Month: July 2021

नवगछिया : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के संदर्भ में बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संबंधी सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आहूत की गयी. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया कुंदन कुमार, तीनटंगा करारी के मुखिया गिरधारी पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान, अकीदतपुर पंचायत के मुखिया राज देवदास, जीविका के मित्र नीता कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा चर्चा की गई की अनुसूचित जाति जनजाति मामले को लेकर कहीं पर कोई मामला है तो आप लोग समिति में उठाएं. उसका निराकरण क्या जाएगा किसी भी तरह भी तरह की परेशानी हो तो अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाए और उसका निराकरण व समाधान के […]

बिहपुर : मड़वा में आरामिल के डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाने को लगाया प्रशासन गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव निवासी परशुराम सिंह ने झंडापुर ओपी में आरामिल से निकलने वाले आवाज, डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाव को लेकर आवेदन दिया हैं . जिसकी प्रतिलिपि डीआईजी ,डीएम व एसपी को भी भेजा हैं .जिसमें बताया हैं की मेरा भाई आधे मकान में आरामिल चलाता हैं . आरामिल के चलने से मेरा मकान दरक चुका हैं .मिल के आवाज ,डस्ट व धुआं से मेरे घर के परिवार बीमार व मानसिक रूप से परेशान रहते हैं, नींद नही आती हैं.मेरी पत्नी अक्सर बीमार रहती हैं.मिल के संचालन से हर किसी का जीना मुहाल हो गया हैं. मुझ गरीब को वो घर से बेघर करने का प्रयास करते आ रहा हैं. मुझे मेरे भवन […]

बिहपुर : झंडापुर में बकाया रुपया मांगने के विवाद में किया जानलेवा हमला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- झंडापुर में बकाया रुपया मांगने के विवाद में वार्ड नंबर 1 शेख टोला निवासी शेख इसराफील पर लकड़ी काटने वाला आड़ी एवं कुल्हाड़ी से सिर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया हैं . इस बाबत शेख इसराफील ने थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं. जिसमें उसने झंडापुर शर्मा टोला के मनोज शर्मा एवं गौतम शर्मा को नामजद आरोपी बनाया हैं . उसने आरोप में बताया हैं की मैने मनोज शर्मा के यहां छ्ह हजार पुत्री की शादी में समान बनाने को दिया था . उसने समान बनाकर समय पर नही दिया.उसी बकाये रूपये को लेकर 24 जुलाई को फोन करके रुपया मांगा. उपरोक्त नामजदों ने मोमिन टोला बुलाया.में जैसे […]

नवगछिया : रवि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और प्रिंस जिला संयोजक बने ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने संगठन विस्तार करते हुए नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार को उनकी कर्तव्यनिष्ठता और सक्रीयता को देखते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं प्रिंस पटेल को नवगछिया जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली है. दोनों युवा चेहरे हैं और काफी सक्रिय हैं. ज्ञात हो कि रवि कुमार दो बार मीडिया सेल जिला संयोजक रहे, 2019 में सर्वश्रेष्ठ जिला संयोजक का सम्मान मिला और फरवरी 2021 से मुख्य जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं प्रिंस पटेल छात्र जदयू नगर अध्यक्ष, कार्यकारी छात्र जिलाध्यक्ष और सह मीडिया सेल जिला संयोजक की। जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मौके पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज […]

रंगरा : भवानीपुर गांव से विवाहिता के साथ बच्चे का अपहरण, पति ने दिया थाने में आवेदन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के बमबम यादव ने अपनी पत्नी अंजली देवी और दो वर्षीय पुत्र किशन का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत शनिवार को रंगरा पुलिस से किया है. इस बाबत बमबम ने नाथनगर के करैला चौक निवासी छोटू शर्मा और शुभम कुमार को नामजद भी किया है. बमबम का कहना है कि 19 जुलाई को वह काम करने नवगछिया के धोबिनीया गांव गया था. जब सात बजे लौट कर आया था उसके घर मे उसकी पत्नी और बच्चे नहीं थे. आस पास के लोगों से पता चला कि वह दो लड़कों के साथ शाम चार बजे गांव से बाहर जा रही थी. बमबम का कहना है कि जब वह नाथनगर में रहता […]

नवगछिया : गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने किए कई आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजन किये गए हैं. शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर नगरह गांव में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया. नगरह विषहरी मंदिर में पंडित सुशील झा, प्रभाष झा, लखन पांडेय द्वारा गुरू पादुका पूजन किया गया. मंदिर परिसर में एक दिवसीय व्यास कथा सह भजन संध्या कार्यक्रम के मौके पर कथावाचक मांगन जी महाराज, मानस मर्मज्ञ, चन्दकांत जी द्वारा कथा प्रवचन किया गया. गुरु माता के द्वारा उपस्थित कलाकार बलवीर सिंह बग्घा, अरूण सिंह, बादल कुमार, पवन दूबे, राजू तिरपाल, दिलीप पोद्दार, चंदन, कुंदन, माधवानंद ठाकुर, अर्पण पांडे, गुलशन, राजू आर्ट, केशर सिंह को आशीर्वाद दिया गया. मौके पर प्रसाद का […]

रंगरा : 38 साल बाद नहीं बनी विद्यालय जाने वाली सड़क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से शिकायत रंगरा – रंगरा के बनिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाली सड़क वर्ष 1984 के बाद फिर न तो कभी मरम्मत किया गया और न ही निर्माण किया गया है. लिहाज सड़क की हालत खस्ताहाल हो गयी है जिससे बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बच्चे सड़क पर गिर कर चोटिल भी हो गए हैं. शनिवार शाम को बनिया गांव पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष से उक्त सड़क की बाबत ग्रामीणों ने शिकायत की. जिस पर जिलाध्यक्ष ने मामले से प्रदेश और केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को अवगत करवा कर सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने का आश्वासन लोगों को दिया है. मौके पर सिंटू […]