Month: July 2021

नारायणपुर : छात्र राजद के मनोनीत हुए 15 पदाधिकारी || GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरराजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

नारायणपुर : नवगछिया छात्र राजद जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने पंद्रह पदाधिकारी को पद पर मनोनीत किया। जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी कमल यादव को छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव वन, मु शाहनवाज को मनोनीत किया गया। जिला महासचिव आशीष यादव टू गोपाल यादव, सन्नी यादव,राज सानु झा, नवगछिया जिला सचिव राहुल यादव, नीरज यादव, नंदन यादव,मिट्ठु यादव, मनीष कुमार को मनोनीत किया गया। जिला मीडिया प्रभारी प्रीतम यादव सलमान खान को संयुक्त रूप से बनाया गया। नवगछिया जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला प्रवक्ता संदीप यादव को मनोनीत किया गया। Barun Kumar Babul

नवगछिया : भाजपा की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की चर्चा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिला पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए रणनीति तैयार किया गया. जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 जुलाई को भाजपा कार्यालय में 11:00 बजे दिन से भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें संगठन महामंत्री शिवनारायण जी भी भाग लेंगे. इस बैठक में सभी जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे. आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, अजय कुशवाहा, जिला महामंत्री नीलांबर झा, जिला मंत्री शंभू ठाकुर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ […]

नवगछिया : मुमताज मोहल्ला में हुई थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 मोहल्ला में दो और तीन जुलाई की दरम्यानी रात को संजय साह के घर में हुई चोरी मामले में स्थानीय लोगों ने एक कथित चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी नोनिया पट्टी का धर्मेंद्र महतो है. नवगछिया थाना में दिए गए आवेदन में संजय साह ने कहा कि उसके घर से कपड़े, कीमती सामान और हजारों रुपये के आभूषणों की चोरी चोरों ने कर ली थी. जब उन्होंने पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि दो व्यक्ति घर घुसा और समान लेकर वापस भी आया. जब दोनों लोगों को स्थानीय लोगों ने पहचान लिया इसमें एक नोनिया टोला निवासी धर्मेंद्र […]

नवगछिया : खरनय नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसडीओ ने अंचलाधिकारी को दिया कार्रवाई करने का निर्देश कुल 92 लोगों को किया गया है चिन्हित अतिक्रमण करने वाले लोगों में बुद्धिजीवी और संभ्रांत लोग भी है शामिल नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल का सबसे बड़ा जल का श्रोत खरनय नदी से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने नवगछिया के अंचलाधिकारी को अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि इससे पूर्व नवगछिया के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में खरनय नदी की जमीन की नापी करायी गयी थी. नापी के आधार पर पता चला की हजारों वर्गफीट जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. […]

रंगरा : जहांगीरपुर वैसी गांव में शुरू हुआ भीषण कटाव, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के कोसी तटवर्ती जहांगीरपुर वैसी गांव में पिछले 24 घंटे से भीषण कटाव जारी है. बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने कटाव का स्थलीय जायजा लिया है और लोगों को तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू करनवाने का आश्वासन भी दिया है. ग्रामीण मो इस्तेखार ने बताया कि वर्तमान में कोसी नदी एक किलोमीटर क्षेत्र में कटाव कर रही है. पिछले 24 घंटे में कोसी नदी ने एक किलोमीटर क्षेत्र में कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट का कटान किया है. कोसी कटाव में बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन जल विलीन हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया तो कोसी […]

रंगरा : 90 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 90 लीटर देसी शराब के साथ महाराज मंडल टोला के चिंटू कुमार और ज्ञानी दास टोला के ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराज मंडली शराब विक्रेता के ठिकाने पर छापेमारी की थी जिसमें मौके पर ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. माता खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गई है तो दूसरी तरफ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04