Month: August 2021

नवगछिया : इस्माइलपुर जाह्नवी चौक तटबंध पर दो जगहों पर स्थिति नाजुक, इस्माइलपुर के पांच पंचायतों पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर से जाह्नवी चौक तक नवनिर्मित तटबंध के जहजवा धार और डोमसी धार के पास बने अर्द्धनिर्मित सुल्इस गेट के पास मंगलवार को भी गंगा नदी के जल स्तर का अत्यधिक दबाव है. दोनों जगहों पर स्थिति नाजुक है. जिससे इस्माइलपुर प्रखंड के पांच पंचायत और नवगछिया प्रखंड के दो पंचायतों के. निचले इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जलसंसाधन विभाग द्वारा दोनों जगहों पर बचाव कार्य जारी रखा गया है. फिलहाल दोनों जगहों पर बांध को सील कर दिया गया है जिससे पानी का बहाव आवासीय क्षेत्रों की तरफ नहीं हो रहा है. गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि जल स्तर में . अगर वृद्धि होती रही और मूसलाधार वर्षा हुई […]

नवगछिया : दिवंगत पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

शव यात्रा में शामिल हुए शहर के गण मान्य नवगछिया – नवगछिया नया टोला टीचर्स कोलोनी निवासी अवकाश प्राप्त हेडमास्टर शिक्षाविद श्रीनाथ यादव के निधन पर नवगछिया में शोक की लहर दौड़ गयी है. मंगलवार को उनके शव यात्रा में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. मालूम हो कि 9 अगस्त को श्रीनाथ यादव ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. मंगलवार को दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिये गंगा घाट के जाया गया. मालूम हो कि स्व यादव का पैतृक गांव नवगछिया के ही मिल्की धोबिनियां गांव में है. खगड़िया के पसराहा के बनदेहरा गांव के एक विद्यालय से उन्होंने अवकाश ग्रहण किया था. स्व यादव अपने पीछे तीन पुत्रों के […]

इस्माइलपुर अंचल कार्यालय के परिसर में घुसा बाढ का पानी, तटबंध पर कई जगह दवाब ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण मंगलवार को इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, इस्माइलपुर हाट सहित पश्चिमी व पूर्वी भिट्ठा तथा परबत्ता पंचायतों के दर्जनों गाँवों में बाढ का पानी प्रवेश करने के कारण जन जीवन अस्त व्यव्यस्त हो गया है। स्लूईस गेट सहित तटबंध पर पानी का पूरा दवाब बना हुआ है। जलस्तर के बढने पर स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।जिला पार्षद विपिन मंडल ने डीएम को लिखित आवेदन देकर तटबंध को सुरक्षित रखने हेतु हर संभव व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। अगले 24 घंटे में बढ़ने का अनुमान है जबकि सोमवार के बरस पर मंगलवार को गंगा का जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है लगातार गंगा के जलस्तर […]

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय पर बढा बाढ का खतरा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जलस्तर में वृद्धि के साथ प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में बाढ के पानी के प्रवेश करने की संभावना काफी बढ गई। ब्रह्मोत्तर धार से पानी बगीचा में प्रवेश करने लगा है। जिस कारण बासा बना कर अपने माल मवेशियों के साथ रहने वाले ग्रामीण वहाँ से ऊँचे स्थान पर चले आये हैं। अंचलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को प्रखंड मुख्यालय में बाढ के . पानी के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा महंथ बाबा स्थान के निकट पर बालू भरी बोरियों से पानी को रोकने का प्रयास किया गया है। परन्तु वर्षा के पानी से पहले से ही सुकटिया बाजार सैदपुर सडक पर पानी बहने के कारण स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बताते […]

नवगछिया के तीनटंगा दियारा की बिजली 20 घंटा तक रही बाधित, लोग परेशान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली मेंटेनेंस के नाम पर लगातार 10 से 12 घंटे तक बिजली काटी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि लोगों के द्वारा पावर ग्रिड के कर्मी को फोन करने पर वह जल्दी फोन भी नहीं उठाते हैं और अगर उठाते भी हैं तो सही जानकारी नहीं देते हैं। बार-बार बिजली मेंटेनेंस कह कर आधी रात से बिजली काट ली जाती है। बीते सोमवार को भी आधी रात्रि से मंगलवार की शाम तक लगातार बिजली काट ली गई। जिससे पूरे दियारा क्षेत्र में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। लोगों के मोबाइल और इन्वर्टर जवाब दे गए। मंगलवार की शाम 4 बजे के […]

नवगछिया : पिकअप वैन के चालक से अपराधियों ने की नकदी और मोबाइल की छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

राष्ट्रीय राजमार्ग के रंगरा चौक पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एक दिन पूर्व नवगछिया पुलिस के द्वारा जाह्नवी चौक से लेकर रंगरा के कटरिया ओवरव्रिज तक सड़क मार्ग पर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। जिसे नवगछिया पुलिस एक बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही थी। पुलिस मान रही थी कि अब इन सड़क मार्गों पर लूट और छिनतई की घटना कम होगी। परंतु पुलिस की चौकसी को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने रंगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क मार्ग रंगरा चौक के समीप मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक पीकअप वैन के चालक से एक मोबाइल और 45 सौ रुपये […]