Month: July 2021

नवगछिया : व्यवस्था यथावत रखने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–    अस्पताल में रोगियों की सुविधाओं को नहीं किया जाय ध्वस्त : डा बरूण –    अस्पताल में रोगिायों को बेहरत सुविधा देने के लिए हैं कटिबद्ध : डा अरूण नवगछिया : नवगछिया अस्पताल में पिछले दिनों व्यवस्थित की गयी सुविधाओं को यथावत रखने की मांग को लेकर गु‍रूवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंच कर अस्पताल उपाधीक्षक डा अरूण कुमार सिन्हा से मिले. लोगों ने स्पष्ट कहा कि पिछले दिनों डा बरूण द्वारा व्यवस्थित की गयी सेवाओं में किसी भी प्रकार की तब्दीली नहीं किया जाय. यह आमलोगों और यहां आने वाले रोगियों के लिए बेहतर है. बात सामने आयी है कि बुद्धवार को पूर्व स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान अस्पताल आये थे और उन्होंने कुछ कर्मियों के […]

नवगछिया : जानलेवा हमले के मामले में ढ़ाई माह बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–    पीड़ित वरीय पदाधिकारियों से लगायी गुहार नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के रहमत अंसारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देख कर उस पर हुए जानलेवा हमले के मामले में घटना के ढ़ाई माह बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है. रहमत अंसारी ने कहा कि 25 अप्रैल को उसके गांव के ही मो अमन, मो इलियास, मो बाजी और सवेव ने जमीन विवाद में उसके पुत्र और उस पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच पायी है. लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने क बाद भी एक भी आरोपी को […]

नवगछिया : घर उजाड़ने और अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत लेकर एसडीपीओ कार्यालय पहुंची गोला टोला की महिलाएं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला की बड़ी संख्या में महिलाएं गुरूवार को नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के कार्यालय पहुंच कर घर उजाड़ देने और सभी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. गोला टोला की यशोदा देवी ने घटना की बाबत एसडीपीओ को एक आवेदन भी दिया है. जिसमें महिलाओं का कहना है कि वे लोग अपने घर में खाना बना रही थी तभी गांव का ही मंटू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बिलो सिंह, छोटू सिंह, शिवराम, रूंदो राम, विपिन राम, रूपेश राम, सुमन राम, हरवे हथियार से लेस हो कर पहुंचे गये और पहले उनलोगों के साथ गाली गालौज और अमर्यादित व्यवहार किया फिर […]

नवगछिया : मतवाला हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

 नवगछिया : रंगरा पुलिस ने गुरूवार को सधुवा गांव निवासी मतवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सधुवा निवासी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई कर आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी अनिल कुमार फरार चल रहा था. मालूम हो कि पिछले वर्ष 12 दिसंबर को अपराधियों ने सधुवा गांव स्थिति कृष्ण कुमार मतवाला की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्याकांड के अन्य आरोपी सनोज यादव, महाराणा यादव, जयजयराम यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रंगरा के थानाध्यक्ष […]

नवगछिया : मंत्री बनने पर अनुराग ठाकुर को दी बधाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मंत्री बनने पर अनुराग ठाकुर को दी बधाई नवगछिया – सांसद अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने पर नवगछिया फाइटर्स फिटनेस एकेडमी के निर्देशक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, गौतम यादव, मिथुन महुआ, प्रेम जयसवाल, पिंटू यादव, कुंदन कुमार, पीयूष कुमार, पंकज कुमार,राहुल कुमार.   ने बधाई दिए खेल मंत्री बनने पर जेम्स फाइटर ने बताया कि अनुराग ठाकुर पहले भी भारत के खिलाड़ियों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सभी सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं. ताकि अपने देश का नाम रोशन कर सकें. DESK 04

नवगछिया : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा हरदौल हरि कीर्तन संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह में बाबा राजा हरदौल की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ. आचार्य शंकर झा , पंडित प्रभाष झा,भूपेंद्र सिंह द्वारा पूजा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरे राम हरे कृष्णा आदि अखंड हरिकीर्तन बोल के साथ पूजा-अर्चना में जुटे रहे. आचार्य शंकर झा ने बताया हर वर्ष धूमधाम से बाबा राजा हरदौल की पूजा होती है , इस बार कोरोना को ध्यान रखते सीमित लोगों के साथ पूजा की गई , गांव की सुख ,समृद्धि की कामना बाबा हरदौल से की गई. मौके पर गांव के दर्जनों युवा मैजूद रहे. DESK 04

नारायणपुर बीडीओ के सरकारी वाहन में कार ने मारी टक्कर,बीडीओ,चालक जख्मी,सीओ चोटिल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर- प्रखंड के राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल के पास गुरुवार की संध्या नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुक को जमीन उपलब्ध कराने के लिए जमीन देखने गए थे ताकि गरीबों का आशियाना बन सके।बीडीओ का चालक वाहन लेकर एनएच 31 किनारे था जिसमें दोनों अधिकारी बैठे थे।वहाँ मौजूद लोग जमीन बता रहे थे।दोनों अधिकारी चालक के साथ सरकारी वाहन में थे।इसी दौरान तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार संख्या UP16CU8237 मारुति सुजूकी ने टक्कर मार दिया।कार खगड़िया की तरफ से आ रही थी। जिससे नारायणपुर बीडीओ और चालक भ्रमरपुर का बिजय कुमार जख्मी हुआ।सीओ को मामूली चोट आयी है।लेकिन सभी खतरे से बाहर है।सुजुकी में भी बैठा सभी […]

बीआरसी नारायणपुर में पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए बैठक, बैकठपुर दुधेला पंचायत में संशय की स्थिति || GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

नारायणपुर: गुरुवार को बीआरसी नारायणपुर में बीडीओ हरिमोहन कुमार, बीइओ नीतेश्वर पांडे ने पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए पंचायत सचिव, मुखिया और प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठक किया। काउंसलिंग बारह जुलाई को कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सुबह साढ़े दस बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक होगा। बैठक में कहा गया कि भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा उत्तर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,जयपुर चुहर पूरब,बैकठपुर दुधेला पंचायत में बाइस रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग होगा।लेकिन बैकठपुर दुधेला में काउंसलिंग को लेकर संशय की स्थिति है। इसके लिए दस शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में किया गया है। सात पंचायत का काउंसलिंग कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर के अलग-अलग कमरे में होगा। बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, वरीय बीआरपी […]