Month: July 2021

ढोलबज्जा : कदवा के फोरलेन सड़क के नीचे से कटी मिट्टी का शुरू हुआ मरम्मती कार्य ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ गोला टोला व मिलन चौक के बीच सड़क के नीचे से मिट्टी कट जाने के बाद मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है. मिट्टी कट जाने से 15 फीट तक सड़क खोखली हो गई थी. सोमवार को खोखले हुए सड़क की जगह बेरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा कर दुसरे लेन से चलाए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला ने इसकी सूचना पथ निर्माण मंत्री व नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह को दिया. जिलाध्यक्ष ने नवगछिया एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुए जल्द कदवा के फोरलेन सड़क की मरम्मती […]

नवगछिया : ट्रेन से गिर कर दो घायल, रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को चलती हाटे बजारे ट्रेन से नवगछिया स्टेशन पर उतरने के क्रम में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों में रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी स्व विरेंदर यादव पत्नी शेखा देवी और उसके 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार जो कि बिहपुर स्टेशन पर हाटे बजारे ट्रेन पर चढ़ा और ट्रेन नवगछिया पहुंचने पर चलती ट्रेन से ही दोनों उतरने लगे तभी दोनों लोग घायल हो गए. जिसे नवगछिया जीआरपी पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. DESK 04

नवगछिया : समपार में धक्का लगने के बाद एक घंटे तक लगा रहा जाम, इमरजेंसी गेट लगा कर रेलगाड़ियों को दिया गया पास ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पूर्वी केबिन के समपार फाटक पर एक निजी वाहन द्वारा धक्का मार दिए जाने के बाद रेल कर्मियों और वाहन चालक के बीच शुरू हुए विवाद में समपार फाटक पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान इमरजेंसी समपार फाटक लगा कर रेलगाड़ियों को पास कराया गया है तो सूचना पर पहुंची नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. इस मामले में ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन आम लोगों को वाहन चालक को एक घंटे तक जाम टूटने का इंतजार करना पड़ा. आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मामूली विवाद था जिसमें दोनों पक्षों को समझा बुझा कर खत्म करवा दिया गया. DESK 04

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड में 10 थानों का बनेगा मॉडल भवन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

कटिहार के रेल एसपी ने किया नवगछिया जीआरपी का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया – कटिहार के रेल एसपी दिलीप कुमार ने मंगलवार को नवगछिया के राजकीय रेल थाने का निरीक्षण किया है. एसपी ने बताया कि कटिहार बरौनी रेल खंड के 14 में से 10 थानों के मॉडल भवन बनना है. जिसमें नवगछिया राजकीय रेल थाना को भी शामिल किया गया है. कुछ जगहों पर भवन निर्माण का कार्य शुरू भी कर दिया गया है जबकि कटिहार और बरौनी में कार्य पूरा होने को है. एसपी ने कहा कि थानों में पेपरलेस वर्क के लिये थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जल्द ही विभिन्न थानों में ऑनलाइन वर्क की शुरुआत कर दी जाएगी. एसआरपी ने कहा कि किशनगंज, […]

नवगछिया : प्रखंड रंगरा चौक में योगदान की नई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – करीब 9 महीनों बाद प्रखंड रंगरा चौक को स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिला. गुप्त नारायण सिंह के असामयिक मृत्यु के कारण गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रखंड रंगरा चौक में कार्य कर रहे थे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा पदस्थापन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा वीरमण के पश्चात मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के पद पर श्रीमती कुमारी निर्मला ने योगदान की योगदान के समय वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने सजावटी पौधे से स्वागत किया. योगदान के फलस्वरूप नई बीइओ सम्मुख कक्षाओं के विकल्प के रूप में शिक्षण के अन्य तरीकों में शिक्षकों को पेशेवर दक्षता प्राप्त कराना पहली प्राथमिकता होगी विगत 2 वर्षों से […]

नवगछिया : नोडल ऑफिसर ने किया जन औषधी केंद्र का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बीपीपीआई के नोडल ऑफिसर अशोक द्विवेदी ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया. तत्पश्चात उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा से मुलाकात की. उपाधीक्षक महोदय के माध्यम से आशा को निर्देश दिया कि वह पेशेंट को जो भी दवा खरीद आती हैं. कृपया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के द्वारा ही क्रय करें. जिससे कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर गरीब को सस्ती दवाई पहुंचाने की योजना को शत-प्रतिशत लागू किया जा सके. उपाधीक्षक ने भी सभी चिकित्सकों को आदेशित किया है कि वह जो भी दवाई अस्पताल में उपलब्ध ना हो उसे जेनेरिक दवा के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से रोगियों का इलाज […]

नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी नगर की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर मंडल की बैठक मंगलवार को अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष अनूप भगत के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कौशल जयसवाल ने किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भी मौजूद थे. बैठक में श्री मंडल ने 31 जुलाई तक नगर मंडल के सभी कमेटी का सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में पिछले दिनों हुए विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की. मौके पर मंडल प्रभारी विजय चौधरी ने कोरोना काल की चुनौतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में संगठनात्मक मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर नगर महामंत्री प्रवेश यादव ने मंच संचालन किया. मौके पर जिला मंत्री अजीत […]

नारायणपुर में NH31 पर कार नें नौ वर्षीय बच्ची को रौंदा

राजेश भारती की रिपोर्टसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर  प्रखंड के बलहा गांव के सामने एनएच 31 पर कार के धक्का से मंगलवार को बलहा निवासी अजय यादव की नौ वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी का मौत हो गया। यह दुर्घटना अजय यादव घर के बिल्कुल सामने एनएच 31 पर हुआ है। राजलक्ष्मी अपने दादा सुभाष यादव के संग एनएच 31 पार कर घर आ रही थी। पार करने के क्रम में नवगछिया की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गयी। मौके पर मौत हो गई । भवानीपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया। दुर्घटना से मौत पर माता गौरी देवी,भाई राजमणी सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। […]