Month: July 2021

नवगछिया : रेलवे संपत्ति चोरी मामले में आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेल खंड के बखरी स्टेशन से रेलवे की संपत्ति चोरी कर ने के मामले में चोर और तीन खरीददार को गिरफ्तार किया गया है. नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने बताया कि देर रात बखरी स्टेशन पर तैनात दो आरपीएफ जवान सौरभ कुमार चौधरी और रंजीत कुमार द्वारा स्टेशन से टीवीएस. मोटरसाइकिल पर रेलवे का सामान चोरी कर ले जा रहे दोनों व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की. दोनों की तलाशी के दौरात उसके पास से फिश प्लेट और जुगल फिश प्लेट बोरी से बरामद किया गया. दोनों पोठिया निवासी मोहम्मद तनवीर और मोहम्मद मोहित की निशानदेही पर चांदपुर पोठिया निवासी मंटू शाह के घर छापेमारी की गई जहां चोरी का सामान बरामद कर लिया गया […]

नवगछिया : अरुण कुमार सिन्हा बने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर के सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का उपाधीक्षक बढ़ाया है. मालूम हो कि नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उनसे अस्पताल उपाधीक्षक का. पद वापस ले लिए जाने के बाद डॉ अंजू तुरियार को अस्पताल उपाधीक्षक बनाया गया था लेकिन डॉ अंजू तुरियार का तबादला बेगूसराय हो गया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने डॉ अरुण कुमार सिन्हा को अस्पताल उपाधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है. मालूम हो कि डॉक्टर सिन्हा लंबे समय तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक रहे हैं. DESK 04

नवगछिया में नए बीडीओ का किया गया स्वागत पुराने को दी गई विदाई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार का स्वागत किया है तो दूसरी तरफ स्थानांतरित तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को भावभीनी विदाई दी है. इस अवसर पर पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अपने कार्यकाल को यादगार बताया और भविष्य के लिए नवगछिया के लोगों को शुभकामनाएं दी तो दूसरी तरफ से नए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने. कहा कि वह नवगछिया के लोगों के लिए अच्छा काम करने का अथक प्रयास करेंगे. इस अवसर पर जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, पूर्व प्रमुख मंटू सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

बिहार : सक्षम युवा अपार अवसर’ विषय पर जदयू का वर्चुअल सम्मेलन ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड पार्टी जनसरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लगातार वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर रहा है. अब जदयू युवा उद्यमी को बढ़ावा देने और युवाओं को सबल तथा स्वाबलंबी बनाने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने हेतु वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी कर रही है. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने इस बाबत बताया कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आदेशानुसार 11 जूलाई को दिन के 11 बजे ‘सक्षम युवा अवसर अपार’ विषय पर राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में वक्ता के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और कई विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. जूम एप्प के माध्यम से युवा प्रकोष्ठ […]

नवगछिया : पंचायत चुनाव को लेकर के एसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान दिये कई निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया । मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह , सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, अमर विश्वास सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष ने भाग लिया । मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गिरफ्तारी से लेकर के शराब के धंधे बाजो पर हो रही कार्रवाई एवं उसके ऊपर संपत्ति अर्जित करने को लेकर के जानकारी लिया । एसपी ने बताया कि जिले में थाना स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर के अपराधियों पर नकेल कसने एवं सफेद पोशों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ सीसीए तीन एवं सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की संचिका तैयार करने का निर्देश दिया है । उन्होंने बताया […]

भागलपुर में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

प्रकृति का मनुष्य के साथ अन्योन्याश्रय से संबंध है जो मां के गर्व से शुरू होकर मृत्यु तक हर–पल,हर– क्षण साथ निभाता है, इसलिए हम सभी को अपने सांसों के साथी वृक्षों की रक्षा व पौधारोपण करनी चाहिए। यह बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह ने कही। ज्ञात हो कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत भागलपुर जिले के विभिन्न मंडलों में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया जबकि भागलपुर शहर में तिलकामांझी व खंजरपुर में पौधारोपण हुआ।जिसमें जिले भर में आम, मोहग्नी, सागवान, जामुन, आवला, वर, पीपल, अमरूद, अशोका ,कटहल आदि के करीब 450 पौधे लगाए गए, वहीं भागलपुर शहर […]

नवगछिया में राजद 25वां के रजत जयंती पर पार्टी नेता कार्यकर्ता ने किया झंडोत्तोलन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा संगठन जिला अंतर्गत सभी पंचायत एवं प्रखंडों में क्रमशः 9:00 बजे व 11:00 बजे राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का झंडा फहराने के बाद राजद संगठन के सभी कार्यकर्ता नवगछिया राजद कार्यालय आनंद निलय भवन NH-31 मकंदपुर चौक दिन के 2 बजे पहुंचे। जहाँ भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद व युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मण्डल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर झंडोत्तोलन किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नवगछिया ज़िलाअध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व कार्यक्रम का संचालन ज़िला प्रधामहासचिव संजय कुमार मंडल ने किया। झंडोत्तोलन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र राजद के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार भी शरीक हुए। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर रामदेव यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन […]

नवगछिया : कानून को ताख पर रखते हुए बेच दी बंदोबस्ती की जमीन, आंख मूंदे रहे स्थानीय पदाधिकारी, अब प्रधान सचिव से गुहार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सरकार द्वारा बंदोबस्ती परवाना से प्राप्त जमीन को बंदोबस्तधारी रैयत के द्वारा बेचना कानूनी नियम के विरुद्ध है। लेकिन स्थानीय अंचल कार्यालय की अनदेखी के कारण बंदोबस्त की जमीन बेच दी गई और ध्‍यान दिलाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में नवगछिया नगर पंचायत निवासी प्रो. नागेंद्र भगत उर्फ बबलू भगत ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला नवगछिया अंचल के पकड़ा मौजा, थाना संख्या 45, खाता संख्या 1621, खेसरा संख्या 3240 रकबा 85 डिसमिल जमीन से जुड़ा है। इस जमीन की बंदोबस्ती परवाना स्वर्गीय पारसनाथ गुप्ता के बेटे भूषण प्रसाद भगत और उनके भाइयों ने बिहार सरकार से ₹10 सालाना लगान पर प्राप्त […]

बिहपुर के कोसी नदी में फिर बहे सात करोड़ सत्तर लाख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के कोसी नदी स्थित मैरचा से लेकर कछुआ बहियार तक फैला बगज़ान बाँध जिसे इस वर्ष सात करोड़ सत्तर लाख की लागत से बनाया जा रहा था , सोमवार को दिन में हीं लगभग सौ मीटर कोसी में समा गया । पानी का स्तर बहुत नीचे होने के कारण आस पास के गांव पर कोस खास प्रभाव नही पड़ा । पिछले वर्ष इसी बाँध के ध्वस्त होने के कारण आसपास के कई गाँव प्रभावित हुए थे जिसके बाद इस बांध का मरम्मतीकरण करोड़ों की लागत से की जा रही थी । रविवार की देर रात बाँध में पहले भारी धसान हुआ जिसपर विभाग के द्वारा काम करवाया जाने लगा । सोमवार यह बांध 100 मीटर तक कोसी […]

नारायणपुर के कहारपुर गांव से पलायण कर रहे लोग नही थम रहा कटाव ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

बिहपुर :- बिहार का शोक कोसी नदी का तांडव बिहपुर प्रखंड के कहाड़पुर गांव में देखने को मिल रहा है । कोसी नदी में अब तक गांव के हज़ाड़ो एकड़ की ज़मीन ,बाग बगीचे समेत कई घर , विद्यालय समा चुके हैं । गांव के लोग बाहर पलायण कर रहे । कुछ ने बिहपुर रेलवे पर डेरा लिया है और कुछ यदि गांव में बचे खुचे लोग हैं तो वो राते जाग कर गुजारने को विवश हैं । हलांकी सरकार के द्वारा कोसी नदी के धारा परिवर्तन की दिशा में पहल की जा रही है पर कोई खास प्रभाव नही पर रहा है ।पिछले महज दो साल में कोसी नदी में कहारपुर से सटे गांव गोविंदपुर मुसहरी आदि पुरी तरह […]