Month: July 2021

रंगरा : महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, पीएम व सीएम का फूंका पुतला ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा:- देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है. डीजल पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर तथा सभी खाद्य पदार्थो में लगातार बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज बिहार प्रतिपक्ष राजद के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर जिले के रंगरा प्रखंड कार्यालय पर राजद के आपदा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राजद नेताओ ने प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया। वही युवा के पूर्व जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुका है.जनता त्रस्त है सरकार मस्त है आम जनता परेशान है, लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपने नेता तेजस्वी यादव के . आह्वान […]

नवगछिया जीआरपी की सूझबूझ से बाथरूम में फंसे यात्री का बची जान ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली ट्रेन के बोगी संख्या भी वन के बाथरूम में एक यात्री फंस जाने के कारण अफरा तफरी मच गया। घटना की जानकारी नवगछिया रेल थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह को मिला जिस पर उन्होंने तत्काल स्टेशन के. अधिकारियों को इसकी सूचना दी ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही उन्होंने बोगी संख्या एक के बाथरूम के पास पहुंचकर यात्रियों से जानकारी लिया जिसमें यात्री ने बताया कि बाथरूम का गेट बंद हो गया है जो खुल नहीं रहा है जिस पर स्टेशन के इंजीनियर के द्वारा तत्काल बाथरूम का गेट खोलने का प्रयास किया गया लेकिन बाथरूम का गेट नहीं खुल जिसके कारण यात्री को बाथरूम से निकालने के. […]

नवगछिया : जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष‌ घोषित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया संगठन जिला जदयू के कार्यालय में दलित प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई. बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रखंड अध्यक्ष घोषित कर दिया है. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने इस बाबत बताया कि मुकेश पासवान को गोपालपुर, नीरज कुमार को खरीक, बिक्रम पासवान को इस्माइलपुर, टिंकू पासवान को बिहपुर, बिनोद पासवान को नवगछिया, गजेन्द्र पासवान को रंगरा और नंदकिशोर पासवान को नारायणपुर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. DESK 04

नवगछिया : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन करने के अनुपालन में रविवार को सामुदायिक भवन, अंभो, गोट खरीक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना विषय पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें श्री सतीश कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता द्वारा उक्त योजना के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. श्री अनमोल कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया. उक्त कार्यक्रम में 25 से अधिक लोगों ने भाग लिया. एवम् उक्त योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उक्त कार्यक्रम श्री अमिताभ चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय, नवगछिया के […]

नवगछिया : जन्मदिन पर याद किये गए शिव कुमार पंसारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

कहा श्री पंसारी का नहीं रहना समाज के लिये अपूरणीय क्षति नवगछिया – रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के निधनोपरांत दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में प्रातः 8 बजे लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई. वक्ताओं ने स्व पंसारी के जीवन यात्रा पर डाला प्रकाश  दिवंगत शिव कुमार पंसारी मेसर्स मनोकामना स्टोर के मालिक स्व गोपाल पंसारी के ज्येष्ठ पुत्र थे. इनका जन्म नवगछिया में ही 26 – 05 –1968 को हुआ था. वो 53 वर्ष के थे. उनकी शिक्षा नवगछिया बाल-भारती से शुरू हुई. उसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा कहलगांव एवं […]

बिहपुर : मैरचा में स्थिति भयावह, स्थानीय लोगों के लिये यह सुनामी से कम नही ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

खरीक – बिहपुर विधानसभा के विधायक इ शैलेन्द्र ने कहा कि मैरचा को कोसी कटाव से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि मैरचा गांव में स्थिति भयावह है. स्थानीय लोगों के लिये यह किसी सुनामी से कम नहीं है. शैलेन्द्र ने कहा कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ तो वे कटाव स्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही महिला, बच्चे, बूढ़े एवं सभी ग्रामीण मुझ पर गुस्से का इजहार करने लगे. शैलेन्द्र ने कहा कि उनलोगों का गुस्सा लाजमी था. आखिर उनका अधिकार तो मेरे ऊपर ही बनता है. शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने कटाव के की स्थिति को मुख्यमंत्री को फोन पर बताया फिर जल संसाधन मंत्री और प्रधान सचिव से बात किया. […]

नवगछिया : स्कॉर्पियो और हाईवा की टक्कर में चार घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 के नवगछिया जीरोमाइल चौक पर रविवार की शाम स्कॉर्पियो और हाईवा गाड़ी में जोरदार टक्कर में  हो गया. चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहरी गांव निवासी के इमतियाज आलम (19), मो समीर 25, मो कमर (38), मो रियाजूद्धीन (35), मो जुल्फकार घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायल मो इमतियाज ने बताया कि वे लोग परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव बारात आए हुए थे. वापस घर पूर्णियां जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के चपहरी गांव जा रहा था. इसी क्रम […]

नवगछिया : चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने रविवार को खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाले चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. मौके पर विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सड़क चार हजार नौ सौ मीटर लंबी होगी. यह सड़क ध्रुवगंज गांव के कन्हैया कुमर के घर से जगतपुर गांव तक बनेगी. शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने भव्यता पूर्वक स्वागत किया. विधायक ने कहा कि काफी कम समय मे उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया है. सड़कों की गुणवत्ता अच्छी हो इसके लिये उन्होंने संवेदकों को सख्त हिदायत भी दी है. शैलेन्द्र ने […]