Month: August 2021

बिहपुर : शौचालय निर्माण रोका तो रड से मारकर किया घायल , दिया जान मारने की धमकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर निवासी चालिस बर्षीय कुंदन यादव ने बिहपुर थाने में जमीन पर बायजबरन बना रहे शौचालय को रोकने पर मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकि दर्ज कराई है जिसमें उसने गांव के ही रंजन यादव, दिलीप यादव, ललन यादव एवं शंकर यादव को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 27 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे मेरे पड़ोसी उपरोक्त नामजद अपने – अपने हाथ में देशी कट्टा, लोहे का रड एवं लाठी लेकर मेरे जमीन पर जबरन शौचालय का निर्माण कर रहा था जब मैं मवेशी का घास लेकर आया तो देखा की सभी शौचालय का नींव खोद रहा हैं । मैने मना किया तो रंजन यादव ने कट्टे की बट से […]

नवगछिया : बाढ़ एवं कटाव पीड़ित झेल रहे हैं दोहरी मार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

बाढ़ के पानी बनी समस्या जलजमाव के कारण नहीं जा पा रहे हैं घर को नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर इस्माइलपुर एवं रंगरा प्रखंड के बाढ व कटाव पिडित बाढ बरसात के बाद जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। बाढ़ का पानी घर द्वार पर आ जाने के कारण वह एक जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वह पानी सर गर्ल कर बदबू फैला रहा है। एसे गंगा एवं कोसी के जलस्तर घटने के बाद नदी अपनी धारा में बहने लगी है लेकिन निचले इलाकों में बाढ़ का पानी अभी भी फंसा हुआ है बाढ़ का पानी निकालने के लिए रंगरा प्रखंड में कटरिया तिनटगा सड़क पर बना सुलिस गेट को . तोड़कर जल निकासी का कराया जा रहा है। […]

रंगरा में 60 लोगों को दिया गया कोराना का वैक्सीन, बाढ़ प्रभावित गांवों में क्या गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

31 अगस्त को लगेगा कोरोना वैक्सीन का मेगा कैंप। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारातिनटंगा दियारा के भीम दास टोला गांव में बीते रविवार को 50 और उप स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में 10 लोगों को कैंप लगाकर कोरोना वेक्सीन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन ने बताया कि दोनों जगहों पर कैंप लगाकर कोराना का वैक्सीन दिया गया। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के बाद मौसमी बीमारी के प्रकोप के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मदरौनी, सहोड़ा यात्री सेड, कटरिया रेलवे स्टेशन और तीनटंगा दियारा भीम दास टोला सहित कुल 4 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच दवाई मुहैया कराया जा रहा है। बाढ़ का […]

रंगरा : कटरिया तीनटंगा सड़क में दो जगहों पर बाढ़ के पानी से बना गड्ढा हुआ जानलेवा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के कटारिया तिनटंगा सड़क मार्ग में कुल 2 जगहों पर बाढ़ के पानी के कारण सड़क के अंदर की मिट्टी कट जाने से गड्ढा हो गया है। जो राहगीरों के जानलेवा साबित हो रहा है। बताते चलें कि इस बार आये भीषण बाढ़ के कारण पानी इस सड़क मार्ग पर आधे दर्जन जगहों से होकर तेज बहाव के साथ बह रहा था। उस समय सारी गाड़ियों का आवागमन पर ब्रेक लग गया था। फिर भी मोटरसाइकिल चालक जान हथेली पर लेकर सड़क पार कर जाते थे। परंतु अब पानी उतरने के बाद इस सड़क मार्ग पर दो जगह गड्ढे हो गए हैं एक जगह तो सड़क पूरी तरह कट गया था जिसे ईट और मिट्टी डालकर भर […]

रंगरा : डुमरिया में बाढ के पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा  थाना क्षेत्र के डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर अवस्थित छोटी पुलीया के समीप रविवार की दोपहर शौच के लिए गए एक 10 वर्षीय बालक की मौत बाढ के पानी में डूबने से हो गई। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रामोतार मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में किया गया है। घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने तीन चार साथियों के साथ सड़क पर बकरी चराने गया था। इसी दौरान वे शौच करने पुल के समीप गया था। शौच करने के क्रम में ही उनका पैर फिसल गया और नदी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके बाद डूबते  बालक ने बचाओ बचाओ की […]

नवगछिया में लूटकांड एवं गोलीबारी मामले में आर्मी जवान सहित अन्य पर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

आर्मी जवान सहित अन्य आरोपित पर डकैती व जानलेवा हमला की दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी पट्टी के दुकानदार रूस्तम के पुत्र नौशाद के बयान पर डकैती की प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें आर्मी जवान धोबिनिया निवासी धन्ना यादव व पवन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। नौशाद ने पुलिस को बताया कि धन्ना यादव व पवन यादव गाली गलौज करते हुए मेरे दुकान पर हथियार का भय दिखाकर 35 हजार रूपये व सोना का चेन लूट लिया। केस करने पर जान से मारने की धमकी दिया। यहां से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित वार्ड पार्षद के सिमिया देवी के घर […]

रंगरा पुलिस ने पुराने मामले में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव से पुराने संगीन मामले के 10 आरोपियों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि। रंगरा मोहम्मद असलम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद मोहम्मद, अख्तर मोहम्मद, मो. आजाद, मोहम्मद राजा और मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी रंगरा गांव के हैं। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि सभी आरोपी एक पुराने संगीन मामले में वांछित था, जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। जिसके आलोक में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04

नारायणपुर : कसमाबाद गंगा घाट पर स्नान के दौरान डुबने से अधेड़ की मौत GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के बैकठपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद गंगा घाट पर शनिवार को करीब बारह बजे स्नान के दौरान ज्यादा पानी में जाने से बावन वर्षीय बहादुर मंडल का मौत हो गया। ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से घंटो मशक्कत बाद मृतक के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मुखिया अरविंद मंडल ने बिहपुर थाना एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष से जानकारी दिया।घटना को लेकर मृतक की पत्नी चमेली देवी,पुत्र गुड्डू, ग्वास्कर समेत अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपनी पत्नी सात पुत्र, दो पुत्री से भरापूरा छोड़ गया।देर संध्या बिहपुर पुलिस ने . शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा समाजसेवी अरूण मंडल ने आपदा […]