Month: July 2021

नवगछिया स्टेशन रोड में फिर से सज गया सब्जी बाजार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

लगने लगा है जाम, स्थायी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं में रोज हो रहा है झंझट नवगछिया – नवगछिया स्टेशन रोड में एक बार फिर से सब्जी और फल बाजार सज गया है. बाजार सज जाने से एक बार फिर से नवगछिया में जाम की समस्या यथावत हो गई है तो दूसरी तरफ स्थाई दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के बीच नोकझोंक और वाद-विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. मालूम हो कि कोरोना के दूसरे लहर से पहले नवगछिया स्टेशन रोड में चल रहे सब्जी बाजार को वैशाली हॉटल के पीछे पुराने मांस हाट में शिप्ट किया गया था. इसके लिये पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काफी मश्क्कत की थी. सब्जी हाट नयी जगह पर शिप्ट हो जाने के बाद लंबे […]

नवगछिया : सकुचा में शुरू हुआ भीषण कटाव, 200 मीटर के दायरे में प्रभावित है तीव्र कटाव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से की कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग नवगछिया के कोसी तटीय सकुचा गांव में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. वर्तमान में कोसी नदी में 500 मीटर तक तीव्र कटाव प्रभावित है. इतनी दूसरी में कोसी नदी ने पिछले 48 घंटे में कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट तक तटों का कटान किया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी कोसी नदी अभी बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन का कटाव कर रही है, अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही तट के पास ही एक विद्यालय कटाव की चपेट में आ जायेगा और बिंदटोली और रामनगर गांव की आबादी पर कटाव का खतरा मंडराने लगेगा. ग्रामीण व माले नेता गौरीशंकर […]