August 11, 2021
नवगछिया में मास्क जांच अभियान में पुलिस ने 35 लोगों से वसूल किया ₹1750 जुर्माना ||GS NEWS
नवगछियाभागलपुरमास्क और वाहन जाँचDESK 04नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को पुलिस ने सघनतापूर्वक मास्क जांच अभियान चलाया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के हवाले से जानकारी मिली है कि नवगछिया पुलिस जिले के. नवगछिया, ढोलबज्जा, कदवा, इस्माइलपुर, झंडापुर, बिहपुर, नदी थाना क्षेत्रों में मास्क जांच अभियान चलाया गया था. विभिन्न जगहों की पुलिस ने मास्क नहीं पहने कुल 35 लोगों से ₹1750 जुर्माने की राशि वसूल की है. DESK 04