Month: August 2021

युवा ने जन्मदिवस पर शिक्षण सामग्री का किया वितरण साथ ही हुआ पौधारोपण || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया:- शिक्षा के प्रति जागरुकता और शिक्षा से वंचित अशिक्षित बच्चों के अंतर्मन में शिक्षा की ज्योत जलाने के उद्देश्य से श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार के जन्मदिवस पर साईं परिवार के सदस्यों ने रविवार को साईंनगर सहौरा के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल, रबर, कटर, स्लेट, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया. वहां उपस्थित बच्चों से मुक्त संवाद किया तथा बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों का बचपन नहीं छीनें, बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें शिक्षित बनाएं, उन्हें पढ़ाएं। बच्चों से बालश्रम नहीं कराएं। आज सभी समाज के लोग सरकारों से आरक्षण की मांग करते हैं लेकिन जब बच्चे शिक्षित ही नहीं […]

नवगछिया के सोहड़ा में पड़ोसी के विरुद्ध कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

रंगरा थाना क्षेत्रअंतर्गत सहोड़ा गाँव में पडोसी से हुए विवाद में युवक ने अपने पडोसी के विरुद्ध रंगरा थाना में मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहोड़ा गाँव के हिरा लाल यादव ने इसी गाँव के प्रेमी यादव, मिथुन यादव सहित कुल छः लोगों के विरुद्ध मारपीट करने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है अपने दिए आवेदन में हिरा लाल यादव ने कहा है कि वे रविवार की सुबह अपने दरबाजे पर बैठा था तभी पडोसी प्रेमी यादव के साथ उनके घर से सभी कुल छः लोग लाठी डंडा और हरवे हथियार से लैस होकर आ धमके और किसी पुरानी बातों का खुन्नस निकालकर पहले गाली गलौज करने […]

नवगछिया स्टेशन पर उपमुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का नवगछिया स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डिप्टी सीएम राजधानी एक्सप्रेस से पटना से कटिहार जा रहें थे। इसी दौरान नवगछिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नवगछिया आकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। नवनिर्मित सम्राट अशोक भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं की जिला बनाने की मांग पर कहा कि जिला और प्रखंड बनाने के लिए बनी कमिटी में वह शामिल हैं। जब भी बिहार में जिला का गठन होगा नवगछिया को जिला बनाने की दिशा में पहल किया जाएगा। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, युवा नेता कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल […]

बीते दिनों नवगछिया बाजार में हुई हवाई फायरिंग मामले में नवगछिया एसपी बोले असमाजिक तत्वों की हो रही पहचान ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार में शुक्रवार शाम असामाजिक तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था , जिसके बाद मौके पर पहुंची नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पूरे दलबल के साथ मामले की जानकारी ली थी। शनिवार को अज्ञात असामाजिक तत्वों के ऊपर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बात करते हुए बताया की अज्ञात युवक द्वारा हवाई फायरिंग की बात सामने आई है। बाजार के व्यवसायी वर्ग के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। नवगछिया पुलिस जगह – जगह लगे सीसीटीवी की जांच चल रही है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए नवगछिया पुलिस काम कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जायेगा वही उन्होंने नवगछिया […]

भागलपुर से लौट रहे चिकित्सा कर्मी पर जानलेवा हमला ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

बिहपुर :- प्रखंड के औलियाबाद गांव के सरपंच नवीन कुमार मिश्र के बेटे राहुल मिश्रा जो भागलपुर में एक निजी चिकित्सक के यहाँ स्वास्थ्यकर्मी के रुप में कार्यरत हैं शनिवार की देर शाम बाईक से घर लौटने के क्रम में दयालपुर के पास एक ग्रे रंग की अपाची पर गलमोछी लगाए दो अपराधीनों के द्वारा हाथ में देशी कट्टे को दिखाते हुए रोकने का प्रयाश किया पर कट्टे को देख भय के कारण भागने का प्रयाश किया पर अपराधीनो गोली चला दी हलांकी राहुल बाल बाल बच गए । आवाज सुनकर लोग पहूँचने लगे जबकी अपराधीयों राहुल के बाईक में जोड़ की टक्कर मारी और लोग जमा होते देख भाग निकले । टक्कर के कारण राहुल काफी घायल हो गए […]

गोसाईं गाँव :  युवा राकेश झा को मातृ शोक // GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के वार्ड 16 के निवासी समाजसेवी युवा राकेश झा (संचालक शिवम मेडिकल हॉल)  को बीती रात मातृ शोक हो गया । युवा क्लव गोसाईं गाँव के सदस्य युवा राकेश झा की माता रंजू देवी का  कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी जिनका शनिवार- रविवार के रात्रि निधन हो गया ।  रंजू देवी अपनें पीछें पति किशोर झा,  दो पुत्र सहित  पोता पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं । वहीं गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया सह मुखिया संध अध्यक्ष धनंजन कुमार उर्फ़ दमदम यादव, पंचायत समिति उम्मीदवार रंजीता झा , संकटमोचन झा, अमरनाथ झा, भवानंद झा, सोमनाथ राहुल, राकेश कुमार, चंदन कुमार झा सहित कई ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि […]

बिहपुर : ट्रेन से गिर कर युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर- शनिवार को कटिहार – बरौनी रेलखंड पर सुबह तीन बजे के करीब बिहपुर रेलवे स्टेशन एवं झंडापुर पूर्वी केबिन के बीच डाउन रेल ट्रैक पर आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप ट्रेन से गिरने के दौरान एक अज्ञात 17 वर्षीय युवक का सिर फट गया और मौके पर मौत हो गई । वही घटना की सूचना पर रेल थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद राय मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया भेज दिया गया । श्री राय ने बताया की मृतक युवक का पहचान के लिये शव को 72 घंटे रखा जाएगा . हांलाकि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा हैं । Barun Kumar Babul