August 13, 2021
रंगरा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS
नवगछियारंगरा चौकDESK 04थाना क्षेत्र के रंगरा गाँव से पुलिस ने एक पुराने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा गाँव के मो.गरभी, पेसर मो.मनुरूद्दीन, मो.मोजाहिद, पेसर मो.साजिद और मो.मोख्तार पेसर मो. नईम साकिन रंगरा को पुलिस ने बीते गुरुवार की. सुबह सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद रंगरा पुलिस के द्वारा तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बन्ध में ओपीध्यक्ष महताब खां ने बताया कि तीनों एक पुराने केस में न्यायलय से ज़मानत पर बाहर था परन्तु न्यायलय द्वारा उनका ज़मानत रद्द करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04