Month: July 2021

नवगछिया : गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस ने किया 33 किलो गांजा और हथियार बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

आरोपी भागने में रहा सफल पूर्व में विभिन्न मामलों में बेल पर है बाहर एसपी ने किया प्रेस वार्ता नवगछिया – गुप्त सूचना के आधार पर उजानी गांव से गांजा और हथियार बरामद किया गया है इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजानी गांव में. मोहम्मद समीर द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी की जाती है जिसके बाद अशोक कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थाना प्रभारी भरत भूषण , राजेश कुमार सहित अन्य को भेजा गया था जहां मोहम्मद समीर के घर से करीब 14 बंडल में बंधा 33 किलो 500 गांजा एक पिस्टल एक कट्ठा और दो गोली और दो मोबाइल बरामद किया […]

नवगछिया : पूण्य तिथि पर याद किये गए शहीद प्रभाकर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव निवासी शहीद प्रभाकर को लोगों ने उनके शहादत दिवस पर याद किया है. मालूम हो कि 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था. उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया. छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया. लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के साथ अपने शिक्षक पति परमानंद सिंह के सपनों को पूरा किया. 1992 में प्रभाकर को मैट्रिक और 1994 में इन्टरमिडियट करवाया. पैसे की कमी के कारण उनका शुरूआती जीवन हमेशा अभाव में ही बीता. इसी बीच प्रभाकर को मधेपुरा के सहारा इंडिया शाखा में नौकरी मिल गई. लेकिन दिल में देश […]

नवगछिया : गंगोत्री जागरण मंच की बैठक, लिए गए कई निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जहान्वी चौक पर गंगोत्री जागरण मंच के उत्थान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गंगोत्री जागरण के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा गंगोत्री जागरण के तरक्की के लिए हम हमेशा तैयार हैं. इसमें सबका सहयोग चाहि. राज कुमार मंडल ने कहा गंगोत्री जागरण मंच के उत्थान के लिए तन मन धन की जरूरत है. बासकी मंडल ने कहा शिक्षा सबसे सर्वोपरि है. इसके तरक्की के लिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा कवि सरवन बिहारी ने का हम गंगोत्री जागरण मंच के साथ हैं. इस अवसर पर गंगोत्री जागरण के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार, राज कुमार मंडल, बासकी मंडल, दिनेश मंडल, विलक्षण मंडल, शशि मंडल, सीताराम मंडल, शिक्षक दयानंद सरस्वती, शिक्षक चंद्रकांत […]

नवगछिया : विधिक जागरूकता शिविर में बच्चों से संबंधित कानून की दी गयी जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन नवगछिया – अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के निर्देशानुसार रविवार को दिन के 10:30 बजे पंचायत भवन इस्माइलपुर में पैनल अधिवक्ता नंद लाल यादव के नेतृत्व में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नालसा के योजना 2015 के तहत बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस अवसर पर इस्माइलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोहर कुमार, पंचायत समिति सदस्य खंतर मंडल, सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को इस कार्यक्रम से अवगत कराते हुए इसे अपने गांव समाज परिवार में सत प्रतिशत पहुंचाने का आग्रह किया गया. जिससे हमारे देश के भविष्य बच्चों […]

11 जुलाई को दुश्मनों को खदेड़ कर मारा, फिर देश 🇮🇳 पर कुर्बान हो गए नवगछिया के लाल गनर प्रभाकर सिंह

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया में रंगरा चौक के मदरौनी निवासी जांबाज प्रभाकर सिंह ने 23 साल की उम्र में पाकिस्तानी दुश्मनों को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया और देश की रक्षा में अपनी जान कुर्बान कर दी। 11 जुलाई 1999 को ऑपरेशन कारगिल विजय में शहीद हुए वीर योद्धाओं में गनर प्रभाकर सिंह भी थे, जिन्होंने तीन गोलियां लगने के बाद भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे। भागलपुर जिले के मदरौनी गांव में 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था। उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया। छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया। लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के […]

नवगछिया – लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले का निष्पादन शनिवार को किया गया. प्रथम बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताब चौधरी, पैनल अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह थे. मोटर दुर्घटना दावा केस के नो मामले निष्पादित किए गए. एक करोड़ 43 लाख, 40 हजार रूपये का समझौता किया गया. बैंक के 113 मामलों का निष्पादन किया गया. 71 लाख, 80 हजार, 525 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली 44 लाख, 86 हजार, 377 रूपये हुई. मामलों का निष्पादन एसबीआई व यूकों बैंक का किया गया. बेंच नंबर दो पर न्यायिक पदाधिकारी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार, पैनल अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी थी. इस बेंच पर अपराधिक सुलहनीय नो मामले का […]

नवगछिया : गोपाल ने कहा चिराग की कहानी खत्म है, पारस को नीतीश कुमार ने बनवाया मंत्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपाल मंडल ने कहा – कांट्रेक्टर के कांटेक्ट में हैं इस बार नहीं डूबेगा इस्माइलपुर नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि इस बार इस्माइलपुर के लोगों को बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. वे बांध बना रहे कांट्रेक्टर के कांटेक्ट में हैं. बांध मजबूत बनाया गया है. किसी भी सूरत में इस्माइलपुर को डूबने नहीं दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बांध बनाना उनका सपना था, अब इस्माइलपुर से कटारिया सिम्मर गाछ चौक तक वे बांध बनाने का काम करेंगे. विधायक ने चिराग पासवान पर तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा कि चिराग ने अपने बंगले में आग लगा लिया है. वह अपने पिता के पैसे […]

रंगरा : जहांगीरपुर वैसी में कटाव ने बढ़ाया दायरा, एक बार फिर बचाव कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी कटाव का दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोसी कटाव करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में प्रभावी हो गया है. जबकि इतने क्षेत्र में कहीं पर दो तो कहीं पर चार फीट कटाव हो रहा है. दूसरी तरफ कटाव की रफ्तार में तेजी आने और ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त किये जाने के बाद पुनः जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया है. ग्रामीण मो इस्तेखार आलम ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य मे तेजी लाने की आवश्यकता है अन्यथा यह आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएगा. इधर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि महेंद्र साहू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. […]