Month: August 2021

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, स्पर संख्या छह पर भारी दवाब ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियागंगा नदी के जलस्तर में सोमवार को भी वृद्धि जारी रहने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है। जिस कारण निचले हिस्से में बाढ का पानी फैलने लगा है। पशुपालक दियारा से अपने -अपने पशुओं को लेकर गाँव की ओर आने लगे हैं। ब्रह्मोत्तर धार में पानी बढ़ने से ऊपर की ओर आने लगा है।इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों सहित स्पर संख्या छह पर पानी का पूरा दवाब बना है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली में 32.28 मीटर पर बह रही है। जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा सब कुछ सुरक्षित रहने का दावा किया जा रहा है। DESK 04

रंगरा के वेदांत को ईस्ट त्रिपुरा के सांसद ने किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 040

रंगरा गांव के 7 वर्षीय बालक वेदांत ठाकुर को त्रिपुरा में ईस्ट त्रिपुरा से सांसद रेबती त्रिपुरा ने रविवार देर शाम सम्मानित किया। वेदांत को ये सम्मान क्रिएटिव वीडियो बनाने के उपलक्ष्य में दिया गया है। बता दें कि हाल में वेदांत ने सांसद रेबती त्रिपुरा के जीवन पर संक्षिप्त वीडियो बनाया था, जो त्रिपुरा में काफी वायरल हुआ। इसके बाद ही सांसद ने वेदांत को नई दिल्ली स्थित आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। सम्मान में वेदांत को त्रिपुरा का मशहूर ‘रीसा’ भेंट किया गया। वेदांत के उक्त वायरल वीडियो और सम्मान के विषय को सांसद ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि वेदांत को इससे पहले केरल राजभवन में वहां […]

रंगरा कृषि पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

सोमवार को रंगरा प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रांगण में  वर्तमान कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार मंडल का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान वेदव्यास चौधरी के द्वारा किया गया। इस मौके पर नवगछिया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने रंगरा बीएओ का कार्यभार संभाला। विदाई समारोह के दौरान विनोद कुमार मंडल ने कहा कि रंगरा प्रखंड में कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के दौरान यहां के किसानो के अलावे क्षेत्र के कृषि सलाहकार,कृषि समन्वयक एवं किसानों का भरपूर सहयोग मिला ।जिसे वह हमेशा याद करेंगे । वहीं दूसरी ओर पदभार संभालते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि रंगर प्रखंड के बीएओ के रूप में वह किसानों के हित में हर संभव प्रयास करेंगे […]

नवगछिया में एक बड़े लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, सात अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लूटी गयी दो बाइक, मोबाइल समेत नकदी बरामद देर शाम नवगछिया एसपी ने पीसी कर दी जानकारी नवगछिया – नवगछिया, बांका और भागलपुर जिले में पिछले दिनों सक्रिय एक बड़े लुटेरा गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने सात अपराधियों की गिरफ्तारी की है तो अवैध हथियार, लूटी गयी दो बाइक, मोबाइल और नकदी भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता निवासी कन्हैया साह, कृष्ण कुमार, भागलपुर के संतनगर बरारी निवासी गोलू कुमार, रोहित कुमार, सुभाष राय, गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला निवासी गुलाम सरवर, बांका जिला के अमरपुर के भरको गांव निवासी अभिषेक कुमार है. जबकि सभी अपराधियों से पुलिस ने रंगरा थाना क्षेत्र में . लूटी गयी मोबाईल […]

नवगछिया : महिला के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट व छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी उपेंद्र दास की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पड़ोसियों पर लोहे के रड से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में सोमवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि चोटिल महिला का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया है. महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम उसके पड़ोसी शत्रुघन दास, मीना देवी, करिश्मा कुमारी और सोनाली कुमारी ने उस पर हमला बोल दिया. उसके सर पर लोहे के रड से प्रहार किया गया. लेकिन उसने प्रहार को हाथ से रोक दिया जिससे उसकी एक उंगली चोटिल हो गयी है. इधर रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. DESK 04

नवगछिया : सिटी कार्ट मॉल की वजह से नवगछिया बाजार में लगता है जाम, नगर परिषद ने दी चेतावनी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक स्थित सिटी कार्ट मॉल के आगे अनाधिकृत पार्किंग के कारण जाम की समस्या को देखते हुए नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने मॉल संचालक को सुधार लाने का निर्देश दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अनाधिकृत पार्किंग के कारण अक्सर जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है. इस अनाधिकृत पार्किंग पर रोक लगाया जाए, अन्यथा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 435 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा और व्यवसायिक प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाएगा. DESK 04

नवगछिया : मारपीट मामले में चार आरोपियों को न्यायालय ने किया दंडित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी के न्यायालय ने मारपीट के एक मामले में चार लोगों को दंडित किया है. मारपीट में दोषी पाए गए नारायणपुर के मधुरापुर निवासी महंथ पंडित, सुखनंदन पंडित, गौतम पंडित और हरिओम पंडित को आईपीसी की . धारा 323 में सजा देते हुए एक – एक हजार रुपये अर्थदंड पीड़ित को देने और दो वर्ष का बाउंड भरने का आदेश चारो दोषियों को दिया गया. अपर लोक अभियोजक देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 के एक जनवरी को उपरोक्त आरोपियों ने मधुरापुर निवासी क्षेत्रीय कुमार पंडित और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर सबों को जख्मी कर दिया था. DESK 04

नवगछिया : 315 बोर की 220 चक्र जिंदा कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया से कारतूस लेकर पटना के लिये रवाना होने वाले थे दोनों तस्कर एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई नवगछिया – नवगछिया पुलिस और एसटीएफ द्वारा सोमवार को की गयी संयुक्त कार्रवाई में गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मकंदपुर चौक से 315 बोर की 220 चक्र जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में पटना जिला के बख्तियारपुर थाना के टेक विगहा निवासी रंजय कुमार और पटना के ही सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रौशन कुमार है. देर शाम एक ओर्स वार्ता में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मीडिया कर्मियों को सूचना देते हुए कहा कि एसटीएफ पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो हथियार […]

नवगछिया में बोले JDU विधायक : मैं बाहुबली हूं, इसलिये मेरा चलता है

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गाड़ी में तेल भराने का पैसा भी नहीं है मेरे पास, तेल भराने के लिए दायां बायां देखते हैं कि किससे तेल भरवाया जाय नवगछिया – नवगछिया के इंटर स्तरीय हाई स्कूल में आयोजित प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में संबोधित करते हुए गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ नीरज ने कहा कि कार्यकर्ता कहते हैं कि गोपाल मंडल का ही चलता है. गोपाल मंडल बाहुबली है तो किसका चलेगा. हाई स्कूल परिसर में मीटिंग हॉल निर्माण की बात पर श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि जितना पैसा लगाकर मीटिंग हॉल बनवाना है बनवाइये. इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है. सरकार का पैसा है इसलिए दे देते हैं अन्यथा मेरे पास तो गाड़ी में तेल भराने का भी […]

ढोलबज्जा में, छापेमारी करने गई पुलिस बेरंग लौटी‌.

अपराधढोलबज्जाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर शराब के कारोबार किए जाने के आरोप में मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने लगातार दो दिन छापेमारी की. लेकिन दोनों दिन पुलिस को बेरंग हीं लौटना पड़ा. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- मद्य निषेध विभाग में गुप्त सूचना मिलने छापेमारी की गई है. जहां पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी है. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में इस तरह गुप्त सूचना पर छापेमारी होना आम बात हो गई है. इससे पहले भी ढोलबज्जा में रामानंद साह के यहां पुलिस ने करीब चौदह बार छापेमारी की थी. जिसमें भी पुलिस की हाथ खाली थी. जिससे गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गई थी। Barun Kumar Babul