Month: July 2021

नवगछिया : राजद के स्थापना दिवस पर वर्चुअल मीट में शामिल होंगे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राजद नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलग ही रंजन पासवान में एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि 5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे. श्री पासवान ने जानकारी देते हुए कहा है कि वर्चुअल मीट को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. श्री पासवान ने कहा कि पार्टी स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं और यह राजद के लिए सिल्वर जुबली वर्ष है इसलिए इस वर्ष राजद स्थापना दिवस पर जन सरोकार की राजनीति और समाज में समाजवादी सोच को प्रतिस्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर […]

नवगछिया : अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का फाटक तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया : कटारिया रेलखंड के बीच स्थित रेलवे समपार पथ का फाटक संख्या 9 एफ अब अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हो गया है। इस रेलवे फाटक के दोनों तरफ सिग्नल और विद्युत चालित गेट लग जाने से रेल परिचालन और भी सुगम हो सकेगा। साथ ही फाटक के रास्ते गुजरने वाले वाहन सवार को भी सहूलियत होगी।इस रेलवे फाटक पर लगे इंटरलॉकिंग सिस्टम का उद्घाटन मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित मणि त्रिपाठी ने किया। श्री त्रिपाठी ने बताया इस फाटक मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी जिसके कारण रेल परिचालन और सड़क मार्ग के वाहन सवारों की परेशानी बढ़ गई थी। इस कारण रेल प्रशासन पर इस गेट को इंटरलॉक करने […]

1898 किलोमीटर यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ पहुंचेगा नवगछिया का शिवभक्त गौरव || GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

अभी रुद्रप्रयाग में है गौरव नवगछिया के सतसंग रोड निवासी गौरव भारद्वाज ने 1898 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचने का प्रण लिया है. गौरव ने पिछले माह 24 जून से कोलकाता से यात्रा की शुरूआत की है. शनिवार को वह रुद्रप्रयाग में था. वह लगातार अपने दोस्तों के बीच लाइव आ कर विभिन्न स्थानों की जानकारी भी दे रहा है. जानकारी मिली है कि गौरव साइकिल से ही वापस आएंगे. गौरव ने बताया कि देवाधिदेव महादेव में उसकी अटूट आस्था है. इसलिये उन्होंने यह प्रण लिया है. गौरव धार्मिक पृष्ठभूमि का रहा है. गौरव के दादा प्रकांड पंडित थे. गौरव ने कहा कि बचपन से ही उसे धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रही है. दूरभाष पर गौरव […]

नवगछिया : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ कि बैठक || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने शनिवार को नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर खगड़ा स्थित होटल वैभव में विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिया है. मंत्री ने अधिकारियों को जविप्र के दुकानों रेट वेट का ध्यान रखने और वितरण में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है. मंत्री करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक करती रही. मौके पर उनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएसओ अजित कुमार, इस्माइलपुर सह सबौर के आपूर्ति निरीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : राजद के स्थापना दिवस पर वर्चुअल मीट में शामिल होंगे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राजद नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलग ही रंजन पासवान में एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि 5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे. श्री पासवान ने जानकारी देते हुए कहा है कि वर्चुअल मीट को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. श्री पासवान ने कहा कि पार्टी स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं और यह राजद के लिए सिल्वर जुबली वर्ष है इसलिए इस वर्ष राजद स्थापना दिवस पर जन सरोकार की राजनीति और समाज में समाजवादी सोच को प्रतिस्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर […]

रंगरा थाने में तीन थाना क्षेत्रों से बरामद शराब को किया गया बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा थाना परिसर में शनिवार को इस्माइलपुर, गोपालपुर और रंगरा थाना क्षेत्रों के कुल ग्यारह जगहों से बरामद शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में बर्बाद किया गया. रंगरा के थनाध्यक्ष में बताया कि शराब विनष्टीकरण अभियान में कुल 779.175 लीटर अंगेजी शराब को बर्बाद किया गया. थाना परिसर में ही एक गड्ढा खोदकर शराब की बोतल को तोड़ कर फेंक कर उसे जमींदोज कर दिया गया. रंगरा थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि शराब खरीद बिक्री और पीने पिलाने के शौकीन लोग अब सावधान हो जाएं. ऐसे लोग इस तरह का धंधा छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ें तो अच्छा होगा नहीं तो शराब एक दिन आपको सलाखों के पीछे डाल देगा. DESK 04

नवगछिया के खरीक पैक्स में गेहूं बेचने के बाद यह कैसा झमेला है ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

पैक्स अध्यक्ष पर ₹14000 कमीशन मांगने का आरोप खरीक – खरीक के कठैला गांव निवासी किसान अमरजीत चौधरी ने तेलघी गांव के पैक्स अध्यक्षत राजेश कुमार के विरूद्ध गेंहू की बिक्री किये जाने के बाद बतौर कमीशन में ₹14000 मांग करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. किसान अमरजीत चौधरी का कहना है कि 13 जून को उन्होंने बिहार सरकार के नियमानुसार सरकारी न्यूनतम मूल्य ₹1975 प्रति कुंतल की दर से 80 कुंतल गेहूं की बिक्री किया था. उस समय पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं से पुत्ती साफ करने के एवज में ₹1500 लगेगा. अमरजीत का कहना है कि उसने ₹1500 दे भी दिया फिर 24 जून को गेहूं का कुल मूल्य […]

रंगरा में एक साथ 12 केंद्रों पर किया गया 1500 लोगों का टीकाकरण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा में शुक्रवार को एक साथ 12 केंद्रों और एक टीका एक्सप्रेस द्वारा पर कुल मिला कर 1500 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सबों की स्थिति सामान्य है. डॉ रंजन ने कहा कि रंगरा में महा टीकाभियान संतोषजनक रहा है. आये दिन वे लोग ज्यादा से लोगों का टीकाकरण करेंगे. डॉ रंजन ने कहा कि तीसरे लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है, बच्चों का टीका अभी तक नहीं आया है. ऐसी स्थिति में वही माता पिता अपने बच्चों की सम्यक देखभाल व बचाव कर पाएंगे जो खुद टीका लेकर सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि सोचिए मत, टीका जरूर लीजिये. […]

नवगछिया : बनी हुई सड़क को फिर से बनाया जा रहा था तो पूर्व से तैयार नाले का भी फिर से हुआ टेंडर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो […]