Month: June 2021

ढोलबज्जा : सांसद से किया सड़क मरम्मत कराने की मांग||GS NEWS

ढोलबज्जाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक से बालू घाट होते हुए, पकरा टोला कदवा तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग वहां के ग्रामीणों ने सांसद अजय मंडल से किया है. बगड़ी टोला कदवा निवासी गौतम मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि- उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, 2010 में ही बना है, जो टूट कर जर्जर हो गई है. बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने से इलाके के लोगों, स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कदवा के ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मती कार्य कराने की मांग किया है. DESK 04

नवगछिया : तेज हवा के साथ आई बारिश में गिरा मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़, बिजली से लेकर यातायात रही बाधित||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया से गोपालपुर करारी तीनटंगा जाने वाली 14 नंबर सड़क पर धरहरा चौक के समीप शनिवार की दोपहर में तेज हवा के साथ आए बारिश में सड़क के किनारे पेड़ गिर जाने से यातायात एवं बिजली पूरी तरह बाधित हो गया। पूरी तरह से सड़क के बीचो-बीच पेड़ एवं बिजली का पोल तार लेकर ही गिर गया । पेड़ गिरने की सूचना पर बिजली विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ काटकर हटाया गया जिसके बाद यातायात चालू किया गया लेकिन बिजली 2 घंटे बाद चालू हुआ पेड़ गिर जाने से यातायात लगभग एक से डेढ़ घंटा तक बाधित रहा। DESK 04

नवगछिया : युवा जदयू का प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी घोषित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जदयू जिला कार्यालय में युवा जदयू नवगछिया की बैठक युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे। युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने नवगछिया संगठन जिला के प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। इस बाबत युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट ने बताया . कि रंजीत कुमार राज को नवगछिया, प्रमोद कुमार सिंह को रंगरा, बबलू शर्मा को गोपालपुर, दिलीप कुमार मंडल को इस्माइलपुर, अंशु कुमार को खरीक, भवेश पटेल को नारायणपुर और सौरभ कश्यप को बिहपुर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। वही नीतीश कुमार निराला को गोपालपुर विधानसभा और अवधेश कुमार मंडल को बिहपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। मौके […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग के दौरान पकड़ाया था युवक, काफी देर चला हाई वॉल्टेज ड्रामा||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के युवक ने कहा पुलिस वाले ने ले ली मेरे बच्चे की जान एंकर व्यू —बीते दिन सरकारी बस स्टैंड तिलकामांझी के पास घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस वाले और एक युवक के बीच होते दिखी। दवा लाने जा रहे एक युवक जैसे ही सरकारी बस स्टैंड के पास पहुंचा वहां मास्क चेकिंग हो रहा था और इसी दौरान उन्हें मास्क नहीं पहने रहने के कारण रोका गया पहले तो उस युवक ने चालान देने में आनाकानी की फिर । जबरदस्ती करने पर उसने चालान दिया और उससे 50 रूपए का चालान काटा गया। जैसे ही उसने चालान भरा उसके बाद बाइक थोड़ा ही दूर आगे बढ़ाने के साथ वह युवक पुलिस वालों को और मास्क चेकिंग करने वाले […]

नवगछिया युवा जदयू का प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी घोषित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया जदयू जिला कार्यालय में युवा जदयू नवगछिया की बैठक युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने नवगछिया संगठन जिला के प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इस बाबत युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट ने बताया कि रंजीत कुमार राज को नवगछिया, प्रमोद कुमार सिंह को रंगरा, बबलू शर्मा को गोपालपुर, दिलीप कुमार मंडल को इस्माइलपुर, अंशु कुमार को खरीक, भवेश पटेल को नारायणपुर और सौरभ कश्यप को बिहपुर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. वही नीतीश कुमार निराला को गोपालपुर विधानसभा और अवधेश कुमार मंडल को बिहपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. मौके […]

नवगछिया : संपूर्ण क्रांति मंच के आंदोलनकारियों ने तेतरी दुर्गा स्थान में मनाया काला दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : संपूर्ण क्रांति मंच के जेपी आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान में काला दिवस मनाया। जिसकी अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने की। जहां मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश महंत ने कहा कि आज के ही दिन 1974 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। इसी वजह से आज के ही दिन देश भर में हमलोग कांग्रेस के खिलाफ काला दिवस मनाते हैं। बैठक में नवगछिया के अध्यक्ष कमल किशोर श्यामल, चंद्र भूषण कुमर, वासुदेव झा, राजेंद्र राय, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर रजक, मकसूद आलम और जनार्दन यादव तथा मनोज वर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : दो पक्षों में हुए मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा घायल, पांच रेफर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बिन्दटोली में गुरुवार की देर रात को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में जॉनी महतो के पुत्र शुभम महतो, धनी महतो के पुत्र कन्नी महतो, सुभो महतो के पत्नी मित्तम देवी, नारायण महतो के पुत्र संजय महतो, मोहित महतो के पुत्र अवधेश महतो, धनी महतो के पुत्र दिलीप महतो, भोला महतो के पुत्र, फोजी महतो, भोला महतो, भोला महतो के पत्नी रुकमणी देवी घायल हो गई है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए रुकमणी देवी, भोला महतो, […]