Month: August 2021

नवगछिया : एसपी ने किया गोपालपुर व इस्माइलपुर के तटबंधों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

तटबंध के संवेदनशील जगहों पर करें चौकीदार को प्रतिनियुक्त। नवगछियानवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार की दोपहर को गोपालपुर व इस्माइलपुर के तटबंधों का निरीक्षण किया। तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट व स्पर संख्या नौ का निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोपालपुर के थानाध्यक्ष को तटबंध की सुरक्षा हेतु संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया।उन्होंने नावों के अवैध परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति को लेकर के तटबंध पर पुलिस की निगरानी के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सहयोग रहे इसको लेकर के हमने तटबंध का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि हमने नवनिर्मित तटबंध इस्माइलपुर से जहान्वी चौक प्रतिबंध का भी जायजा लिया जहां पर कुछ जगहों पर […]

बिहपुर : बढा गंगा का जलस्तर , नरटिया जमिंदारी बांध पर मंडरा रहा खतरा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

2019 के बराबर हुआ जलस्तर*विभाग की बढी चौकसी*युद्धस्तर पर हो रहा कार्य बिहपुर :- कोसी के बाद अब गंगा ने विकराल रुप करना प्रारंभ कर दिया है । जिस रफ्फ्तार से गंगा के जलस्तस्तर में वृद्धी हो रही है यदि यही रफ्तार दो से तीन रही पानी बंध के उपर से बहना प्रारंभ कर देगी । एक मीटर यदी पानी और बढता है तो कई गांव जलमग्न हो जाएँगे । गुरुवार को बाढ नियंत्रण के जिला विभागाध्यक्ष ने नरकटिया जमिंदारी बांध का मुआईना किया और दिशा निर्देश जारी किये । जगह जगह जियोबैग और अधीक से अधीक बैम्बू रौल करने को कहा गया । हलांकी बांध पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है पर बढते जलस्तर ने लोगों की चिंता […]

बिहपुर : महादलित युवक हत्याकांड की 6 पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर वार्ड नंबर 13 निवासी महादलित युवक प्रीतम ऋषिदेव की हत्या मामले में प्राथमिकी पिता इन्द्रदेव ऋषिदेव के लिखित आवेदन पर दर्ज कर लिया गया हैं जिसमें गांव के ही छ्ह लोगों को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की उपरोक्त नामजदों ने पांच दिन पूर्व घर पर आकर धमकी दी गई थी की पूर्व में कराई गई मुकदमा में मेल जोल कर लो नही तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर लाश गायब कर देंगे । उसके बाद 10 अगस्त की रात लगभग एक बजे उपरोक्त नामजदों के द्वारा मेरे पुत्र प्रीतम कुमार को स्कूल के छत से उठाकर घर से कुछ दूर पश्चिम एक बगीचे में ले जाकर उसका फांसी लगाकर हत्या […]

नवगछिया के गोपाल गौशाला पार्क में छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

UncategorizedDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद क्षेत्र में स्थित श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर सह गोपाल गौशाला के आसपास स्थित कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच हुए मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो नवगछिया के गोपाल गौशाला के जगतपति नाथ महादेव मंदिर के शिवगंगा किनारे बनें पार्क का बताया जा रहा है । बताते चलें कि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि छात्र जमा होकर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं । हालांकि इस वीडियो की पूर्ण पुष्टि जीएस न्यूज़ नहीं करता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है इसी माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ है । इस वीडियो की सत्यता को जीएस न्यूज़ पुष्टि […]

हे सरकार !!
कोसी मैया का ये रौद्र रूप तो हर वर्ष देखना मेरी नियति बन गयी है। पर आप तो रहम कीजिए सरकार……।||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

हे सरकार !!कोसी मैया का ये रौद्र रूप तो हर वर्ष देखना मेरी नियति बन गयी है। पर आप तो रहम कीजिए सरकार……।जी हाँ ! मैं नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड का मदरौनी, कौशकीपुर सहोड़ा, सधुवा-चापर और तीनटंगा दियारा पंचायत हूं। ना जानें कितने ही अनगिनत जख्मों के निशां मेरे कलेजे पर हर वर्ष लगते रहें हैं। पर कहाँ जाएँ? अपने आस्तित्व बचाने की जद्दोजहद में मुझे कभी गंगा ने तो कभी कोसी ने लूटा। मेरी बेवसी की इन्तहां तो देखिए मुझे अपनों ने लूटा….। मेरे अपने मुखिया, विधायक, सांसद सब मेरे वोट से सत्ता के सुःख भोग रहें हैं मेरी बेवसी और समस्या पर आवाज उठाकर ना जाने कितने हीं पुरोधाओं ने अपनी राजनीतीक नैया पार लगा ली।और मैं […]

विक्रमशिला सेतु पहुंच पद पर लूटी गई बाइक के साथ एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर एक बाइक लूट कांड मामले में पुलिस ने छापेमारी कर लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ बांका जिले के अमरपुर भरको गांव निवासी सिंटू कुमार और मनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया है. जानकारी मिली है कि 16 जुलाई को अपराधियों ने विक्रमशिला सेतु पथ से अपराधियों ने यामहा बाइक लूट लिया था. पिछले दिनों रंगरा में गिरफ्तार हुए 7 अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने बांका जिला स्थित भरको गांव से सिंटू कुमार उर्फ मनी कुमार को गिरफ्तार किया है. DESK 04

नवगछिया : शादी का प्रलोभन देकर 50 हजार की ठगी करने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी नवगछिया – शादी का प्रलोभन देकर यूपी के एक व्यक्ति से ₹50 हजार की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में भवानीपुर निवासी रामविलास यादव की पत्नी सोनी कुमारी और यूपी के कन्नौज जिले के सैरिक थाना क्षेत्र के कैथई जगदीशपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार यादव है. बात सामने आयी है दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने कन्नौज के जय सिंह ठाकुर को उसके पुत्र की शादी करवा देने का प्रलोभन देकर ₹50 हजार की ठगी कर ली थी. इस बात की शिकायत जब जय सिंह ठाकुर ने नवगछिया पुलिस से की तो पुलिस हरकत में आयी और छनबीन कर क्रम में बात […]