Month: August 2021

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचल के ततकालीन प्रभारी प्रधान लिपिक पर अंचलाधिकारी ने कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नवगछियाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा कर डीएम को रिपोर्ट भेजा। क्या है मामला-गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी का तबादला अनुमंडल कार्यालय कहलगाँव में डीएम भागलपुर के द्वारा किया हो गया। लेकिन प्रेम चौधरी ने अतिक्रमणवाद, बंदोबस्ती ,बासगित पर्चा, काबिल लगान, सीडब्लू जे व ओडेसी, लोक शिकायत सहित अन्य दस्तावेजों का फाइल का बिना किसी लिपिक को प्रभार दिये स्वत:16 जुलाई को विरमित हो गये और कहलगाँव अनुमंडल कार्यालय में योगदान कर लिया। अंचलाधिकारी द्वारा कई बार मौखिक निदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंपने के कारण सरकारी कार्य में बाधित […]

गोपालपुर अंचलाधिकारी ने लिया तटबंध का जायजा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी बह रही है नवगछियानवगछिया के गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में इसमाइलपुर से बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर शुक्रवार की शाम को बह रही है। जलस्तर में भारी वृद्धि होने के कारण दोनों प्रखंड के गंगा व कोसी के तटीय ग्रामीण क्षेत्रों के निचले भाग में तेजी से बाढ का पानी फैलने लगा है। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने पर गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी ब्रह्मोत्तर धार से प्रवेश करने की संभावना बनती जा रही है।हालाँकि अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने महंथ बाबा स्थान के पास जाकर वस्तुस्थिति को देखा तथा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से […]

बिहपुर : खानका ए मोहब्बतिया दरबार में सालाना उर्स प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक शुक्रवार से धुम धाम से शुरू हुआ । इस को लेकर खानका को रंग बिरंगे बल्ब व फुलो से सजाया गया था । खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की सदारत में सुबह में कुरान खानी व मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहरा कर उर्स ए पाक का आगाजा किया गया । उसके बाद खानकाही कबबाली का भी आयोजन हुआ ।खानकाह स्थित हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रह अलैह […]

बिहपुर जीआरपी के आतंक पर फूटा जनाक्रोश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

अवैध रुप से की जाती है टोटो एवं टेम्पू चालकों से वसूली आम जनता से भी की जाती है वसूली बिहपुर :- बिहपुर रेलवे जीआरपी के द्वारा मनमाने रुप से की जा रही वसूली को लेकर शुक्रवार को सैंकड़ों टोटो चालकों एवं ग्रामिणों के द्वारा घंटों यातायात बाधित किया गया । टोटो चालको ने बताया की बिहपुर जीआरपी के टोटो चालकों से मनमाने तौड़ पर पैसों की वसूली की जाती है और रशीद के नाम पर एक पुराना कोप्टा की रशीद थमा दी जाती है जो 2019 तक ही मान्य होता है । टोटो चालकों को पैसा नही देने पर घंटों हाजत में बंद कर दिया जाता है । गुरुवार को सोनवर्षा निवासी टोटो चालक रुपेश कुमार ,सौरभ कुमार खगेस […]

बिहार में 20 अगस्त को बजेगा पंचायत चुनाव का बिगुल, 20 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग,जान लीजिये पूरी ख़बर ||GS NEWS

बिहारDESK 040

लगातार बिहार के लोगों के इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली हैं क्योंकि अब बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा और चुनाव बहुत जल्द होनें की पूरी संभावना है । जारी पत्र के अनुसार 20 अगस्त 2021 को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने 3 अगस्त 2021 को ही पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है । लिखे पत्र में पंचायत- ग्राम कचहरी के आम चुनाव हेतु अधिसूचना निर्गत करने के संबंध में लिखा गया हैं । बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग को पत्र भेजने की पुष्टि कर दी है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव […]

ढोलबज्जा : एपीएचसी ढोलबज्जा में, धूल फांक रहे स्ट्रेचर, टॉली ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

लैव टैक्नीशियन के बिना गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानियों. ढोलबज्जा: एक समय था जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, रोगियों व स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की दरकार रहती थी. जिसमें अब काफी हद तक सुधार होते दिख रहा है. लेकिन, वहां के स्वास्थ्य कर्मियों व समाजसेवियों की उदासीनता रवैये के कारण साधन रहते हुए भी रोगियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा हीं कुछ दृश्य बुधवार को एपीएचसी ढोलबज्जा में प्रभात खबर के टीम को देखने के लिए मिला. जहां पहले ओपीडी व गर्भवती महिलाओं को किसी तरह प्रसव सेवा का हीं लाभ मिल पाता था. जब नवगछिया के पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार को बनाया गया तो ढोलबज्जा अस्पताल में काफी […]

नवगछिया : देशी पिस्तौल के साथ नौ जिंदा कारतूस बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के कनकी टोला सूर्यमंदिर के पास एक बासा पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन लोगों को एक देशी पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जगतपुर के रंजन यादव, लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर के कैलाश यादव, छर्रापट्टी निवासी राकेश यादव है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी बासा पर जुटे हुए हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने दल बल के साथ छापेमारी की तो तीनों आरोपी रंगे हाथ दबोच लिए गए. तीनों से सघन पूछताछ की गयी है. DESK 04