Month: June 2021

गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर, विभिन्न स्परों व तटबंध कुछ हिस्सों में भारी दवाब ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार को लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर 30.09 मीटर है. जबकि लाल निशान 30.60 मीटर है. हालाँकि जलस्तर में घटने व बढने का सिलसिला जारी है. विभिन्न स्परों व तटबंध पर वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त भाग को बालू भरी बोरियों से सील किया गया है. परन्तु स्पर संख्या पाँच से लेकर कैंप कार्यालय तक पानी का दवाब काफी बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार शांत गंगा नदी के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि होने पर भारी तबाही मचा सकती है. स्पर संख्या छह से लेकर छह एन तक गंगा नदी तटबंध से सट कर बह रही है. जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों […]

नवगछिया : गंगा कोसी ने धारण किया विकराल रूप, लगभग अलार्मिंग स्टेज में आ चुकी है नदियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में दो जगहों पर अभी भी चल रहा है कार्य इस्माइलपुर – जाह्नवी चौक बांध निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना क्षीण, अभी तक 48 फीसदी ही हो पाया है कार्य नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में गंगा कोसी नदियां विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है. दोनों नदियां अलार्मिंग स्टेज में आ चुकी है. गंगा अलार्मिंग स्टेज से महज 51 सेंटीमीटर नीचे बह रही है तो कोसी की भी कमोबेश यही स्थिति है. ऐसी स्थिति में दो जगहों पर अभी भी जल संसाधन विभाग द्वारा स्थाई कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. बिहपुर के गुवारीडीह में कई जगहों पर जिओ बैग फिसल जाने के बाद विभाग द्वारा मरम्मत कार्य शुरु किया गया है तो जाह्नवी चौक से लेकर […]

नारायणपुर : डीलर की दुकान में उपभोक्ताओं को मिल रहा घटिया चावल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के आशाटोल गांव में डीलर दुकान में उपभोक्ताओं को घटिया चावल दिया जा रहा है जिसे उपभोक्ताओं ने लेने से इनकार किया। उपभोक्ता संतोला देवी, चंपावती देवी, रमेश कुमार, दिवाकर कुमार,अमर कुमार ने घटिया चावल लेने से इनकार किया।जून माह का चावल दिया जा रहा है। डीलर शालिग्राम शर्मा ने बताया कि वितरण के लिए हम लोगों को ऐसा ही चावल मिला है उपभोक्ता लेने से इंकार कर रहा है।इस बारे में एमओ को जानकारी दिया गया है। इस बारे में एमओ अजीत कुमार ने बताया कि घटिया चावल की जानकारी ली जा रही है इस बारे में वरीय अधिकारी को जानकारी दिया जाएगा। उन्होंने भी कहा कि डीलर को गोदाम से ही इस प्रकार का चावल मिलता […]

नारायणपुर : भवेश युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: भवानीपुर गाँव में युवा जदयू नारायणपुर के प्रखंड अध्यक्ष भवेश कुमार मण्डल उर्फ भवेश पटेल को प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर उनके घर भवानीपुर जाकर सम्मानित किया गया। उनके ग्राम में खुशी का माहौल है।मौके पर भवेश ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारधारा से प्रभावित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ हूँ। आगे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।मौके पर भवानीपुर पंसस रमेश कुमार,समाजसेवी अजय रविदास अनुपम , रविकांत ,लक्ष्मण कुमार दास,अमन सिंह कुशवाहा ,रोहित ने घर जाकर बधाई दिये। DESK 04