Month: June 2021

भागलपुर के सनोखर गेरूआ नदी में किशोरी का मिला शव ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अन्तर्गत सनोखर के गेरुआ नदी में एक 8 वर्षीय लड़की की लाश मिलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है बताते चलें कि यह लड़की कल गुरूवार से ही अपने गांव से गायब थी। इस मृतक लड़की की पहचान अंजुम आरा के रूप में की गई है। आय दिन अपहरण होना उसके बाद उसकी लाश मिलना ऐसी वारदात आम बात हो गई है। आतंकियों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है, आतंकियों की मानें तो प्रशासन का भी कोई भय नहीं है। ताजा मामला भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चखमजा के गेरूआ नदी मे एक बच्ची का लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि मृतक […]

नवगछिया के राघोपुर में दो पक्षों में हुए मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा घायल, पांच रेफर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बिन्दटोली में गुरुवार की देर रात को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में जॉनी महतो के पुत्र शुभम महतो, धनी महतो के पुत्र कन्नी महतो, सुभो महतो के पत्नी मित्तम देवी, नारायण महतो के पुत्र संजय महतो, मोहित महतो के पुत्र अवधेश महतो, धनी महतो के पुत्र दिलीप महतो, भोला. महतो के पुत्र, फोजी महतो, भोला महतो, भोला महतो के पत्नी रुकमणी देवी घायल हो गई है। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए रुकमणी देवी, भोला महतो, […]

नवगछिया के कदवा में बुटनी बांध मरम्मती की मांग कर रहे ग्रामीणों ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बिन्दटोली के बुटनी बांध को बाढ़ आने से पहले उसकी मरम्मती करवाने की मांग वहां के ग्रामीणों कर रहे हैं. ग्रामीणों लालबहादुर भारती, श्रवण महतो, रामचंद्र रजक, अच्छेलाल रजक, बालमुकुंद रजक व धनेश्वर मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- बारिश के कारण बुटनी बांध की मिट्टी दोनों तरफ से कट कर बह गई है. अभी कोसी धार में पानी नहीं आई है, इसलिए मरम्मती कार्य कराने में परेशानी नहीं होंगे. समय से पहले बचाव कार्य नहीं होने से वहां बाढ़ के दिनों में हर साल नवगछिया सीओ व कदवा पुलिस को कैंप कर मरम्मती कार्य काफी मुश्किल हालातों में कराना पड़ता है. सभी ने नवगछिया सीओ से बुटनी बांध की […]

नवगछिया : 27 को महिला जदयू का वर्चुअल सम्मेलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

महिला उद्यमी के मुद्दे पर 27 जून को दिन के 11 बजे होने वाले महिला जदयू राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी के लिए जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. जिला प्रवक्ता रवि कुमार के बताया कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं को फेसबुक लाईव में शामिल कराने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया. साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को अविलंब प्रखंड अध्यक्ष व जिला कमेटी की सूची प्रदेश और जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर नवमनोनीत प्रदेश सचिव शांति सिंह कुशवाहा को पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलशन […]

नवगछिया से जमालपुर गयी बारात, एक बोतल शराब के साथ नशे में धुत 9 गिरप्तार

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

जमालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवंतिका मोड़ के समीप स्कॉर्पियो में सवार बाराती पार्टी के 9 सदस्य और एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया से बारात पार्टी के 9 सदस्यों को नशे की हालत में अवंतिका मोड़ के समीप गिरफ्तार किया गया। मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद से सभी के द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो सहित उससे बरामद एक बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया किगिरफ्तार किए गए शराबी बरातियों में भागलपुर जिला के नवगछिया थाना के […]

नारायणपुर के बलाहा एनएच पर रेलिंग से टकराकर बाईक सवार जख्मी,रेफर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा गॉव के डायनामिक्स कोचिंग के पास गुरुवार को रेलिंग से टकराकर रामूचक निवासी महादेव मुनि के पुत्र बाईक सवार चालक मुकेश कुमार मुनि गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया.प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए . भागलपुर रेफर किया.वहीं थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया कि घटना को लेकर थाना पर कोई सूचना नहीं दिया गया है. DESK 04

ढोलबज्जा थाना चौक के सड़कों पर जमा हो रहे नाले की गंदे पानी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

गंदे नाले की बदबू से स्थानीय लोगों व राहगीर परेशान। ढोलबज्जा: थाना चौक पर हो रहे पुरे बाजार के गंदे नाले की पानी से इन दिनों स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संवेदक व जमीन मालिक मजे में हैं. ढोलबज्जा इलाके का एक मुख्य बाजार हैं जहां सोमवार व शुक्रवार को भारी संख्या में हाट लगते हैं तो वहीं अन्य दिनों भी प्रत्येक शाम अच्छी खासी बाजार की खुमार देखने को मिलते हैं. हर रोज व्यावसायियों दो जून की रोटी के लिए अपनी दुकानें लगाकर एक रोजगार का सिर्जन करने का प्रयास करते हैं तो वहीं ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलते हैं. सभी लोगों को उसी गंदे […]

भागलपुर में गोली मारकर युवक की हत्या ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में देर रात अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा के मल्लिक बस्ती के एनएच 80 पर अपराधियों एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दिया मृतक के पहचान पिन्टू मंडल ममलखा गांव का रहने वाला है. इंग्लिश गांव से काम कर साइकिल से घर लौट रहा था इसी दौरान अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सबौर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही . वहीं आपको बता दें कि सबौर थाना क्षेत्र में लगातार हत्या का शील सिला जारी है एक दिन पहले […]

भागलपुर स्टेशन चौक पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर स्टेशन चौक पर बिहार एसटीइटी 2019 के सभी सफल अभ्यर्थी को नौकरी देने के उपलक्ष में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया। यह पुतला दहन कार्यक्रम मोहम्मद शारिख खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्षता में हुई सैकड़ों कार्यकर्ता ने जमकर शिक्षा मंत्री का बहिष्कार किया साथ ही. नीतीश कुमार को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई उन सबों का कहना था एस्टेट में जितने भी परीक्षार्थी पास किए हैं उन्हें नौकरी दी जाए अन्यथा हम आगे भी इस पर घोर आक्रोश जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। DESK 04