Month: August 2021

नवगछिया : मुहर्रम और विषहरी पूजा में बुकिंग करने वाले डीजे संचालकों पर होगी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

मुहर्रम और विषहरी पूजा को लेकर बैठक नवगछिया – मुहर्रम और विषहरी पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 25 अगस्त तक किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. दोनों त्योहारों में डीजे पूरी तरह से प्रबंधित रहेगा. यहां तक कि अगर कोई डीजे संचालक त्योहार के मद्देनजर बुकिंग करेंगा तो डीजे संचालक भी कार्रवाई की जाएगी. डीजे संचालकों को थाने में शपथ पत्र भी जमा करना होगा. इसके लिये थाना स्तर से डीजे संचालकों को बुला कर बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि बिषहरी पूजा […]

इस्माइलपुर – बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 103 सेंटीमीटर उपर हो रही है प्रवाहित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की शाम लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा नदी खतरे के निशान से 100 सेंटीमीटर ऊपर प्रवाहित हो रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर गंगा नदी का . जलस्तर 32.63 मीटर है. जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है. यहां पर गंगा का उच्चतम जल स्तर 33.45 मीटर है. नदी के जल स्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी से कई तटबंधों पर अत्यधिक दबाव हो गया है. जल संसाधन विभाग ने 24 घंटे बांधों की निगरानी करने का दावा किया है. DESK 04

नवगछिया : टोल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग की छापेमारी में 413 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, बोकारो के दो लोग हुए गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया टोल प्लाजा के पास बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सर्च अभियान चला कर एक ट्रक से 413 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से । ही झारखंड के बोकारो निवासी हराधन सिंह और सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार से जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. ट्रक पर रिच एंड रेयर ब्रांड की कुल 1522 बोतल शराब थी. बोतलों की गिनती के बाद पता चला कि कुल 413 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है तो दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया […]

नवगछिया : पुलिस को देखते ही चालक और सहचालक हुआ फरार, ट्रक से 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर एक ट्रक से 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस को देखते ही मौके से ट्रक का चालक और सहचालक फरार हो गया है. ट्रक नंबर शून्य जी 1796 नागालैंड के किसी शहर का बताया जा रहा है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रक पर 98 कार्टन में कुल 3000 बोतल शराब है जो कुल मिला कर 900 लीटर है. उत्पाद विभाग पटना द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग कर शुरू कर दिया. शराब वाले ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में मोटरबोट का परिचालन करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर कई महत्वपूर्ण परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद ग्रामीणों ने इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी से प्रखंड क्षेत्रवमे दो मोटरबोट का परिचालन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसी स्थिति में लोगों के पानी के बहाव में बह जाने का खतरा है. ऐसी स्थिति में मोटरबोट की उपलब्धता रहने से लोगों को समय रहते बचा लिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ के समय मे डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी ने मामले में पहल करने की बात कही है. इधर इस्माइलपुर समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में पानी का फैलाव तेज होता जा […]

रंगरा : रेलवे लाइन पर रह रहे हैं सधुवा के बाढ़ पीड़ित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा प्रखंड के सधुवा गांव के बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने रेलवे स्टेशन पर शरण लिया है. रेलवे स्टेशन पर ही बाढ़ पीड़ितों ने अस्थाई रूप से प्लास्टिक सीट टांग कर रह रहे हैं. पीड़ित सियाराम मंडल और दिलीप मंडल ने बताया कि यहां पर वे लोग करीब पांच दिनों से रह रहे हैं। लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से उनलोगों को कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं आया है. रेलवे स्टेशन पर भी उनलोगों को पेय जल और शौचालय की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ ज्यादातर लोग भूंजा या कुछ रूखा सूखा खा रहे हैं. जिन लोगों के घरों में अनाज है तो उनके पास उसे बनाने के लिये लकड़ियां नहीं है. […]

नवगछिया : त्योहारों पर नही निकलेगा जुलुश नही बजेगा डीजे ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में विषहरी पुजा और मोहर्रम को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक एस डी ओ ई अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में एस डी पी ओ दिलीप कुमार के साथ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भाग लियाबैठक में। एस डी ओ ने लोगो से कहा कि किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पच्चीस अगस्त तक प्रतिबंध लगा रहेगा इस दौरान किसी प्रकार का जूलूस या आयोजन नही निकाला जाएगा एस डी ओ ने कहा कि सभी थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी अपने अपने इलाके के डी जे संचालक को । बुलाकर स्वंय शपथ पत्र लें कि वह विषहरी पुजा और मोहर्रम में डी जे भाड़े पर नहीं लगाएंगे अगर […]

नवगछिया : डीएम ने किया स्पर संख्या छह का निरीक्षण, अभियंताओं को दिया सतत निगरानी का निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियाभागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्हौंने कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक बनाये जा रहे तटबंध की जानकारी ली।कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया कि उक्त तटबंध को इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध से मिला दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि नवनिर्मित तटबंध से ही निरीक्षण हेतु लाना था। उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की स्थिति में तटबंध को सुरक्षित रखने हेतु सतत निगरानी करने व हर हाल में तटबंध को बचाने का निर्देश दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बाढ पीडितों को हर संभव मदद करने की […]