Month: August 2021

बिहपुर : सोहड़ी बहियार से किया भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद , तस्कर फरार ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की रात प्रखंड के सहोडी गांव के बहियार से छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की गई जबकी एकबार फिर शराब तस्कर भागने में सफल रहे । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सहोडी गांव के बहियार में तस्करों ने भारी मात्रा में शराब का छिपा कर रखा है जिसपर पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा मनोज चौधरी के द्वारा सहोडी बहियार में छापेमारी की गई तो भाड़ी मात्रा में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी बहियार के एक केला बगान में एक खड़े में छुपा कर रखी गई थी । […]

पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा के मुए मुबारक की जियारत और महफिले शमा के साथ उर्स संपन्न || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में शनिवार को सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना मोहब्बत शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह और सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह की पुण्य तिथि पर शुरू हुए दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक का समापन शनिवार को देर शाम समापन हो गया ।सुबह सात बजे से नौ बजे तक खानकाह परिषर में पैगम्बर मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पविञ मुए मुबारक की जियारत आम मुरीदीन जायरीन व शिष्य को करायी गई ।उर्स ए पाक में भागलपुर समेत बाहरी मुरीदीन जायरीन अकीदतमंद बडी संख्या में पहुचे थे इससे पूर्व शुक्रवार की देर रात खानकाह के सज्जादा नशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी की सदारत एवं नायव सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ […]

गांजा तस्करी के मामले में, कदवा पहुंचे जालंधर पुलिस ने की छापेमारी //GS NEWS

अपराधभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: शनिवार को गांजा तस्करी के मामले में, पंजाब के जालंधर पुलिस ने कदवा पहुंच कर पकरा टोला में छापेमारी की है. छापेमारी पकरा टोला कदवा निवासी सूखदेव सिंह के बेटे आशीष कुमार सिंह के यहां की है. कदवा पुलिस ने बताया कि- लाॅक डाउन के दौरान हीं मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान के एक गांजा तस्कर ने 15 किग्रा गांजे लेकर मिलन चौक स्थित बाहर जाने वाली बस पर सवार होकर जालंधर चले गए. जहां गुप्त सूचना पर जालंधर पुलिस ने उसे गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार लौआलगान के तस्कर से पुलिस को बताया है कि- वह गांजे की खरीदारी पकरा टोला के आशीष से कर जालंधर गया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस […]

नवगछिया बाजार में गोली बारी मामले की प्राथमिकी दर्ज, अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी // GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में शुक्रवार शाम को हुई गोलीबारी मामले की प्राथमिकी शनिवार को पुलिस स्तर से नवगछिया थाने में देर शाम चौकीदार मोती पासवान के लिखित बयान पर दर्ज कर ली गयी है. इससे पूर्व शनिवार को ही नवगछिया पुलिस ने नवगछिया नगर पंचायत में लगाये गए सीसीटीभी फुटेज की सघन जांच की है. जिसमें पता चला है दुर्गा मंदिर चौक के पास अतिव्यस्ततम जगह पर दो पक्ष के लड़के जूटे थे. दोनों के बीच विवाद हुआ और एक पक्ष से मौके पर ही फायरिंग कर दी गयी. इसके बाद अपराधी हथियार की नुमाइश करते हुए भाग निकले. नवगछिया के थानाध्यक्ष भरत भूषण के हवाले से जानकारी दी गयी है कि मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

रंगरा थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन, सामने आए 10 मामले || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार मे भूमिविवाद से संबंधित 10 मामले सामने आए. जानकारी देते हुए अंचकाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई की गयी है. जल्द ही सभी मामलों को निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा. अंचकाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में सामने आए पिछले दिनों के मामले के संदर्भ में भी कार्रवाई की गयी है. उम्मीद है पिछले मामलों का भी निष्पादन आये दिन कर लिया जयेगा. इस अवसर पर अंचकाधिकारी आशीष कुमार, थनाध्यक्ष माहताब खान समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04 B

भवानीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने की घर के आगे से मोटरसाइकिल की चोरी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से शनिवार को एक मोटरसाइकिल के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत 21 वर्षीय इंदल कुमार ने मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है. इंदल का कहना है कि नवगछिया के जगतपुर गांव के देवेंद्र कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल उसके घर के पास शुक्रवार की रात को खड़ा किया था. मोटरसाइकिल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उसकी थी. इंदल ने कहा कि जब वह सुबह जगा तो मोटरसाइकिल गायब थी. खोजबीन करने के बाद कुछ भी पता नहीं चल पाया. इधर रंगरा थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. DESK 04 B

नवगछिया : जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद ने नवगछिया में दिया धरना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – जातीय जनगणना की मांग को ले कर राष्टीय जनता दल ने नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना सभा के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिले के प्रधान महासचिव संजय मंडल ने कहा कि जातीय जनगणना के वर्णित मांग को तत्काल लागू करने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी है. संजय ने कहा कि समाज में सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिये जातीय जनगणना जरूरी है. धरना कार्यक्रम में जिला महासचिव महासचिव संजय यादव, रणवीर , गौरीशंकर यादव, रामदेव प्रसाद यादव, हिमांशु यादव, सुबोध यादव, लड्डू दास समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. DESK 04 B

रंगरा : कोसी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही मंदरौनी पंचयात की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही रंगरा के मंदरौनी पंचयात की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित हो गयी है. पंचायत के मुखिया अजित कुमार उर्फ मुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के नासी टोला, गोढ़ीयारी टोला, ठाकुर टोला, पुवारी टोला, पछियारी टोला के लोग पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. करीब आठ सौ परिवार बाढ़ प्रभावित हैं. इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने शनिवार को पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि पिछले 13 दिनों से पंचायत के लोगों के बाढ़ प्रभावित होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का राहत कार्य […]

नवगछिया इस्माइलपुर जाह्नवी चौक नवनिर्मित बांध के जहजवा धार के पास शुरू हुआ रिसाव, बचाव कार्य शुरू || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया – जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बने नवनिर्मित तटबंध से गंगा नदी के पानी का रिसाव आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ शनिवार को शुरू हो गया है. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करवाया. विभाग द्वारा तटबंध को पुनः सील करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि स्थिति गंभीर है, क्योंकि गंगा का जलस्तर अपने परवान पर है और तटबंध के लीक हो जाने के बाद बहाव काफी तेज है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर दोपहर बाद तक कैम्प कर रहे थे जबकि स्थल पर 24 घटें बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पहुंचे इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन […]

डीडीसी और एडीएम ने किया नवगछिया डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण

नवगछियाDESK 04 B0

दिए गए आवश्यक निर्देश नवगछिया : भागलपुर के डीडीसी सुनील कुमार और एडीएम राजेश झा राजा ने शनिवार को नवगछिया डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडीएम राजेश झा राजा ने कहा कि नियमित निरीक्षण था. श्री राजा ने कहा कि लोगों की शिकायतों का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया गया और विभिन्न मामलों से संबंधित डेली रिपोर्ट तैयार करने और समीक्षा कर वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही जरूरत पड़े तो वरीय पदाधिकारियों का सहयोग भी ले सकते हैं. श्री राजा ने कहा कि इसी माह पांच अगस्त को जिले में बैठक की गयी थी. बैठक में सामने आयी बातों पर किस तरह अमल […]