Month: July 2021

नवगछिया : ननिहाल से शादी की नीयत से इस्माइलपुर की लड़की का अपहरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का अपहरण खरीक प्रखंड के एक गांव स्थित उसके ननिहाल से गुरुवार को हो गया है. घटना की बाबत लड़की के पिता ने परवत्ता थाने में शादी की नीयत से पुत्री का अपहरण कर लिए जाने और कहने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के ननिहाल के एक युवक समेत छः ग्रामीणों को नामजद किया गया है. मामले में परवत्ता थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. हर हालत लड़की की सकुशल बरामदगी की जाएगी. DESK 04

नवगछिया : नेपाली दंपत्ति के पुत्र के बरामदगी की जगी आस, एसपी के निर्देश पर परवत्ता थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नेपाल के हवलदार जितेंद्र यादव और उसकी पत्नी कुसुम दास के अपहृत पुत्र के बरामदगी की आस जगी है. गुरुवार को परवत्ता थाने में एसपी नवगछिया सुशांत कयमार सरोज के निर्देश पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नवगछिया एसपी ने कहा कि गुरुवार को पुलिस ने आरोपी श्रवण मल्लिक के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की है. एसपी का दावा है कि हर हालत दंपत्ति के बच्चे को बरामद किया जाएगा और आरोपी श्रवण मल्लिक को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसपी ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का था. पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है. दूसरी तरफ आठ दिनों से मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की बाबत एसपी नवगछिया सुशांत […]

नवगछिया : बेल पर छूटा था दिलखुशबा, बेल कैंसिलेशन के लिये पुलिस करेगी प्रयास || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा दिलखुश एक शातिर अपराधी है. नवगछिया थाना क्षेत्र में ही हुए एक हत्या मामले में वह पिछले दिनों जेल में था लेकिन जमानत मिलते ही वह फिर से अपराध की दुनियां में सक्रिय हो गया और हथियारों के साथ रंगे हाथ दबोचा गया. एसपी ने कहा कि दिलखुश के बेल कैंसिलेशन की दिशा में पुलिस पहल करेगी. एसपी ने कहा कि बांकी अन्य दो अपराधी भी शातिर हैं. दोनों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की नजर वैसे अपराधियों पर है जो जमानत पर बाहर हैं . और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. ऐसे लोग या तो समाज की मुख्यधारा में रहें नहीं […]

नारायणपुर : जीजा संग भागी साली के पिता को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव निवासी रामचंद्र सिंह की पत्नी तीन बच्चे की मां नीतू भारती 14जूलाई की रात अपने जीजा पिंटु मंडल के साथ फरार हुआ।रामचंद्र के ससुर गोपाल मंडल भवानीपुर थाना में बुधवार को आकर दामाद रामचंद्र के विरूद्ध बेटी नीतू सहित तीनों के जाने से मारने का मामला दर्ज कराने पहुंचा। भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बुधवार को ही रामचंद्र सिंह के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया था । उसी मामले में तत्परता दिखाते हुए . वरीय पदाधिकारी से निर्देश लेकर गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। जिसमें मामले को लेकर अहम बिन्दु पर तहकीकात किया जा रहा है।शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा जाएगा। DESK 04

नवगछिया : रंगरा के अर्जुन कॉलेज को फार्मेसी कोर्स के लिए सरकार ने किया मान्यता प्रदान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन को डी. फार्मा. के लिए मान्यता प्राप्त हो गया है। इस बात की जानकारी अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्षा नीलम देवी ने पीसीआई के पत्र के माध्यम से दिया। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार की विधिक संस्था फार्मेसी कॉलेज ऑफ इंडिया ने भारत के सभी फार्मेसी कॉलेज की समीक्षा के बाद अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी नवगछिया को भी 2021-23 सत्र के लिए मान्यता प्रदान किया है। जो महाविद्यालय और राज्य के छात्र छात्राओं के लिए हर्ष की बात है। आगे उन्होंने बताया कि इस निर्णय के बाद बिहार एवं समीपवर्ती राज्यों के छात्र-छात्राएं 2021-23 सत्र के लिए डी फार्मा और बी फार्मा कोर्स में .अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में […]

भागलपुर : विकास कार्यों की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा की, उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्य एवं राजस्व संग्रह के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की भी जानकारी अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ली और जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों में परियोजना से संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोताही बरतने, जिले में एनएच की बदतर स्थिति, भागलपुर शहरी क्षेत्र में पार्किंग नहीं होने से लोगों को होने वाली परेशानियां और कटाव के कारण कई गांव के अस्तित्व पर मंडराते खतरे को लेकर उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया तार किशोर […]

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही धसान होने से किसान परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ स्पर संख्या तीन व चार के बीच रुक रुक कर धसान होने से किसानों की फसल लगी उपजाऊ जमीन नदी में समाते जा रही है और नदी तटबंध की ओर बढते जा रही है। जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज होती जा रही हैं। फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर -बिंद टोली में वार्निंग लेबल से 35 सेंटीमीटर दूर है। परन्तु पानी का दवाब विभिन्न स्परों पर बढता जा रहा है। विभागीय अभियंताओं द्वारा सब कुछ सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार की शाम को 30.25 मीटर थी जबकि वार्निंग लेबल 30.60 मीटर व […]