Month: July 2021

नवगछिया : सीएम के आने को लेकर के तटबंध पर आचार चौबंद व्यवस्था खुद नवगछिया एसपी भी ले रहे थे जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गंगा नदी में बाढ़ एवं कटाव को लेकर के हवाई सर्वेक्षण क्या-क्या इसको लेकर के नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अभियंता गठबंधन पर लाल झंडी लेकर के मौजूद थे तो वही नवगछिया एसपी खुद तो तुरंत का जायजा ले रहे थे . नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि भानपुर तैयारी को लेकर के तत्वों का अवलोकन किया साथ ही यहां पर गोपालपुर थाने में कई ऑनलाइन गाड़ी चल रहे हैं जिसका अवलोकन किया साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोगों ने तटबंध के निरीक्षण के बाद सरकार के गाइडलाइन के तहत बालू या अन्य अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखने का. निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है […]

नारायणपुर : बलाहा की किशोरी का शादी की नीयत से अपहरण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बलहा निवासी उषा देवी ने अपने सोलह वर्षीय पुत्री के अपहरण का मामला भवानीपुर ओपी में दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में उस आदि भी कहती है कि सात जुलाई को घर से बाजार वह निकली थी उसके बाद वापस घर नहीं आई खोजबीन का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिली। दिए गए आवेदन में उसने मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत जगदीशपुर निवासी कुंदन साह लहेरी, अरविंद लहरी और मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी गणेश साह,टुनटुन साह की मां, बूटनी साह, मोती साह नंदकिशोर साह को नामजद किया है। DESK 04

नारायणपुर : वीरबन्ना में दो लाख की रंगदारी मांगा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत वीरबन्ना निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बीरबन्ना के मृत्युंजय यादव शिवनंदन यादव, बिजो यादव, भोला यादव, राहुल यादव पर मारपीट गाली-गलौज दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि दस जुलाई को नगरपारा मौजा में स्थित जमीन पर सभी ने आकर पिलर गाड़ दिया जब पिलर को हटाने के लिए कहा गया तो दो लाख का रंगदारी मांगा। इस मामले का अनुसंधान एसआई रज्जाक अली कर रहे हैं। DESK 04

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला में बदमाशों ने मांगी रंगदारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर:प्रखंड के बैकठपुर दुधेला पंचायत अंतर्गत कोदराभीत्ता गांव में बदमाशों द्वारा मारपीट,रंगड़7 माँगने का मामला।प्रकाश में आया है। यहाँ एक करोड़ दस लाख की लागत से पंचायत सरकर भवन सरकार भवन का निर्माण हो रहा है। निर्माण के लिए पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल द्वारा मजदूर को रखा गया है। मुखिया ने बताया कि गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे कोदराभीत्ता का बदमाश कारे लाल मंडल अपने सहयोगी के साथ हथियार से लैस होकर कार्य हो रहे स्थल पर आया। मजदूर इस्माइल ने बताया कि मारपीट करने लगा और कहां काम बंद करो मुखिया से कह देना कि यदि काम करना है तो पांच लाख का रंगदारी देगा। घटना के बारे में अरविंद मुखिया से दूरभाष पर बातचीत किया […]

गोपालपुर : डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता ने तकनीकी सदस्यों के साथ सैदपुर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का किया जाँच ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता सह गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी मो जिया ने बुधवार को टेक्निकल टीम के साथ सैदपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जाँच पंचायत भवन में किया। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन, चापाकल व सडक सहित विभिन्न योजनाओं की जाँच की इस मौके पर बडी संख्या में. ग्रामीणों ने अपनी -अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि जांच को लेकर के पंचायत सचिव से विभिन्न योजनाओं के अभिलेखों का संधारण किया साथ ही पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया के माध्यम से किए गए खर्चे को लेकर के केसबुक का जांच किया पूर्व की योजनाओं का कई तरह के कागजात नहीं होने पर बिल पंजी का संधारण नहीं हो पाया बिल पणजी […]

नवगछिया एसडीओ ने किया नए भवन का शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के पीछे छह करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाला संयुक्त अनुमंडल कार्यलय का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया। बताया गया कि बाढ़ को देखते हुए संयुक्त अनुमंडल कार्यालय का भवन तीन तल का बनाया जायेगा। प्रथम व द्वितीय तल पर अनुमंडल कार्यालय होगा। तीसरे तल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय होगा। भवन का निर्माण एक एकड़ में 220 फीट लंबा तथा 200 फीट चौड़ाई में बनाया जायेगा। भवन निर्माण कार्य मेसर्स कृष्ण कंसट्रक्सन के द्वारा किया जायेगा। संवेदक प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव हैं। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा किया जाना हैं। वहीं मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह, सहायक अभियंता अजित […]

भागलपुर : डीएम ने सबौर प्रखंड में कटाव निरोधी कार्यों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

बुधवार को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अपने सभी सहयोगी पदाधिकारियों के साथ सबौर प्रखंड में गंगा से हो कटाव विरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम सबौर प्रखंड के बाबूपुर पहुंचे, जहां गंगा के कटाव से सड़क पर खतरा बढ़ गया है। सड़क को बचाने के लिए सभी स्थानों पर आवश्यक कटाव निरोधी कार्य कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। सभी जगह आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम लैलक ममलखा भी गए और उस क्षेत्र में भी हो रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जियो बैग जमा रखने का निर्देश दिया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा […]

नवगछिया के तेतरी में मां अंबे फर्नीचर के नये शोरूम का भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार फर्नीचर के विभिन्न डिजाइन व मनपसंद ऑर्डर पर तैयार कर देने वाले मां अंबे फर्नीचर तेतरी दुर्गा स्थान का नये शोरूम का भव्य उद्घाटन ग्रामीण व बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा किया गया । उद्घाटन में तेतरी दुर्गा मंदिर के मेला अध्यक्ष रमाकांत राय, टुनटुन राय उर्फ चंद्र भूषण कुमर, शंभू चौधरी, आनंद भारद्वाज, अंकित शांडिल्य, राजेश कुमार थे । वहीं शोरूम का उद्घाटन नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन यादव मयंकेश्वर सिंह के द्वारा किया गया । उद्घाटन के बाद दुकान के संचालक गौतम चौधरी ने कहा कि मां अंबे फर्नीचर को लगातार स्थानीय लोगों का प्यार मिल रहा है और लोगों के पसंद और उनके मांग को देखते हुए नए शोरूम का उद्घाटन […]