Month: August 2021

ढोलबज्जा : एक महीना के अंदर कदवा के दो थानाध्यक्षों का तबादला, नए थानाध्यक्ष बने चंदन कुमार दूबे ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाने में, इन दिनों थानाध्यक्षों के तबादले की खेल लगातार जारी है. पुलिसया कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 25 दिनों के अंदर कदवा के दो थानेदारों के ऊपर विभाग के डंडे पडे़ हैं. बीते 17 जून को शिव प्रसाद रमानी को नवगछिया लाइन हाज़िर करने के बाद हरिशंकर कश्यप को कदवा के थानाध्यक्ष बनाए गए थे. वहीं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बुधवार को श्री कश्यप को . भी लाइन हाज़िर कर, कदवा के नए थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे बनाया गया है. इससे पहले चंदन कुमार दूबे नवगछिया टाउन थाना में थे. श्री दूबे ने बुधवार को हीं कदवा थाने में अपना योगदान भी दे दिया है. DESK 04

ढोलबज्जा : 20 बोतल विदेशी शराब के साथ ढोलबज्जा के दो तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: बांका के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी समीप, मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि- चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों की तलाशी ली गई तो, दोनों बाइक सवार के पास से 10-10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनों तस्कर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरन भगत के बेटे अंकित कुमार गुप्ता व श्यामल स्वर्णकार के बेटे शुभम कुमार स्वर्णकार है. वहीं एक और तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार दोनों तस्करों की एक अपाचे व पल्सर मोटरसाईकिल को भी जप्त कर लिया गया है. दोनों तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी […]

नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बाले हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना ने इस्माइलपुर निवासी बाले यादव हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी इस्माइलपुर के कचहरी टोला निवासी शिवम उर्फ शुभम कुमार को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर किया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के हवाले से जानकारी दी गयी है कि तीन जनवरी की शाम को अपराधियों ने बाले यादव की गोली मार कर हत्या नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर दी थी. घटना में शिवम उर्फ शिवम नामजद आरोपी था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04

गोपालपुर : पुलिस ने हथियार व गोली के साथ अलग अलग मामले में तीन आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

पुलिस ने गोपालपुर थाना के सिघिंया मंकदपुर स्थित ज्योति ढाबा के पास अलग अलग मामले में हथियार गोली के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार पीसी करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुंगेर जिला के कोतवाली थाना के गंगा नगर लाल दरवाजा निवासी उद्देश्य कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल व पांच गोली बरामद किया हैं। एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर हत्या व लूट कांड के आरोपित की गिरफ्तार के लिए रविवार की रात एस ड्राइव चलाया जा रहा था। इसी दौरान ज्योति ढाबा के पास एनएच पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान बुलेट बाइक […]

कदवा के मिलन चौक से बगड़ी टोला के बीच सड़क ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नेता व जनप्रतिनिधियों को नहीं पड़ रहे ध्यान.ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत मिलन चौक से बगड़ी टोला कदवा के बीच जर्जर हुए सड़क टूट कर ध्वस्त हो गई है. बारिश की पानी से मिट्टी कट जाने के बाद इस सडकों के बीचों-बीच, महीनों से कई बडे़-बडे़ गड्डे बने हुए हैं. इस सड़क होकर हर रोज कदवा बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, कसीमपुर व पकरा टोला गांवों के लोगों को मुख्य रूप से फोरलेन सडको पर आना-जाना होता है. लेकिन ध्वस्त हुए सड़क की ओर किसी की ध्यान नही जा रहीं है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से गड्डे भरवाने की मांग कर रहे हैं. मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना […]

ढोलबज्जा में, पुलिस ने कहीं 20 तो कहीं तीन बार की छापेमारी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

हर बार पुलिस खाली हाथ हीं लौटे. ढोलबज्जा: मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को भी ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर छापेमारी की. भोला के यहां शराब के धंधे किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर तीसरे दिन भी छापेमारी करने गई पुलिस को खाली हाथ हीं लौटने पडे़ हैं. छापेमारी के. दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगने से वहां के गुस्साए लोगों ने छापेमारी का जमकर कर विरोध भी किया है. मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक जायसवाल, राजकिशोर भगत, दिवाकर जायसवाल, जिप नंदनी सरकार, सरपंच मुरारी भारती व पंचायत समिति प्रतिनिधि शेखर यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देते हुए […]

ढोलबज्जा : बाढ़ की पानी से घिरा कदवा के बेलसंडी गांव. नहीं मिल रहा कोई मदद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबाढ़DESK 040

कदवा के कई गांवों में भी घुसा बाढ़ के पानी. मुख्य खेती मक्के की फसल होने लगी क्षतिग्रस्त. ढोलबज्जा: कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण कदवा के कई गांवों में पानी घुसने लगी है. बाढ़ की पानी गांवों में फैलने से कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर, बगड़ी टोला, कंचनपुर, प्रतापनगर व बोड़वा मुसहरी में लगे किसानों की मुख्य खेती मक्के की फसल बर्बाद होने लगी है तो, वहीं बैंगन, मिर्च नेनुआ, भिंडी जैसी अन्य सब्जियों की खेती भी बर्बाद हो रही है. उधर खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी चारों तरफ से बाढ़ की पानी से घिर जाने के कारण गांव टापू में तब्दील हो गई है. लोग […]

नवगछिया शहरी क्षेत्र में ग्यारह अगस्त से चार दिनों तक सुबह सात से बारह बजे तक नहीं रहेगी बिजली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के शहरी क्षेत्र में ग्यारह अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग से जानकारी मिली है कि 33 केवीए की लाइन में रिकंडक्टिंग कार्य किया जाना है. इसलिये बिजली बाधित रहेगी. जानकारी दी गयी है कि इस कार्य के दौरान 33 केभी मकंदपुर शाट डाउन रहेगा जिससे 11 केवी टाउन एक और दो के साथ साथ गोपालपुर और हाईलेवल के कुछ जगहों पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. विभाग ने उपभोक्ताओं से चार दिनों तक बिजली संबंधित कार्य सात बजे सुबह से पहले ही कर लेने की अपील की है. DESK 04

नवगछिया : चंदन राय बने जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जार्ज ने चंदन कुमार राय को संगठन के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठता और समर्पण को देखते हुए नवगछिया संगठन जिला का श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित किया है. मौके पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार, मुन्ना भगत, सुबोध साह, गुलशन मंडल, मीडिया सेल जिला संयोजक प्रिंस पटेल, पुष्पक सिंह, शिवशंकर चौधरी, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष […]