Month: July 2021

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी गांव में आवासीय क्षेत्रों तक पहुंची कोसी, बचाव कार्य जारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी कटाव अब अब आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो गया है. एक तरफ कोसी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी तरफ कटाव की रफ्तार भी तीव्र हो गयी है. दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग के स्तर से कटाव को रोकने के लिये बचाव कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण मो इसतेखार आलम, अब्दुल गफ्फार, नयाज अख्तर, संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि वसीम अकरम, कासीफ,सोनू दिलशाद आदि ने बताया कि चार दिन पहले से ही बचाव कार्य किया जा रहा है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अगर जल्द से जल्द कटाव को नहीं रोका गया तो एक बड़ी आबादी बेघर हो जाएगी. इधर जल संसाधन विभाग […]

सीएस के औचक निरीक्षण के क्रम में गायब मिले डीएस समेत कई चिकित्सक ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

डीएस समेत अन्य कर्मियों से पूछा गया स्पष्टीकरण जबकि पीएचसी में मौजूद मिले सभी कर्मी नवगछिया – भागलपुर के सीवील सर्जन उमेश शर्मा ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ज्ञात हुआ कि अस्पताल के डीएस समेत 12 चिकित्सक और कर्मी बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ ऐसे भी चिकिसक व कर्मी हैं जो दो दिनों से गायब हैं. सीएस के आने की सूचना किसी भी कर्मी को या पदाधिकारी को नहीं थी. इसी कारण अनुमंडल अस्पताल के किसी भी चिकित्सक और कर्मी को संभालने का मौका नहीं मिला और पूरी व्यवस्था की कलई खुल गयी. गायब पाए गए चिकित्सकों में खुद अस्पताल उपाधीक्षक […]

रंगरा : शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी का आरोप बेबुनियाद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – मंदरौनी के मुखिया द्वारा शिक्षक नियोजन में हुए गड़बड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद रंगरा चौक के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने कहा कि पूरी नियोजन प्रक्रिया में पदाधिकारी मौजूद थे. वीडियोग्राफी की जा रही थी. अगर गड़बड़ी हुई है तो पदाधिकारी जांच कर लें. सब कुछ साफ हो जाएगा. आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. दूसरी तरफ कुल सात पंचायतों में शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग होनी थी, इसमें एक मात्र पंचायत मंदरौनी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी. पदाधिकारी जांच करें, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. DESK 04

नवगछिया : नहीं मिली पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त, जिलाध्यक्ष ने की डिप्टी सीएम से शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद में कई लोगों को तीन वर्षों से कई लोगों को आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिली है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि इस बाबत उन्होंने खुद परिषद क्षेत्र में सर्वे किया है. सर्वे के बाद जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दवा किया है कि नगर परिषद में 200 से अधिक लोगों को तीन वर्षों पहले पहली किस्त दिए जाने के बाद आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त नहीं दी गयी है जिसके कारण ऐसे लोग अपने अर्द्धनिर्मित मकान में रहने को विवश हैं जबकि दूसरी तरफ प्रतीक्षा सूची में नीचे चल रहे . कई लोगों को योजना के सभी किस्त का भुगतान किया जा चुका है. […]

गोपालपुर : लोगों की मांग पर डुमरिया तीनटेंगा सड़क को चलने लायक बनाने की प्रक्रिया शुरू ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने की पहल नवगछिया – रंगरा में डुमरिया तीनटेंगा पथ अति जर्जर होने के कारण आम लोगों को होने वाली समस्या के मद्देनजर मंगलवार को सड़क को चलने लायक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल सड़क के गड्ढों पर ईंट और रबिश डाल कर चलने लायक बनाया जाएगा. मालूम हो कि भाजपा के कार्यकर्ता राजकुमार रजक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से मुलाकात की है. विधायक ने सबों को आश्वासन देते हुए कहा था कि सड़क टेंडर की प्रक्रिया में है. जल्द ही धरातल पर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा. जबकि तत्काल सड़क को चलने लायक बना दिया […]