Month: August 2021

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पथ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर गरैया गांव के पास शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुए सड़क हादसे में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के बेलथी महेशपुर निवासी युवक राकेश कुमार जायसवाल की मौत हो गयी है. जबकि नवगछिया निवासी शंभु जायसवाल और बेलथी महेशपुर निवासी सौरभ जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का भागलपुर मायागंज में इलाज चल रहा है. शंभु जायसवाल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है जबकि सौरभ की जान खतरे से बाहर है. जानकारी मिली है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों परबत्ता थाना क्षेत्र के ही राघोपुर गांव में अपने एक संबंधी के यहां गए थे और देर रात वहां […]

नवगछिया के तीनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में हो रहा भीषण कटाव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे स्थित टिनतंगा दक्षिण पंचायत ज्ञानी दास टोला में बाढ़ का पानी घटने के साथ स्परों पर दबाव बढ़ने लगा है जिससे भीषण कटाव लगभग बीते दो दिनों से हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीण काफ़ी डर गये हैं । मौके पर उपस्थित समाजसेवी कन्हैया कुमार ने . बताया कि विगत दो-तीन दिनों से भीषण कटाव हो रहा है लेकिन अभी तक कटाव स्थल पर देखने के लिए कोई भी नेता जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं आया है अगर ऐसी स्थिति रही तो जल्द ही हमें गांव छोड़कर पलायन करना पड़ेगा । मौके पर भाजपा नेता राजकुमार रजक सहित कई अन्य उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा ओपी पुलिस ने झपटामार गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी पुलिस ने झपटमार गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित भवानीपुर निवासी चंदन कुमार उर्फ फंटूस कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटा हुआ एक हजार रूपया भी बरामद किया हैं। ज्ञातव्य हो 21 अगस्त को ओपी क्षेत्र के मुरली चौक पर खगड़िया जिला के . परवत्ता थाना के मड़ैया निवासी गुटखा खरीद रहा था। ज्यो ही दुकानदार को देने के लिए रूपया निकाला आरोपित छह हजार रूपये झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने दो घंटा के अंदर भवानीपुर गांव के ही अमलेश कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से लूटा हुआ दो हजार रूपया भी बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। DESK 04

नवगछिया में डकैती और गोलीबारी मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

आर्मी जवान के द्वारा डकैती व जानलेवा हमले मामले एक आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित धोबिनिया निवासी अभिनंद यादव हैं। इस संबंध में नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपित अनामजद आरोपित हैं। पुलिस अनुसंधान में आरोपित का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित का अपराधिक इतिहास रहा हैं। आरोपित ट्रक लूट मामले में जेल जा चुका हैं। आर्म्स एक्ट का आरोप हैं। मारपीट सहित कई संगीन मामले में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आर्मी जवान सहित अन्य आरोपित पर डकैती व जानलेवा हमला की दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। बताया कि सब्जी […]

बिहपुर : जलजमाव से नारकीय जीवन जी रहे हैं ग्रामीण,सड़क बनाने की ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर-प्रखंड के मरवा पश्चिम पंचायत के सहोरी गांव के मुस्लिम टोला में सड़क पर वर्षा की पानी करीब 5 महीने से जमी हुई है।जो इस सड़क होकर सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। इस जलजमाव के कारण इस मोहल्ले के करीब सौ बच्चे डायरिया का शिकार हो गए है।नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इसकी विरोध करते ग्रामीण ई मुरलीधर सिंह,मो मसल्लय, मो मोजिब,मो बिलास,मो दिलो,मो सत्तार, मो सन्नी,तेतरी खातून,गिलफसाना खातून,नरगिस खातून,दिलीप कुमार,मो रिजवान,मो मुबारक, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने प्रखंडविकास पदाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग की है। DESK 04

नारायणपुर में एकतीस अगस्त को अठारह स्थानों पर वैक्सीन होगा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर: एकतीस अगस्त को प्रखंड के नौ पंचायत में अठारह स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने पत्र जारी कर दिया है। सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय यादव टोला नवटोलिया, मध्य विद्यालय गनौल, जयपुर जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के . मध्य विद्यालय पहाड़पुर मध्य विद्यालय शाहपुर, रायपुर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र रायपुर, मध्य विद्यालय कुसहा, भवानीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय भवानीपुर, नगरपारा पूरब पंचायत के बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर, काली मंदिर के पास के आंगनवाड़ी केंद्र पर, नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीआरसी बीरबन्ना,नगरपारा खेल मैदान परिसर,नगरपारा उत्तर पंचायत के . […]

बिहपुर : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

खिलाड़ियों ने याद कर कहा इनके जीवन चरित्र से लें प्रेरणा बिहपुर – रविवार को बिहपुर प्रखंड के रेलवे ईंजीनियरींग दुर्गास्थान मैदान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ व खिलाड़ियों ने खेल दिवस पर हाकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता व संयोजन संघ के. जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया।खिलाड़ियों ने भारत सरकार से मेजर ध्यानचंद को मरणोपरांत भारतरत्न से अलंकृत करने की भी मांग किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा ने कहा हमें जीवन चरित्र से प्रेरणा लेना चाहिए । मौके पर श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,रवि राहुल […]

बिहपुर : थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान परिसर में साफ -सफ़ाई एव ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया । सफ़ाई अभियान में मुंशी हरेंद्र कुमार, दफादार डोमी मंडल समेत अन्य थाने के कर्मी शामिल थे । इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की स्वच्छता को अपने जीवन शैली में शामिल करनी चाहिये । हमें स्वच्छता से कभी समझौता नही करना चाहिए । ये हमारे जीवन में पानी एव भोजन की तरह आवश्यक हैं । स्वच्छता ऐसा कार्य नही हैं जो दबाव में करना चाहिए । ये अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका हैं हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये । उन्होंने मौजूद लोगों से स्वच्छता से […]