Month: July 2021

नारायणपुर मे शिलान्यास करने से पहले उचक्कों ने शिलापट्ट तोड़ा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के जेपी कॉलेज को जोड़ने वाली स्टेशन रोड पर विधायक निधि से 44 लाख 37 हजार तीन सौ 38 रूपये की लागत से बनी रिपेयरिंग सड़क का शिलान्यास के. लिए संवेदक द्वारा विधायक भाजपा विधायक ई शैलेंद्र के अंकित नाम के शिलापट्ट को शिलान्यास के पुर्व असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला प्रकाश मे आया है. जिसको लेकर विधायक ई शैलेन्द्र ने अपने फेसबुक के माध्यम से ओछी हरकत बताया है वहीं घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने निंदा की है. मामले की सुचना पर भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही है. DESK 04

नवगछिया : जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की संपत्ति की जाँच हेतु पूर्व सांसद अनिल यादव मंत्री आवास पर देंगे धरना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी निवासी पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव ने नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत अभियंताओं की संपत्ति की सीबीआई जाँच कराने की माँग को लेकर जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार के आवास के निकट बेमियादी धरना पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि नवगछिया में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व ठेकेदारों की मिलीभगत से जमकर सरकारी राशि की बंदरबाँट लंबे समय से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि चहेते ठेकेदारों से ही सभी जगह फ्लड फायटिंग का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा पिछले साल से करावाया जा रहा है। पुराने व स्थानीय ठेकेदारों को कार्य करने हेतु बोरी नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया कि जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक […]

नवगछिया : फ्लड फायटिंग फोर्स के अध्यक्ष ने किया अधीक्षण अभियंता के साथ विभिन्न स्परों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया सोमवार को जल संसाधन विभाग के फ्लड फायटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद ने विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद सहायक अभियंता को कई आवश्यक निर्देश दिये।बताते चलें कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने के कारण स्पर संख्या तीन व चार के बीच काफी दवाब बढ गया है। जहां पर लगातार दोनों सपर के बीच मिट्टी धंसाना के साथ कटाव हो रहा है। जिसको सुरक्षा हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा बाँस का बंडल बना कर दिया जा रहा है कि कटाव का दायरा नहीं बढे।हालाँकि स्पर संख्या छह एन तक काफी दवाब बना हुआ है। स्परों पर भारी संख्या में […]

सुरक्षा की कडी व्यवस्था के बीच गोपालपुर में पंचायत शिक्षकों का काउंसिलिंग संपन्न ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

सुरक्षा की कडी व्यवस्था के बीच सोमवार को इंटरस्तरीय कन्या विद्यालय सैदपुर में पंचायत शिक्षकों का काउंसिलिंग संपन्न हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि मकंदपुर पंचायत में एक, सैदपुर पंचायत में तीन ,गोपालपुर डिमाहा पंचायत में एक, डुमरिया चपरघट पंचायत में दो, तिनटंगा करारी पंचायत में एक पद हेतु शिक्षकों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट भी किया जा रहा था।मौके पर दंडाधिकारी रतन कुमार चटर्जी, दारोगा विरेन्द्र कुमार, मुखिया गिरिधारी पासवान, रंजीता देवी, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पंचायत सचिव राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र मंडल व मोती राम सहित बीआरपी भवेश कुमार सहित बीआरसी से जुडे शिक्षकों की मौजूदगी देखी गई। DESK 04

भागलपुर को गोद लेने की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया भाजपा नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि सैयद शाहनवाज हुसैन हमेशा कहते हैं कि भागलपुर से मेरा रिश्ता दिल का है जब तक धड़कन चलेगी तब तक मैं . भागलपुर हमारी सांसों में हैं इसे चरितार्थ करते हुए विधान परिषद सदस्य के रूप मे भागलपुर जिले को गोद लेने की घोषणा किए जाना काफी सराहनीय कदम हैं . और नवगछिया वासियों को एक बार फिर उम्मीद जगी है कि विकास की रफ्तार तेज़ होगीभाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा जिला मंत्री मुकेश राणा नरेश प्र साह बबलु चौधरी कौशल जयसवाल पंकज शर्मा विजय यादव ने खुशी का इजहार किया । DESK 04

नवगछिया में कांग्रेस ने बढ़ते महंगाई व पेट्रोल-डीजल के वृद्धि को लेकर निकाला जुलूस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया में महंगाई, भ्रष्टाचार, डीजल-पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि और घरेलू गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को मकंदपुर चौक से कांग्रेस महिला कांग्रेस और सेवादल के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया. जिस जुलूस का नेतृत्व बिहपुर प्रखंड उपाध्यक्ष गौरव कुँवर ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालपुर के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने किया. कार्यकम में बिहार प्रदेश सेवादल की महासचिव अनामिका शर्मा ने देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों पर गहरी चिंता जताई और बढ़ती डीज़ल की कीमत को किसान विरोधी बताया. DESK 04

नवगछिया : नीतीश सरकार नहीं चाहती है नवगछिया जिला बने : अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन झूठ की मशीन है नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि नवगछिया राजस्व जिला बने. जबकि नवगछिया क्षेत्रफल, जनसंख्या और राजस्व के हिसाब से जिला बनने का सभी अहर्ता पूरा करता है. श्री यादव ने कहा कि बिहार में 16 वर्षों से एनडीए की सरकार है. 16 वर्षों से भाजपा के प्रवक्ता सह उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन नवगछिया को जिला बनाने और इस इलाके में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने का सपना लोगों को दिखा रहे हैं लेकिन अभी तक न तो नवगछिया जिला बना है और न तो किसी भी प्रकार का उद्योग लगा है. श्री यादव ने […]