Month: July 2021

नारायणपुर में 30 लोगों का वैक्सीनेशन 236 का जॉच ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी परिसर नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार बिधार्थी की देखरेख में प्रशिक्षित एएनएम द्वारा 18 प्लस आयू के दुसरा डोज कोवेक्सीन का वैक्सीन 30 लोगों का लगाया गया.साथ ही लोगों से मॉस्क पहनने की हिदायत दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विभिन्न गॉव के 236 लोगों का रैपिड ऐंटिजन कीट से कोरोना जॉच किया गया.जॉच के दौरान सभी निगेटिव पाए गए संदिग्ध 118 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया . DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा के कबीर मठ आश्रम टोला में, बैठक कर कमिटी का किया गया गठन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

24 जुलाई को किया जायेगा सत्संग का आयोजन. ढोलबज्जा: मंगलवार को कबीर मठ आश्रम टोला में, इलाके के दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता अखंड स्वरुप साहब कर रहे थे. जहां उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विचार-विमर्श करते हुए, कबीर मठ आश्रम टोला के संरक्षण, विकास व 24 जुलाई को होने वाले सत्संग आयोजन के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसमें अध्यक्ष पद अखंड स्वरुप साहब, उपाध्यक्ष जयनारायण सिंह, सचिव अरुण यादव व कोषाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद मंडल को बनाया गया है. वहीं कमिटी के अन्य सदस्यों के रूप में शुकदेव प्रसाद सिंह, श्रवण राय, सिराज साह, प्रमोद मंडल, उमेश यादव, शशिधर यादव, सुबोध मंडल, अच्छेलाल यादव, अनिल मंडल, चन्देश्वरी यादव, मनीष कुमार मौर्या, प्रवीण […]

ढोलबज्जा के मुखिया ने थमा जदयू का कमान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल को बनाए गए जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के नवगछिया जिलाध्यक्ष. ढोलबज्जा: बिहार प्रदेश जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के नवगछिया जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे पहले राजकुमार राजद के कार्यकर्ता थे. मुखिया राजकुमार मंडल ने कहा कि- पार्टी के आलाधिकारी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसके प्रति कटिबद्ध हूं. पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक सच्ची लगन व निष्ठा के साथ कार्य करूंगा. उनके मनोनयन पर अभिषेक भगत, मनोज कुमार मतीष, गंगाधर मंडल, विजय यादव, पंकज राम, विजय शर्मा, पवन शर्मा, बबलू सह, मिथिलेश कुमार, सुबोध मंडल व सुमित मिस्त्री के साथ अन्य ने […]

रंगरा : दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर ससुराल से भगाने को ले रंगरा ओपी में मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत सधुआ गाँव निवासी सुबोध कुमार सिंह पर उनकी पत्नी सुष्मिता सहनी द्वारा  दहेज़ प्रताड़ना और नैहयर से आये परिजनों पर मारपिट कर घर से भगा देने के विरुद्ध रंगरा थाने में  मामला दर्ज कराया गया है. रंगरा ओपी में दिए गए आवेदन में पीड़िता सुष्मिता सहनी ने बताया  है कि कि मेरी शादी वर्ष 2018 में सधुआ निवासी ठाकुर सिंह के पुत्र सुबोध सिंह से हुई थी. जिससे मुझे एक पुत्र भी है. शादी के 1 वर्ष बाद ही मुझे मेरे ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति सुबोध सिंह, सास सुशीला देवी, ननंद मंगली देवी मेरे साथ मारपीट करते हैं और ₹500000 दहेज के रूप में मांग करते हैं। नहीं […]

रंगरा : मुख्यमंत्री परिवहन योजना मद की एक लाख रुपये गबन करने के मामले को ले टेंपो शोरूम के मालिक ने दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – टेंपो विक्रेता एवं तिलकामांझी स्थित काव्या ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक इंदु शेखर झा ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना मद की ₹100000 गबन करने के मामले को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी शिवचरण दास पर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इंदु शेखर झा ने बताया है कि रंगरा प्रखंड में  मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत आरोपी का चयन किया गया था. इसके बाद  शिवचरण दास मेरे शो रूम में टेंपों खरीदने आए और वादा किया गया कि अनुदान की राशि ₹100000 खाते में आने के साथ ही मैं शोरूम में उक्त राशि को जमा कर दूंगा. इस वादे के बाद कंपनी द्वारा  28 जनवरी 20 को अतुल कंपनी का टेंपो दे […]

नवगछिया : 5 हजार 7 सौ 75 विद्यार्थी ले चुके हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाभ : रवि कुमार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को गरीब मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान बताया है. जिला प्रवक्ता ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने देशभर में मिसाल पेश किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 अक्टूबर 2016 को इस योजना की शुरुआत वैसे परिवारों को ध्यान में रखते हुए किया जिसके बच्चे प्रतिभाशाली तो थे. किन्तु अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में वे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे. गरीब परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके बच्चे डिप्लोमा, इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट, मेडिकल,मीडिया इत्यादि क्षेत्रों पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार करेंगे. बिहार देश का पहला राज्य है जहां विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से […]

नवगछिया : भारी मात्रा में परवत्ता थाना में हुआ शराब का विनष्टीकरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना में मंगलवार को थाना क्षेत्र में पकड़ाए गए विदेशी शराब और देशी शराब के साथ स्प्रिट का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना क्षेत्र में परवत्ता थाना पुलिस के दो कांड 5400 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है, खरीक थाना के दो कांड, 10719 लीटर का स्प्रिट का विनष्टीकरण, रंगरा थाना के. दो कांड जिसमें 31 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना में परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, उत्पाद पदाधिकारी धनश्री वाला, उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार के मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया है. DESK 04

नवगछिया : नेपाल के हवलदार का बच्चा नहीं हुआ बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–  इधर आरोपी दे रहा है जान से मार देने की धमकी अभी भी दो थानों के बीच फंसा है मामला नवगछिया – नेपाली हवलदार जितेंद्र यादव का अपहृत बच्चा मंगलवार को भी बरामद नहीं हो सका. जितेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को भी नवगछिया के परवत्ता थाना और बरारी थाने का चक्कर लगाते रहे. जितेंद्र यादव ने कहा कि मंगलवार को आरोपी श्रवण मल्लिक ने उसे फोन किया और जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस हो या मीडिया हो उससे कुछ नहीं होने वाला है. तुम अपनी पत्नी को यहां छोड़ कर चले जाओ नहीं तो परिणाम बुरा होगा. जितेंद्र यादव ने कहा कि सोमवार तक वे लोग बहत्तरा स्थित श्रवण मल्लिक के घर […]