Month: August 2021

रंगरा : आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

कहा बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, करेंगे आंदोलन रंगरा – आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने गुरुवार को रंगरा के बाढ़ प्रभावित गांवों सधुवा, चापर और कटारिया के बाढ़ पीड़ितों की सुध ली है. श्री यादव दौरान बाढ़ पीड़ितों की समस्या से अवगत हुए. देर शाम एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए श्री यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित करीब 10 दिनों से बाढ़ का सामना कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के द्वारा किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई है. बड़ी संख्या में पीड़ित कटरिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भूखे प्यासे रह रहे हैं. मवेशियों को चारा तक उपलब्ध नहीं है. बीमार लोगों को कोई देखने वाला […]

गंगा के पानी में डूबने से युवक की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा निवासी कैलाश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अभिषेक शौच करने गया था। पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में चला गया। जिससे डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से खोज कर बाहर निकाला गया। घटना की सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दिया। इस्माइलपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम आज नहीं हो पाएगी लेट होने के कारण कल सुबह किया जाएगा। DESK 04

Noimg

नारायणपुर : शाहजादपुर के बाढ़ पीड़ितों को पीने का पानी नहीं ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड का शहजादपुर पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां के लोग अलग-अलग स्थानों पर रहने के लिए चले गए हैं। अधिकतर आबादी हवाई अड्डा परिसर भागलपुर में शरण लिए हुए हैं। लेकिन यहां पीने का शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों को तीन किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है। पंचायत मुखिया रूपेश मंडल ने भागलपुर आयुक्त,नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि यहां पीने का शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जाए।नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार अजय कुमार सरकार ने कहा कि शहजादपुर पंचायत का सभी पशुपालक अपने अपने पशुओं को लेकर हवाई अड्डा भागलपुर पहुंच चुके हैं। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पॉलिथीन सीट दिया गया। […]

नवगछिया में सुन्दरम स्वीट्स का भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी मोड़ स्टेशन चौक पर सुंदरम का तीसरा नया ब्रांच सुन्दरम स्वीट्स का भव्य उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में सुन्दरम के संचालक श्रीजीत सुन्दरम द्वारा फीता काटकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया । मौके पर प्रोपराइटर श्रीजीत सुन्दरम नें बताया कि उनके नये प्रतिष्ठान सुन्दरम स्वीट्स नवगछिया क्षेत्र के लोगों को देश के कई स्वादिष्ट व लजीज मिठाई और नमकीन का स्वाद उपलब्ध कराएगी । सुन्दरमन स्वीट्स में शुद्ध देशी घी से बनें एक से . बढ़कर एक मिठाई , नमकीन सहित कई खाने-पीने की सामग्री उपस्थित है । श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि नवगछिया में सबसे पहले सुंदरम रेस्टोरेंट , सुंदरम फास्ट फूड के बाद सुंदरम स्वीट्स तीनों यहां के जनता के सेवा के लिए […]

तिनटंगा दियारा को एनएच से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ से ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

तीन पंचायतों के दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा। आरएनएन – रंगरा रंगरा प्रखंड में इन दिनों गंगा और कोसी अपने तांडव पर है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कें बाढ़ की भेंट चढ़ गयी है। बीते बुधवार की रात तिनटंगा दियारा को राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बाढ़ से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिससे तीन पंचायतो के दर्जनों गांवों पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत के आजमाबाद, पकड़ा, शेरमारी, मुकेड़ी डुमरिया चपरघट पंचायत के कालिंदीनगर, हरिजन टोला और तिनटंगा दियारा उत्तर पंचायत के भीमदासटोला, सिमरिया गाँव के अलावे कई गाँव बाढ़ की जद में आ गया है। जबकि रंगरा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ ने पूरी तवाही मचाकर […]

रंगरा : शौच करने गए 60 वर्षीय वृद्ध का पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में डूबने से मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र एवं कटिहार बरौनी रेलखंड के  कटरिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप शौच करने गए एक 60 वर्षीय वृद्ध का पैर फिसल जाने से बाढ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सधुआ गांव निवासी सुपन हरिजन के रूप में की गई है। घटना के बाद रंगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया ।शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक का बाढ़ के पानी में घर-बार डूब जाने के कारण बांध पर अपने पूरे परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर शरण लिए हुए था। बुधवार की शाम वह शौच के लिए रेल पटरी के किनारे […]

रंगरा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

थाना क्षेत्र के रंगरा गाँव से पुलिस ने एक पुराने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा गाँव के मो.गरभी, पेसर मो.मनुरूद्दीन, मो.मोजाहिद, पेसर मो.साजिद और मो.मोख्तार पेसर मो. नईम साकिन रंगरा को पुलिस ने बीते गुरुवार की. सुबह सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद रंगरा पुलिस के द्वारा तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बन्ध में ओपीध्यक्ष महताब खां ने बताया कि तीनों एक पुराने केस में न्यायलय से ज़मानत पर बाहर था परन्तु न्यायलय द्वारा उनका ज़मानत रद्द करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में घुसा बाढ का पानी, दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछियागंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण गुरुवार की सुबह गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है‌ प्रखंड व अंचल कार्यालय के पुराने भवन व अन्य स्थानों पर पानी चारो तरफ फैल गया है. बाढ के कारण प्रखंड कृषि कार्यालय का ताला भी नहीं खुल सका। सैदपुर -सुकटिया बाजार सडक पर पानी बहने के कारण दियारा के दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया. इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, सैदपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस व कौशल विकास केन्द्र में बाढ का पानी प्रवेश कर गया। सैदपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड […]

गोपालपुर : तिनटंगा में गोलीबारी के मामले में एसपी सख्त ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

पुलिस केस को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश नवगछियाबीती रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी में दो पक्षों में हुई गोलीबारी के आलोक में एसपी ने सख्ती बरतते हुए। थानाध्यक्ष को पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर फायरिंग करने वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेकर के अगर अपराध करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गोलीबारी के मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज हो जिससे कि पुलिस का माहौल बना रहे। DESK 04

नवगछिया : सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने किया विभिन्न स्परों का निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियाबाढ के दौरान विशेष रूप से प्रतिनियुक्त सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ई सियाराम पासवान ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कनीय अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अब तक के उच्चत्तम स्तर पर पहुँचने के करीब पहुँच गया है. फिलहाल अगले दो -तीन दिनों तक जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पूर्व में ध्वस्त हुए स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज के निरीक्षण के दौरान बताया कि . आगे से कटाव निरोधी कार्य गंगा नदी की मुख्य धारा के बीच से करवाने पर मंथन विभाग में चल रहा है ताकि नदी के जलस्तर में […]