Month: August 2021

नवगछिया : गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार कई निचले इलाकों में घुसा पानी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

खेत खलियान में डूबते हुए फसल का फोटो है। नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर से बिनदटोली के बीच गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद कटाव के दबाव के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। तटबंध के ऑपोजिट (बाहर) गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। जिससे बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। इस बाढ के पानी से खेतों में लगे फसल भी अब डूबने लगे हैं किसानों की माने तो मक्का का फसल एवं सब्जी का काफी नुकसान हुआ है गंगा का जलस्तर बुधवार देर रात खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। खतरा का निशान इस्माइलपुर बिन टोली में 31.60 मीटर है।वही जलस्तर गुरुवार शाम तक 31.80 मीटर हो गया है। […]

रंगरा प्रखंड में आज कोरोना का वैक्सीनेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

आरएनएन- रंगरा रंगरा प्रखंड क्षेत्र में कोराना वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। जिसे लेकर आज (गुरुवार) भी कोरोना का वैक्सीन दिया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि आज आज प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 जगहों पर कोविड टीकाकरण दिया जायेगा। जो की है मध्य विद्यालय सधुवा, प्राथमिक विद्यालय NH31सहोरा, प्राथमिक विद्यालय सधुवा, प्राथमिक विद्यालय चापर, कोशकीपुर, मदरौनी, भवानीपुर सरस्वती स्थान, मध्य विद्यालय बनिया बैसी, जहांगीरपूर बैसी, भीमदासटोला तिनटंगा, साधोपुर, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा और मुस्लिम टोला रंगरा। DESK 04

नवगछिया :-जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट चार घायल
दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया।- कदवा थाना क्षेत्र के खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मारपीट की घटना में एक पक्ष के मनोज यादव व सनोज कुमार पिता स्वर्गीय सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायलों को परिजनों द्वारा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पीड़ित परिवार के द्वारा पाँच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पिंटू यादव, पूरन यादव, नीतू देवी, पूजा देवी तथा जमुनिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हैं। दूसरे […]

रंगरा यूको बैंक के ग्राहकों से उड़ाए गए रुपये को ले बैंक ने सौंपी रिपोर्ट, ग्राहकों ने रंगरा थाना में कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

आरएनएन- रंगरा पिछले 2 वर्षों से यूको बैंक रंगरा के आधे दर्जन से भी अधिक ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए उडाने के विरुद्ध सभी पीड़ित ग्रहकों ने रंगरा थाना में आवेदन दिया है।बताते चलें कि इस वर्ष के फरवरी-मार्च से ही सभी पीड़ित ग्राहक अपने उड़ाए गए रुपए को लेकर बैंक का चक्कर लगा रहा था। इसके लिए बैंक प्रबंधक पूजा कुमारी से कई महीनों से सभी पीड़ित व्यक्ति आरजू मिन्नत कर रहा था। परंतु बैंक प्रबंधक के द्वारा पीड़ित व्यक्ति का एक भी नहीं सुना जा रहा था। उल्टा हीं उसे बैंक से डांट डपट कर भगा दिया था। जिसे लेकर क्षेत्र के कई अखबारों के साथ राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया […]

बिहपुर : ट्रक के धक्के से युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एन एच 31 पर सड़क पार करने के दौरान एक पंचर बनाने वाले मिस्त्री झंडापुर वार्ड एक शेख टोला निवासी मोहम्मद फरियाद आलम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसके साथ औलियाबाद के हिरदीचक निवासी मोहम्मद नौशाद भी घायल हो गये । वही दोनो घायलों को लोगों के द्वारा इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया गया जहां मोहम्मद फरियाद की गंभीर हालात को देखते हुये भागलपुर मायागंज भेज दिया गया ।जहां इलाज के दौरान मोहम्मद फरियाद की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पत्नी समसुन खातून, लड़की गुलशन, जोहरा, आस्मीन एवं लड़का मोहम्मद कुर्बान व शाहिद […]

बिहपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री का भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय का बुधवार को बिहपुर पहूँचे जहाँ भव्य स्वागत किया गया । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री कुछ देर के लिए बिहपुर रुके एवं तमाम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए ।श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की गई । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने कटाव से जूझ रहे कहारपुर ग्राम वासियों के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मांग पत्र भी सौंपा । रुपेश ने कहा कि बिहपुर अंचल संबंधित परेशानी जैसे कि कर्मचारी की कमी नाजिर की कमी सीआई की कमी से अमीन की कमी एवं प्रखंड में व्याप्त घूसखोरी के बारे में […]

नवगछिया : हम इनाम भी देते हैं और सजा भी, निलंबन या बरखास्त करने में नहीं लगता है मोहमाया – मंत्री ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया भाजपा कार्यालय में मंत्री का किया गया भव्य स्वागत नवगछिया – नवगछिया भाजपा कार्यालय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि हमलोग इनाम भी देते हैं और सजा भी देते हैं. चंदन भी लगाते हैं और काला टीका भी लगाते हैं. मंत्री ने कहा दिखने में जितना अच्छा हूं, उतना क्रूर भी हूं. निर्णय लेने में मुझे मोह माया नहीं लगता है. किसको सस्पेंड करना है किसको बरखास्त करना है. मैं जानता हूं. इसलिये व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सब मिल कर सहयोग करिये. दहनी कब्जा, दाखिल खारिज के मामले को डीसीएलआर कार्यालय में लंबित रखा जाता है. अब यह नहीं चलेगा. अब 30 दिनों के अंदर […]