Month: July 2021

नारायणपुर : शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में नारायणपुर में नौ का चयन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभारतराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में प्रतिनियुक्त शिक्षक,बीआरपी, बीडीओ,पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव ने काउंसलिंग के दौरान पॉच पंचायत में14 रिक्त पदों में. नौ शिक्षक का चयन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस दौरान आवेदक नहीं होने पर पॉच उर्दु शिक्षक का सीट रिक्त रहा उक्त जानकारी देते हुए वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया की बैकंठपुर दुधैला एवं सिंहपुर पश्चिम पंचायत में काउंसलिंग स्थगित हो जाने पर पॉच पंचायत में. काउंसलिंग के दौरान मेघा सुची के अनुसार जयपुर चुहर पुरब पंचायत से उमा कुमारी,मिथून कुमार दास,मु मंजर आलम,नगरपारा उत्तर पंचायत से निधि कुमारी,भवानीपुर पंचायत से स्वाती सुमन,नगरपारा दक्षिण पंचायत से रंजीत कुमार यादव […]

बिहपुर : पंचायती राज मंत्री का बिहपुर में भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहार पंचायती राज मंत्री शनिवार की देर शाम बिहपुर महंत स्थान चौक पहूँचे जहाँ उनका एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । पंचायती राज मंत्री के द्वार कुछ समय के लिए बिहपुर में रुके एवं तमाम लोगों पंचायत की समस्या से भी रुबरु हुए । पंचायती राज मंत्री के द्वारा कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर मंत्रणा भी हुई । जिलापाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास ने बताया की यह औपचारिक भेंटवार्ता के तहत पंचायती राज मंत्री बिहपुर में रुके थे । मौके पर भाजपा नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास , जिला. महामंत्री अरविंद चौधरी , जिला महामंत्री निलांबर झा , अजय सिंह कुशवाहा , जदयू बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल सहित बड़ी संख्या […]

नवगछिया के भीमदास टोला में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम दास टोला गांव से रंगरा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम थाना क्षेत्र के भीम दास टोला निवासी पप्पू साह पिता स्वर्गीय सीता राम साह शराब पी कर भीम दास टोला के सरस्वती हाट में. दुकानदारों को एवं राह चलते लोगों को गाली गलौज करते हुए हंगामा कर रहा था। वहां के लोगों ने बताया कि पप्पू रोज ही शराब पी कर दुकानदारों एवं राहगीरों के साथ गाली गलौज करते रहता था। जिससे अजीज आकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वहीं थानाध्यक्ष महताब खां ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि भीमदास टोला में […]

नवगछिया : जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं सैदपुर सुकटिया बाजार वासी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर रंगरा प्रखंड को जोड़ने वाले सुकटिया बाजार सड़क पर पिछले 2 महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लगातार जलजमाव हो जाने से बाजार में सब्जी हाट लगना भी मुश्किल होने लगा है। जाम होने में भी लोगों को परेशानी होती है. खास करके पैदल चलने वाले लोगों को यहां पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस जलजमाव की समस्या को लेकर के स्थानीय लोगों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर से लेकर के पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं तक को इस समस्या के निदान के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन यह समस्या बरसात आते ही जस का तस रह जाता है. स्थानीय लोग […]

बिहपुर में भवन के अभाव में बरामदे पढने को विवश हैं इन्टर की छात्राएँ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर :- एक ओर जहाँ बिहार सरकार बालिकाओं के शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सायकल ,छात्रवृती सहित कई योजनाओं को लाकर बालिकाओं के शिक्षा के प्रति शतत प्रयाशरत है वहीं दूसरी ओर बिहपुर प्रखंड का एकमात्र बिहपुर दक्षिण पंचायत स्थित कन्या अन्तरस्नातक विद्यालय के इंटर की छात्राएँ भवनाभाव में बरामदे पर अपनी पढाई करने को विवश है । सन 2010 में ही इस कन्या उच्च विद्यालय को प्रोन्नत कर इंटर स्कूल में बदला गया । इसके बाद भी काफी जद्दोजहद के बाद इस विद्यालय में 2017 में इस विद्यालय को कोड मिला । 2018 में महज 7 छात्राओं का नामांकण हुआ जिसमें विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया । 2020 में 40 कला और 20 विज्ञाण की छात्राओं का नामांकण […]

रंगरा : अभिया गाछी गांव से ग्यारह लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से अवैध शराब के साथ रविवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी गजेंद्र मंडल और चंदन मंडल को ग्यारह लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने बताया कि गुप्त सुचना थी कि दो शराब विक्रेता रंगरा के नवटोलिया गांव के रास्ते से देशी शराब लेकर अभिया जा रहे हैं. तत्काल थनाध्यक्ष माहताब खान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया गया. थनाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में रंगरा ओपी क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार […]