Month: July 2021

रंगरा यूको बैंक से  फर्जीवाड़ा कर खाताधारकों के खाते से लाखों रूपये अवैध निकासी करने के मामले में यूको बैंक के रीजनल प्रबंधक ने किया जांच ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – नवगछिया अनुमंडल  के रंगरा प्रखंड अंतर्गत यूको बैंक शाखा के खाताधारकों के खाते से लाखों रूपये की अवैध निकासी के मामले में यूको बैंक भागलपुर के रीजनल प्रबंधक सूरज कुमार ने रंगरा बैंक के प्रबंधक पूजा कुमारी एवं पिडीत ग्राहकों से गहन पूछताछ की. इसके अलावे उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम  लोगों से भी इस फर्जीवाड़े को लेकर जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने रंगरा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पूजा कुमारी के अलावे अन्य बैंक कर्मीयों की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों से मनमानी करती है. इसके अलावे लोगों ने बताया कि हर दिन शाखा प्रबंधक कोरोना का बहाना बनाकर बैंक का गेट बन्द करवा देती है. जिससे कि ग्राहकों को काफी […]

नवगछिया : दिलीप कुमार के निधन पर शोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गुलशन राजा के बैनर तले आज जहान्वी चौक पर सुपरस्टार दिलीप कुमार की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गीतकार गुलशन कुमार, ब्यूटी भारती, सावित देवी, अभिनेता अजेश साहू, गीतकार चंद्रकांत मंडल, सिंगर निशांत राज, . सिंगर कॉमेडियन नरेंद्र गुलशन, म्यूजिक डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह माही, लोकप्रिय समाजसेवी सुबोध मंडल, शैलेश मंडल ने दिलीप कुमार की आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा फिर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. गुलशन ने कहा दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को सशक्त किया है. उनके योगदान को बॉलीवुड काफी नहीं भूल पायेगा. DESK 04

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी गांव में भीषण कटाव जारी, विभाग ने बंद किया बचाव कार्य ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

ग्रामीणों ने की बचाव कार्य फिर से शुरू करने की मांग नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी नदी भीषण कटाव कर रही तो दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग ने बचाव कार्य बंद कर दिया है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों मो इसतेखार आलम, अब्दुल गफ्फार, नयाज अख्तर ने कहा कि कोसी तीव्र कटान कर रही है. अगर निरंतर बचाव कार्य नहीं किया गया तो आगामी दस दिनों में कोसी काटव आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि पीछे 24 घंटे में भी कोसी नदी ने भीषण कटाव करते हुए कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट कटाव किया है. इधर विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि […]

नवगछिया : प्रतिबंधित पक्षी व्हाइट ब्रेस्टेड वाटर हेन के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया वन.विभाग के द्वारा शुक्रवार को प्रतिबंधित पक्षी व्हाइट ब्रेस्टेड वाटर हेन के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित कटिहार जिला के फलका थाना के बालु टोला निवासी अरूण मिर्धा, कालिया मिर्धा हैं. वन पाल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दोनो को बाबा बिसुराउत सेतु के पास कोसी नदी के पास गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में वनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे प्रतिबंधित पक्षी नद में जाल डाल कर पकड़ते हैं. पक्षी को बेच देते हैं या खा लेते हैं. सूचना के सत्यापन के लिए वनरक्षी सुबोध कुमार, सुभम कुमार, अमन कुमार, उत्तम कुमार, राकेश कुमार के साथ छापेमारी किया तो नदी किनारे दोनो को पक्षी के […]

नवगछिया : शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र संघ ने दिया प्राचार्य और कुलपति को आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य व तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखित आवेदन दिया है । छात्र संघ की सचिव आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में एक टीम द्वारा कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें लिखित आवेदन दिया है. वही मौके पर आकांक्षा चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कॉलेज में गणित विषय में मात्र एक ही शिक्षक है जिससे गणित विषय की पढ़ाई में छात्राओं को काफी दिक्कत होती है जबकि काफी बड़ी संख्या में छात्राएं कॉलेज में नामांकन लेती हैं । मौके पर छात्र संघ की अंजली कुमारी ने कहा कि कॉलेज में विषय वार शिक्षक नहीं रहने पर ही छात्राएं बाहर जाकर कोचिंग, […]

नवगछिया : पंचायत नियोजन इकाई प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड कार्यालय शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार के अध्यक्षता में पंचायत नियोजन इकाई के काउंसलिंग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा द्वारा काउंसलिंग के संबंध में विभागीय दिशा निर्देश का चर्चा किया गया. जिसमें वो बैठक में मौजूद सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया की एनआईसी पर अपलोड एंव अनुमोदित मेघा सूची के आधार पर सेक्टर के आधार पर काउंसलिंग का कार्य संपन्न कराएंगे. इस अवसर पर सभी मुखिया, पंचायत सचिव, उच्च विद्यालय के शिक्षक व अन्य कई लोग मौजूद रहे. नवगछिया प्रखंड में 18 पद रिक्ति है नवगछिया प्रखंड के कोसी पार खैरपुर कदवा में 6, कदवा दियारा मे 3, ढोलबज्जा में 3, नगरह में […]

नवगछिया : दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में माता का महाश्रृंगार, ज्योत और महाआरती का आयोजन, भक्ति भाव में डूबे नवगछिया वासी भक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार स्थित श्री श्री 1008 दक्षिणेश्वरी काली माता मंदिर में शुक्रवार शाम बड़े धूमधाम और भक्तिभाव से मैया का महाश्रृंगार एवं महाज्योत का आयोजन हुआ। इसमें पूरे बाजार के विभिन्न वर्ग और समाज के करीब 250 धर्मावलंबियों ने शामिल होकर माता का आशीर्वाद एवं प्रसाद लिया। अवसर था, नौगछिया बाजार निवासी राजेन्द्र प्रसाद भगत एवं प्रभावती देवी की शादी की 51वीं सालगिरह का। इस सुअवसर पर मां काली की कृपा से भगत दंपति के सुपुत्रों शिवशंकर भगत उर्फ बबलू और गौरीशंकर भगत उर्फ लालू की ओर से आयोजन कराया गया था। पंडित रामजी ने विधिपूर्वक सारा अनुष्ठान संपन्न कराया। स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कलाकारों ने माता के सुंदर-सुंदर भजनों से कार्यक्रम में भक्तिरस घोल दिया। नगरह के […]