Month: August 2021

नवगछिया : ट्रक से बरामद हुआ 967.300 किलो गांजा, दो गिरफ्तार लोगों को भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिला पुलिस और उत्पाद विभाग भागलपुर की टीम पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में गांजा बरामदगी मामले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के थाना लिलुवा चमरैल दक्षिण पाड़ा निवासी शांति कुमार पाल और समस्तीपुर जिला के थाना-विथान ग्राम तेलनी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर महदतपुर टोल प्लाजा के पास डब्लूबी 0-89-3070 नंबर की ट्रक से 967.300 किलो गांजा बरामद किया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 मोबाईल, 11200 रूपया भी बरामद किया गया है. मामले की जानकारी नवगछिया एसपी के हवाले से दी गयी है. DESK 04

मंत्री पहुंचे नारायणपुर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: बुधवार को भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री रामसूरत कुमार नारायणपुर पहुंचे। नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बौधनारायण यादव के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भाजपा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व में किया। रामसूरत कुमार ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से यह पूछा कि संगठन की मजबूती और प्रचार प्रसार के लिए क्या हो रहा है। मौके पर शोषण यादव, दिनेश यादव, संजय शर्मा, पिंटू गुप्ता, जदयू के पवन सिंह, मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता विजय सिंह कुशवाहा पूर्व मुखिया गीता देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। DESK 04

नारायणपुर : गनौल में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर:प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गनौल गांव में तीन अगस्त की रात्रि करीब बीस वर्षीय नवविवाहिता छोटी कुमारी का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया। मृतका छोटी कुमारी शिक्षक विवेकानंद यादव की पुत्री थी। छोटी की शादी बारह मई 2021 को नवगछिया के धोबिनिया में हुआ था। घटना के बाद भवानीपुर ओपी में कार्यरत एएसआई रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया इस बारे में शिक्षक विवेकानंद यादव ने बताया कि तीन अगस्त की रात्रि दामाद भी घर पर था।रात्रि में हम लोग खाना खाकर साथ सो गए। बुधवार की सुबह जगने पर छोटी नहीं जगी तो छोटी को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। हालांकि यह मामला […]

नवगछिया : सीबीएसई के 10वीं परीक्षा में बाल भारती विद्यालय का शानदार प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बालभारती विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. सत्र 2020- 21 के परीक्षा में विद्यालय से कुल 207 छात्र छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं सफल हुए. विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. आदित्य कृष्ण चौहान ने 97.8℅ अंक लाकर विद्यालय टॉपर हुआ. अनुष्का गर्ग और आयुष राज ने 94% लाकर दूसरे स्थान पर कोमल कुमारी 93.8% लाकर तीसरे स्थान पर आशुतोष कुमार गुप्ता 93.6% लाकर चौथे स्थान पर प्रकृति कुमारी 93% लॉकर पांचवे स्थान पर रही. इसके अलावा रूपम कुमारी ने 93% गौतम कुमार 92.6% ज्ञानम कुमार गुप्ता 92.5% कृष्णा सराफ 92.4% परमजीत कुमार 92.4% कुमारी प्रज्ञा 92.4% रोनेश कुमार […]

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय में 94.80 प्रतिशत अंक लाकर शिवम एवं हर्ष बने टॉपर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में पीरपैंती के विनय कुमार मंडल और अर्चना कुमारी के पुत्र शिवम कुमार एवं बनमनखी पूर्णिया के कृष्ण कुमार भगत व माला कुमारी के पुत्र हर्ष कुमार ने संयुक्त रूप से 94.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर किया है। प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट इस बार शानदार रहा है। परीक्षा में कुल 81 छात्रों ने भाग लिया था सभी छात्र श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है जिसमें 13 छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।विद्यालय के टॉपर रहे शिवम कुमार व हर्ष कुमार ने 474 अंक लाकर 94.80 प्रतिशत, द्वितीय टॉपर जयरामपुर के राजकिशोर प्रसाद सिंह […]

बिहपुर पुलिस के हाथ लगा शराब का जखीरा , तस्कर फरार
बीच खेत में ट्रक भरकर लाई गई शराब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

बिहपुर प्रखंड में एक ओर जहाँ बिहपुर प्रशासन शराब व्यापारियों के हौलले पस्त करने के लिये लगातार छापामारी कर शराब पकड़ रही है वहीं दूसरी और व्यापारी भी निरंता से शराब का व्यापार करते जा रहे हैं । मंगलवार को बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सहुरी बहियार में झंडापुर ओपी के साथ साझा छापामारी में शराब का जखीरा हाथ लगा । इस क्षेत्र में शराब के खेप पकड़े गए पर इस बार बिहपुर प्रशासन के हाथ लगे जखीरे देख होश उड़ गए । यह पहला मौका है ट्रक भर कर शराब बिहपुर प्रशासन के हाथ लगी । हलांकी अपराधी प्रशासन को चकमा देने में कामयाब रहे । ट्रक में कुल 5699 शराब की बोतलें थी […]

बिहपुर : मकई लदा ट्रक लेकर ड्राईवर हुआ फरार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर प्रखंड के जमालदीपुर निवासी निशिकेष राज उर्फ प्रीतम कुमार ने मकई लदा ट्रक गायब हो जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसनें उसने ट्रक चालक किशोर सिंह ग्राम 69 ज्ञान गरबा थाना पदमा जिला हजारीबाग एवं संतोष सिंह, सिंह ट्रांसपोर्ट कूर्सेला को नामजद आरोपी बनाया है । अपने आरोप में बताया हैं की 7 जुलाई को लत्तीपुर चौक पर ट्रक पर 414 बोरा मकई जिसका लागत मूल्य 4 लाख 54 हजार हैं ।लोड होकर रांची नगरी मंगलम फील्ड के लिये निकला । वही 10 जुलाई को ड्राइवर से फोन पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला । उपरोक्त नामजदों ने मिलकर ट्रक को गायब किया हैं । पुलिस मामले को दर्ज जांच में जुट […]

नवगछिया : सकुचा में हो रहे कोसी कटाव के प्रति असंवेदनहीन हैं यहां के स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया प्रखण्ड के सकुचा में कोसी का कटाव जारी है। जल संसाधन विभाग पूरी तरह से लापरवाह है पूर्व में हुवा जिओ बैग पूरी तरह से फट फट कर कोसी में समा रहे हैं इससे गाँव पर खतरा मंडरा रहा है फ्लड विभाग के एस डी ओ महेंद्र शाहू और कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को भी लगातार जानकारी दिया जा रहा है। उसके बावजूद भी ठोस रूप से कटाव निरोधी कार्य नहीं करवा रहें हैं ।कटाव निरोधी कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर रहे उक्त बातेंप्रेस बयान जारी करते हुए भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से लेकर फ्लड विभाग के एसडीओ सिर्फ अपने कार्यालय में चिपके रहते हैं . और कटाव स्थल […]