Month: July 2021

ढोलबज्जा : भैंस के बच्चे से टकरा कर बाइक सवार जख्मी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा:बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, चौसा थाना क्षेत्र के गरैया चौक समीप, शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे तेज़ रफ़्तार में जा रहे एक मोटरसाइकिल भैंस के बच्चे से जोरदार टक्कर खाकर गिर गया. धक्का लगते हीं भैंस के बच्चा की मौके पर हीं मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल चालक मधेपुरा जिले के फूलौत ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपनी गांव निवासी छोटे यादव के पुत्र संजय यादव(40) गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक के पीछे बैठे बगड़ी टोला कदवा निवासी अधिक यादव के पुत्र पंकज यादव(26) व उसके नाती भी घायल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि- संजय अपने शाले पंकज को लेकर, वह अपने जीजा के यहां चौसा के गरैया गांव गया हुआ था. […]

नवगछिया : गंगोत्री मंच प्रदेश संगठन की बैठक में संगठन विस्तारीकरण पर चर्चा || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माईलपुर प्रखण्ड जहान्वी चौक जाह्नवी बिहार कॉलिनी में गगोत्री जागरण मंच के प्रदेश संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संगठन विस्तारीकरण पर विचार विमर्श किया. बैठक में सभी प्रखंड व जिला के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में नियमित मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया और आगामी दिनों में संगठन विस्तारीकरण का भी निर्णय लिया गया. गांगोत्री जागरण मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार मंडल, मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार, भागलपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार मंडल, मुंगेर जिला. अध्यक्ष चतर्भुज मंडल, मधेपुरा जिला अद्यकछ सुबोद मंडल, संघठन के वरीय पदाधिकारी बास्की धर मंडल, दयानंद सरस्वती, सुबोद मंडल, प्रभात कुमार, चंद्रकांत मंडल, कवि श्रवण बिहारी समेत कई लोग मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह का निधन || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया  – रंगरा के मसूदनपुर वैसी निवासी जनता दल युनाइटेड महिला सेल की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह का निधन गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे 45 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार गोपालपुर प्रखंड के बुधुचक गंगा घाट पर किया गया है. अंजनी सिंह के निधन की सूचना मिलते ही जदयू जिला संगठन शोक में डूब गया. पार्टी के जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि अंजनी सिंह को चौथी बार प्रदेश नेतृत्व ने महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनी थी. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि अंजनी सिंह के निधन से जदयू परिवार शोकाकुल है और इस मुश्किल घड़ी में […]

नवगछिया NH31 पर चकमैदा के पास अज्ञात ट्रक ने ऑटो में मारा धक्का, चालक की मौ’त, दो घायल

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

मृतक खरीक के गणेशपुर गांव का है रहने वाला नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चकमैदा ढाला के पास एक अज्ञात ट्रक के धक्के से खरीक की तरफ जा रहा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ऑटो चालक मृतक खरीक के गणेशपुर निवासी मनोज पासवान (42) की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि गणेशपुर के ही भोला साह और खरीक के तेलघी निवासी कारे यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार अल सुबह पांच बजे की है. नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है तो घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया. मामले की बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

टीकाकरण में नवगछिया अव्वल तो रंगरा और इस्माइलपुर पीछे || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल में 100 केंद्रों पर लोगों को एक साथ कोरोना का टीका लगाया गया. नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल मिला कर 27 केंद्रों पर 5420 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है. नवगछिया अनुमंडल में नवगछिया पीएचसी टीका देने में अब तक अव्वल रहा है तो रंगरा और इस्माइलपुर सबसे पीछे है. इस्माइलपुर में 950 लोगों का टीका कारण किया गया है. हालांकि इस्माइलपुर में केंद्रों की संख्या काफी कम है और महज पांच पंचायत का एक प्रखंड है, इसलिए आबादी के हिसाब से टीकाकरण को संतोषजनक कहा जा सकता है. लेकिन रंगरा के 12 केंद्रों पर महज 1500 लोगों ने टीकाकरण करवाया है. बिहपुर में 2390, नारायणपुर में […]

नवगछिया नया टोला में गोली चलने की सूचना, पहुंची पुलिस || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में शुक्रवार को देर रात चार से पांच चक्र गोली चलने की सूचना है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है. हालांकि मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जानकारी मिली है कि नया टोला के ही रविंद्र शर्मा और पिंटू शर्मा ने गोली बारी की थी. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सरिता देवी और उसके पुत्र लव कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों ने वर्ष 2017 और 2019 में उनपर गोली चलायी थी. जिसमें वे लोग घायल भी हो गए थे. शुक्रवार की रात को दोनों आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि तुमलोग आराम से केस उठा लो अन्यथा […]

नवगछिया के वार्ड पार्षद ने लगाया नगर परिषद के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी […]

कदवा व ढोलबज्जा में 1070 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को ढोलबज्जा में तीन व कदवा दोनों पंचायतों में सात वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए. जहां कदवा दियारा पंचायत के लोग टीका लगवाने में सबसे आगे दिखे. एएनएम प्रियंका कुमारी ने बतायी कि- कदवा दियारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 130, कंचनपुर कदवा में 100, पकरा टोला में 120 व भरोसा सिंह टोला में 90 लोगों को टीका लगाए गए. खैरपुर कदवा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में 140, मवि कदवा थान में 160 व लोकमानपुर कदवा में 70 लोगों को टीका लगाया.उधर चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि- एपीएचसी ढोलबज्जा में 130, लूरी दास टोला में 70 व धोबिनियां बासा में 60 लोगों ने लगवाए गए […]