Month: August 2021

नवगछिया के सहौरा  में हुए नौका दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने चार लाख  का चेक सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर कोसी नदी में बीते शुक्रवार को हुए नौका दुर्घटना के शिकार मृतक दो लोगों के आश्रितों को राज्य के भूमि सुधार मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने रंगरा अंचल कार्यालय पहुंचकर चार चार  लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान नौका दुर्घटना के शिकार हुए साधो पुर निवासी मृतक सुमित यादव के. पिता अवधेश यादव एवं भवानीपुर निवासी माहेश्वरी यादव की पत्नी कविता देवी को प्रभारी मंत्री ने अपने हाथों से चेक प्रदान किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नौका दुर्घटना के शिकार हुए मृतकों एवं उनके परिवार के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस मौके पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार, रंगरा सीओ  आशीष […]

रंगरा पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय किया गया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नौका हादसे में मारे गए दो लोगों के परिजनों को दिया गया चार चार लाख का चेक   मंगलवार को राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय रंगरा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ता धर्मेश ठाकुर उर्फ गुड्डन, मनोज मंडल ,वीरेंद्र मंडल आदि  ने उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस क्रम में मंत्री रामसूरत राय भाजपा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत हुए. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बाढ़ की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही  उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं से साथ मिलकर काम करने की बात कही. DESK 04

बिहपुर : शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर विधायक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ की बैठक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शैक्षणिक माहौल कैसे बने इसको लेकर दिए निर्देश फोटो भी है बिहपुर : उच्च विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की वर्तमान स्थिति व कमियों की जानकारी लिए. विद्यालय के भवन एवं शैक्षणिक सामग्री के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई करने आने वाले सभी बच्चे देश के भविष्य है. देश के भविष्य की जिम्मेदारी आप लोगो की है. इसलिए शिक्षक अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करे. उन्होंने कहा इसको लेकर सर्वप्रथम शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. आप शिक्षक नियमित रूप से ससमय विद्यालय […]

नवगछिया : ट्रक एसोसिएशन ने सांसद को दिया आवेदन, मौजूदा समस्या से कराया अवगत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – महादेव इंकलब कंपनी बांका द्वारा गाड़ी मालिक को जबरन ओभरलोडिग बालू देने एवं मनमानी राशि लेने एवं बालू के माइनिंग चलान में धर्मकांटा वजन का सीरियल नंबर लिखना बाध्यकारी किए जाने को लेकर भागलपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने भागलपुर सांसद को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बालू खादानों में कमोवेश बंदोबस्त धारी द्वारा नजायज राशि लेकर ओभरलोड बालू गाड़ी में लोड दिया जा रहा है. इससे सरकार की राजस्व और छवि का नुकसान हो रहा हैऔर खनन विभाग के नये कानून के अनुसार गाड़ी वाहन जांच में पकड़ाने पर भारी जुर्माना हो सकता है. सरकार के निर्देशों को हमेशा ढेंगा बंदोबस्तधारी द्वारा दिखाया जा रहा है. इसलिए बालू खनन लोडिंग […]

नवगछिया : शराब के नशे में देसी हथियार गोली के साथ तीन गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के परवतता थाना क्षेत्र के कनकी टोला के पास गुप्त सूचना के आधार पर शराब के नशे में 3 लोगों को एक देसी 12 का कट्टा सहित 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिला कि . कुछ लोगों के द्वारा कनकी टोला के पास हथियार के साथ पार्टी कर रहा है जिसको लेकर के हम लोगों ने छापेमारी की जिसमें जगतपुर के रंजन यादव छर्रा पट्टी के राकेश यादव लक्ष्मीपुर की कैलाश यादव को हिरासत में . लिया जिसके पास से 12 बोर का एक देसी कट्टा 9 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त को शराब की जांच हेतु अस्पताल लेकर के गए हैं […]

बिहपुर : कहारपुर कोसी कटाव पीड़ीतों ने दिया की धरना||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

पीड़ीतों ने रो रो कर सुनाया समस्या बिहपुर- प्रखंड के कहारपुर के हजारों कटाव पीड़ीतों ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया । वही धरना की अध्यक्षता रविशंकर यादव एवं संचालन जगदीश रविदास ने किया।वही धरना में शामिल लोगों ने कहा कि कहारपुर गांव वर्ष 2019 से ही कोसी के भीषण कटाव से पीड़ित हैं । प्रशासन के द्वारा अब तक कटाव पीड़ीतों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । वही वर्ष 2020एवं 2021 के बीच करीब एक हजारों परिवार कटाव की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि प्रशासनिक स्तर पर कटाव से विस्थापित के पुनर्वास के लिये कोई ठोस पहल नही की गई है ।प्रशासनिक उदासिनता के कारण […]

नवगछिया : ग्रामीणों ने कराया दोनों प्रेमी युगल की इस्माइलपुर थाने के समीप शिव मंदिर में शादी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर एवं कमला कुंड गांव के प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों के सहयोग से शादी करा कर विवाह बंधन में बांध दिया जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी वीरो मंडल की 20 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी का प्रेम संबंध कमला कुंड गांव के बाल्मीकि यादव के 23 वर्षीय पुत्र कारगिर यादव लगातार प्रेम संबंध होने के कारण दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे . जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को पता चला लड़की के परिजनों के द्वारा लड़के के ऊपर मामला दर्ज करने के लिए महिला थाना नवगछिया गया जहां पर लड़की के द्वारा अपनी बालिग होने के साथ साथ प्रेम संबंध होने की बात कही जिस पर महिला […]

नारायणपुर : शिक्षक की पुत्री कहां गई अंधेरे में तीर चला रही है पुलिस ||GS NEWS

नारायणपुरबाढ़DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गनौल गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। मामला यह था कि गनौल के शिक्षक विवेकानंद यादव की पुत्री छोटी कुमारी को घर में बुधवार की सुबह मरा पाया। कैसे मरी यह किसी को पता नहीं है मंगलवार की रात्रि पुत्री छोटी कुमारी अपने पति के साथ पिता के घर में सभी के साथ खाना खाकर सोई थी। लेकिन बुधवार की सुबह सभी जग गया छोटी नहीं जगी। घरवालों ने घबराकर डॉक्टर के पास उसे पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अब सवाल यह उठता है कि यदि छोटी कुमारी मर गई है तो उसका शव कहां है। उसका पति कहां है। मरने का क्या कारण […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर की महिला पुत्री संग लापता पति ने बिहपुर थाना में सूचना दिया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर निवासी शंकर कुमार की 32 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी अपनी 5 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के साथ तीस जुलाई से लापता है।पति शंकर कुमर लुधियाना में काम करता है। जानकारी मिलने पर व 31 जुलाई को घर पहुंचा। घर पहुंच कर उसने अपने दामाद मुकेश लाल झा और सास रंजना देवी के साथ मिलकर बिहपुर थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लुधियाना से वापस घर आने पर परिवार वालों,रिश्तेदारों से पूछा गया पत्नी कहां है . तो सभी ने बताया कि 30 जुलाई को यूको बैंक भ्रमरपुर पुत्री के साथ गई थी वापस लौटकर नहीं। आई है 13 वर्ष पूर्व शंकर कुमर की शादी और रांची के […]