Month: July 2021

नवगछिया : बोरवा गांव में केस नहीं उठाने पर चलायी गोली, एक अपराधी गिरफ्तार – महिलाओं से भी मारपीट || GS NEWS

अपराधBarun Kumar Babul0

नवगछिया  – परवत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में केस नहीं उठाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने बोरवा गांव के लक्ष्मी मंडल पर अपराधियों द्वारा हत्या की नीयत से गोली चला देने की सूचना है. कहा जा रहा है कि अपराधियों द्वारा चलायी गयी दो गोलियों में से एक भी गोली लक्ष्मी मंडल को नहीं लगी और वे बाल बाल बच गए. दूसरी तरफ मौके पर आ जुटे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान निवासी अनिल कुमार है. ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल […]

नवगछिया : मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर जयंती तक पौधरोपण करेगी भाजपा || GS NEWS

नवगछियाबिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला नवगछिया ने श्यामाप्रसाद की मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन से शुरू हुआ पौधरोपण कार्यक्रम को जारी रखा है. इसी अभियान के तहत के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में नया टोला नवगछिया बूथ नंबर 35,36 पर रेलवे स्टेशन के सामने वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती तक पौधरोपण का कार्य विभिन्न मंडलों और जिले में किया जाएगा. इस अवसर पर आई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष खरीक सज्जन भारद्वाज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. Barun Kumar Babul

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित दलित मोहल्ला दोमुही चौक पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सौजन्य से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आपदा के समय लोगों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्वान पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद ने किया. उनके द्वारा लोगों को आपदा से संबंधित दी जाने वाली सहायता एवं अन्य संबंधित योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया गया. उक्त कार्यक्रम में पीएलवी देवरानी कुमारी उपस्थित रहीं. Barun Kumar Babul

नारायणपुर : मधुरापुर में अपहृत युवती के पिता से मिले बिहपुर विधायक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : शनिवार को मधुरापुर की अपहृत युवती के पिता दवा दुकानदार से भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने उनके आवास पर मुलाकात किया। 24 जून को मधुरापुर के दवा दुकानदार की पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। इस बाबत दवा दुकानदार ने छह लोगों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी या युवती की बरामदगी नहीं हो सकी है। इससे आक्रोशित मधुरापुर के व्यवसाइयों ने 27 जून को मधुरापुर बाजार को बंद रखा था। लेकिन वरीय पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद भी अभी तक युवती बरामद नहीं हो सकी है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई […]

नारायणपुर : स्कार्पियो ने बाईक को मारी टक्कर, सवार जख्मी ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुरओपी क्षेत्र के एनएच 31 नवोदय चौक पर शनिवार की दोपहर नवगछिया की और से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने नारायणपुर से बिहपुर जा रहे बाईक में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही सवार दोनो गिरकर जख्मी हो गया ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई हसीन अहमद खान पुलिस बल के मदद से रायपुर निवासी ज्ञानेश्वर शर्मा एवं रजनीश कुमार को घायल अवस्था में बी डी सिंह के क्लिनिक मे इलाज करवाया व स्कार्पियो को जप्त कर चालक को हिरासत मे लिया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले मे आवेदन नही दिया गया है पुलिस छानबीन कर रही है। DESK 04

नवगछिया :बुरा हाल विक्रमशिला पहुंच पथ की सहायक सड़क का ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सड़क एक ही लेकिन तेतरी से साहू परवत्ता तक संकरी और साहू परवत्ता से जाह्नवी चौक तक चौड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता कर चुके हैं पहल, अब संसद की है बारी संबंधित विभाग को लिखा पत्र नवगछिया – तेतरी दुर्गा स्थान से खगड़ा गांव, साहू परवत्ता होते हुए जाह्नवी चौक तक जाने वाली विक्रमशिला पहुंच पथ की सहायक सड़क की दो प्रकृति है जो आश्चर्यजनक है. तेतरी दुर्गा स्थान से साहू परवत्ता गांव तक यह सड़क सकरी है तो साहू परवत्ता से जाह्नवी चौक तक यह सड़क अपेक्षाकृत चौड़ी है. यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है. इन दिनों विक्रमशिला सेतु पर अक्सर जाम लगा ही रहता है ऐसी स्थिति में यह सड़क काफी कारगर हो जाता है लेकिन […]

नवगछिया जदयू जिला कार्यालय में मनाई गई शोकसभा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में कुशेश्वर स्थान के विधायक शशिभूषण हजारी और महिला जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित हुई. जदयू कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर और पुष्प अर्पित कर दोनों दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा है इनके निधन से जदयू परिवार शोकाकुल है और पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से पूरे बिहार के जदयू कार्यकर्ता शोक से उबरे भी नहीं थे कि महिला जदयू नवगछिया की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह के निधन ने हम सब को झकझोर दिया है. जिला प्रवक्ता रवि कुमार के अनुसार अंजनी सिंह महिला कार्यकर्ताओं में नवगछिया जदयू के लिए मजबूत स्तंभ थी. […]

नवगछिया युवा जदयू के द्वारा शोक सभा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शनिवार के दिन वेल्डन फ्यूचर कोचिंग सेंटर कासिमपुर कदवा में युवा जदयू जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. युवा जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने कहा अंजनी सिंह पार्टी की मजबूत ,कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता थी. उनके चले जाने से नौगछिया युवा जदयू पूरी तरह मर्माहत है. वह नारी शक्ति की मिसाल के रूप में याद की जाएगी। मौके पर उपस्थित जिला महासचिव साजन कुमार सिंह , जिला उपाध्यक्ष विनीत कुमार विद्यार्थी, जिला सचिव राजीव कुमार, गौतम कुमार यादव,नवगछिया युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राज, गौरव कुमार गुड्डू ,कुंदन कुमार ,संजीत कुमार ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. DESK 04