Month: July 2021

नवगछिया : ननिहाल से अपहृत रंगरा गांव की लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शादी की नीयत से अपने ननिहाल से अपहृत रंगरा की लड़की पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि मामले में आरोपी पूर्व से शादीशुदा बाली कुमार दास को पुलिस ने शनिवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. जबकि रविवार को पुलिस अभिरक्षा में लड़की का मेडिकल चेकअप और बयान कलमबद्ध करवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को आरोपी शादीशुदा युवक ने युवती का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने बताया कि उक्त अपहरण आरोपी ने अपनी पहली पत्नी की सहमति से किया था और जब लड़की को बरामद किया गया तो उसकी पहली पत्नी भी उसके साथ थी. हालांकि आरोपी लड़के का दावा है कि लड़की उसकी सहमति से उसके साथ गयी […]

रंगरा : जहाँगीरपुर वैसी को बचाने के लिये कोसी तट पर लोगों ने अता की नमाज, मांगी दुआ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा – जहाँगीरपुर वैसी गांव को कोसी नदी से बचाने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीणों और दूर दराज से आये उनके शुभचिंतकों ने रविवार को कोसी तट पर नमाज अता किया और गांव में अमन चैन खुशहाली हो इसके लिये दुआ भी की. ग्रामीणों की मान्यता है कि जब दुनियावी ताकत और बुद्धि नाकामयाब हो जाती है तो एक मात्र ऊपरवाले मालिक का ही उनलोगों को बेघर होने से बचा सकते हैं. मौके पर मौलाना सदाकत, प्रोफेसर बिलाल, मो नैयर, शोएब साहब, मो खुर्शीद, नियाज अख्तर, हाजी मुन्नू, इस्तेखार आलम, मो अयाज अंजुम समेत कई लोग मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : आशीष मंडल बने युवा जदयू प्रदेश महासचिव||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

युवा जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने शनिवार को संगठन विस्तार करते हुए आशीष कुमार मंडल को प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनित किया है. आशीष मंडल ने कहा कि मैं संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का हरसंभव प्रयास करूंगा. नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष हैं . और जनता दल यूनाइटेड पार्टी में काम करना सौभाग्य की बात है. मौके पर जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, मुख्य जिला प्रवक्ता सह मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल, मीडिया सेल जिला संयोजक प्रिंस पटेल, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार,अमर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. DESK 04

नवगछिया :साईं परिवार के सदस्यों ने लगवाया कोरोना का रक्षक टीकाकरण||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

कोरोना के कहर से बचने और संक्रमण के प्रसार को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय है- वैक्सीनेशन। नवगछिया :-वहीं कोरोना टीकाकरण मेगा कैंप महाअभियान के तहत शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर लोगों ने टीका लगवाया वहीं श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कोरोना की कोविसिल्ड की पहली खुराक लिया साथ उन्होंने अपने माँ एंव परिजनों का वैक्सीनेशन करवाया टीकाकरण अभियान में सहयोग दिया। भारत में मौजूद वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी लोगों को पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना बेहद जरूरी है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज से बनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने और संक्रमण से सुरक्षित रखने में दूसरे डोज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा […]

नवगछिया : गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गुरू, साईं पादुका पूजन के साथ पाया महाप्रसाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया गया शारीरक दूरी के साथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परम पूज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी के निर्देशन में प्रात:काल गुरू सहित साईंनाथ पादुका पूजन के . साथ भजन सत्संग का भक्तजनों ने भरपूर आनंद लिया वहीं फेसबुक के माध्यम से पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद का आशीर्वचन प्राप्त हुआ स्वामी जी ने कहा की जीवन में गुरू एंव शिष्य के महत्व आनेवाले पीढ़ी को बताने के लिए यह दिन एक आदर्श है गुरू का आशीर्वाद कल्याणकारी और ज्ञानवर्धक है यह महोत्सव संस्कृत के चारों प्रकांड विद्वान को समर्पित है। वहीं समिति द्वारा गुरू पूजन के बाद साईं महाप्रसाद का वितरण साईं नगर सहौरा में किया […]

नारायणपुर : सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

सत्संगी आश्रम नारायणपुर में गुरु पूर्णिमा पर उपस्थित सत्संग प्रेमी। नारायणपुर :शनिवार को सत्संग आश्रम नारायणपुर में गुरु पूर्णिमा मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग प्रेमियों की उपस्थिति देखी गई। बाबा विश्वानंद, मुरली मनोहर मंजुल और सत्संग आश्रम के अध्यक्ष फौजी रविंद्र यादव सहित अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र यादव, सियाराम यादव, अधिवक्ता सुभाष चंद्र ठाकुर ने गुरु के महत्व को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बताया। श्री रविंद्र ने कहा कि जीवन में गुरु का होना महत्वपूर्ण है। गुरु मार्गदर्शन करते हैं। गुरु के बिना मानव जीवन अधूरा है। गुरु के द्वारा बताए राह पर सभी को चलना चाहिए। गुरु पूर्णिमा के बाद दोपहर में आश्रम परिसर में सामूहिक भंडारा का भी आयोजन किया गया। DESK 04