Month: July 2021

नारायणपुर : ट्रक के धक्के से बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाईक में धक्का माड़कर फरार हो गयामजिससे बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गया. सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बड़ीचक निवासी सुनील सिंह के . पुत्र अमित कुमार एवं बिष्णुदेव सिंह के पुत्र रौशन कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर रेफर किया। DESK 04

नारायणपुर : बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष ने ब्रजगृह को लेकर ट्रेनिंग काॅलेज का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा का बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने पंचायत चुनाव में ब्रजगृह को लेकर शनिवार को जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की नारायणपुर प्रखंड का मध्य भाग ट्रेनिंग कॉलेज का होना एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर है साथ ही सेव बायलेट बाक्स को रखने व मतदान की गिनती को लेकर सुरक्षित होने का जायजा लिया गया है . जिसकी रिपोर्ट जिला को भेजना है।इसबार पंचायत चुनाव में बायलेट पेपर एवं ईवीएम पर मतदान होना है।इस दौरान ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मी से भी पुछताछ किया गया। DESK 04

नारायणपुर : जनता दरबार में तीन मामला का निष्पादन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश साह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। विभिन्न गॉव से जमीन विवाद को लेकर पॉच पांच आए.सुनवाई के दौरान दोनो पक्षों की सहमति से ऑन द स्पाॅट तीन मामले का निष्पादन किया गया अन्य दो मामले में. आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं होने पर अगली तिथि मे दोनो पक्षों को उपस्थिति होने कहा गया साथ सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने सभी चौकीदार को परेड कराकर हिदायत दिया कि सभी अपने अपने क्षेत्र से भूमि विवाद का. समास्या थाना लाए और उनको पदाधिकारी को जानकारी देकर जमीन से संबंधित विवाद को रोकने मे सहयोग करें।नहीं करने वाले चौकीदार […]

ढोलबज्जा : युवा जदयू ने नवगछिया बीडीओ को अंग वस्त्र व बुके से किया सम्मानित ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार को बुके से सम्मानित किया है. वहीं छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने भी अंग वस्त्र से बीडीओ को सम्मानित किया. सम्मानित कर रहे नवीन कुमार निश्चल ने कहा है कि- बीडीओ कुंदन कुमार का पुनः अपने पुराने घर में वापसी हुई है. जिसको नवगछिया क्षेत्र का अनुभव पहले से भी है. इसलिए नवगछिया के विकास कार्य तेजी से होंगे. मौके पर युवा जदयू जिला महासचिव साजन कुमार सिंह, सचिव त्रिदेव कुमार, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी नीतीश कुमार निराला, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राज, समाजसेवी प्रिंस प्रभात, रोबिन कुमार, गौरव कुमार गुड्डू, प्रवेश सिंह व छात्र नेता अभिषेक कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ताओं लोग […]

नवगछिया : बाढ़ के पानी में डूबने से 3 वर्षीय बच्ची की गई जान ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया से तिनटंगा  दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित डुमरिया आर सी सी पुल के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक 3 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी छोटू कुमार की 3 वर्षीय एकलौतीबेटी साक्षी कुमारी के रूप में की गई है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साक्षी अपनी दो बहनों के साथ पुल के समीप स्थित बासा पर गई हुई थी । इसके बाद खेलने के लिए पुल पर चली गई ।खेलने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गहरे पानी में गिर गई ।उस समय बासा पर कोई मौजूद  नहीं था। बच्ची को गिरते हुए घास काटने जा रही […]

गोपालपुर : गुप्त सूचना के आधार पर दो मोटरसाइकिल के साथ दो मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास भागलपुर के दो मोटरसाइकिल लेकर चार लोग, मोटरसाइकिल बिक्री हेतु आया हुआ था । चोर एक हीरो स्प्लेंडर प्रो सिल्वर कलर का दूसरा पल्सर 180 सीसी की गाड़ी बेचने को लेकर के ग्राहक ढूंढ रहा था लेकिन इस मोटरसाइकिल चोरी की बेचने के मामले की जानकारी गोपालपुर पुलिस को हुई । गोपालपुर पुलिस ने सादे लिबास में मालपुर पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिल पर चारों चोरों को पकड़ा लेकिन दो चोर भागने में कामयाब रहा। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि चारों चोर की पूरी जानकारी पुलिस के पास आ गया है। ऐसे दो चोर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसमें उनके द्वारा बताया गया […]

ढोलबज्जा : खरीक से भाग कर नाबालिक प्रेमी जोड़ी ने की शादी. कदवा पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत अठगामां गांव निवासी गंगाधर मंडल की पुत्री ने घर से भाग कर, कदवा के एक प्रेमी युगल जंगली टोला निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा कुमार से शादी कर ली है. दोनों प्रेमी जोड़े अभी नाबालिक है. लड़की के पिता ने बताया कि- उसकी बेटी बीते 29 मई को घर से लापता हो गई. 30 मई को उन्होंने खरीक थाने में एक अपहरण का लिखित आवेदन देते हुए कहा कि मेरी बेटी अभी 14 वर्ष की नाबालिग है. जिसे जंगली टोला कदवा निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा ने बहला फुसलाकर कर घर से ले भागा और उससे शादी कर ली है. लड़का भी नाबालिग है, जिसका उम्र अभी करीब 19 साल हीं हो रहा […]

नवगछिया : हमने एक समर्पित कार्यकर्ता खोया है : श्वेता विश्वास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की बिहार की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने अपने टीम के साथ नवगछिया संगठन जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह के निधन के उपरांत शुक्रवार को उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी है. महिला जदयू की दर्जनों नेत्रियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्वेता विश्वास ने कहा कि अंजनी सिंह के निधन से स्तब्ध हूं और हम सबने एक समर्पित कार्यकर्ता खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है. मौके पर जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की भागलपुर लोकसभा प्रभारी सोनी कुमारी, जिलाध्यक्ष अंजू कुशवाहा, . सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी शोभा देवी, भागलपुर विधानसभा प्रभारी सरिता सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अंजना सिंह, जिला सचिव ललिता […]

नवगछिया : गोपालपुर विधायक ने आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया है. उक्त जानकारी देते हुए जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड में. श्यामदेव चौधरी के घर से आर सी डी रोड नंबर-14 तक, साजिद मिंया के घर से लिंक रोड पोखड़िया तक और आर सी डी रोड नंबर-14 सैदपुर मोड़ से बुद्धूचक रिंगबांध तक सड़क का शिलान्यास किया गया. रंगरा प्रखंड में एन एच-31 रंगरा ओपी से लालमुनी मंडल के घर तक और रामप्रकाश साह के घर से बजरंग बली स्थान तक सड़क का शिलान्यास किया गया. वहीं […]