July 24, 2021
इस बार सावन रविवार से शुरू होकर इसी दिन होगा समाप्त ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04संगीता चौधरी सनातन संस्कृति का सबसे पवित्र माह सावन 25 जुलाई से आरंभ हो रहा है। इस विशेष माह में शिव की आराधना, उपासना और अभिषेक से मनोकामना पूर्ण होती है। मन में भक्ति, शक्ति, पवित्रता, उल्लास, साधना और अध्यात्म की भावना उमड़ पड़ती है। सनातनी मन अपने आपको फिर आया शिव का श्रावण मास 25 जुलाई से होगा आरंभ, 13 अगस्त को नाग पंचमी व 22 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन शिवभक्ति में समाहित करने लगता है। नवगछिया के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ० रजनीकांत देव के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत रविवार से तो समाप्ति भी रविवार को ही हो रही है, जो बेहद खास है। प्रतिपदा को श्रवण नक्षत्र का संयोग चार चांद लगाने वाला होगा। सावन में नवग्रह पूजन […]