Month: August 2021

कदवा के कोसी नदी में, भैंस को नहलाने के दौरान फटा जाल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पशुपालक ,को धुना ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बालू घाट स्थित, कोसी नदी में भैंस को नहाने ले गए एक पशुपालक युवक के साथ वहां के मछुआ ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी पशुपालक कसीमपुर कदवा निवासी कुलो सिंह के बेटे बंटी कुमार व मछुआ ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी अरविंद सिंह के बेटे मनीष कुमार बताया जा रहा है. मारपीट की सूचना मिलते हीं कदवा पुलिस के साथ विसर्जन पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया और ज़ख्मी युवक बंटी को थाना ले आए. थाने में बंटी ने बताया कि- मैं भैंस नहाने बालू घाट समीप कोसी नदी गया था. वहां नदी किनारे मछुआ मनीष ने जाल लगाया था. पानी में भैंस […]

कदवा में, जमीन विवाद को लेकर चेचेरे भाईयों में जम कर हुई मारपीट.
चार घायल, दो मायागंज रेफर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार में, सोमवार की शाम वासडीह जमीन को लेकर चार चचेरे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गई. जिसमें बौकू भगत के दो बेटे पूरण यादव व पिंटू कुमार व सुरेश यादव के भी दो बेटे मनोज यादव व सनोज यादव घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि- वासडीह जमीन को लेकर हो रहे विवाद में मनोज यादव ने पूरण यादव के घर में तोड़फोड़ कर उसके घरों से बक्सा बगैरह जैसे अन्य सामानों को उठा ले गए. जिससे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों ओर से एक-एक आदमी पूरण व मनोज यादव के सर पर गंभीर चोट लगने से फट गई है तो, वहीं दो अन्य भी घायल […]

ढोलबज्जा : चलती टेंपों में चालक ने स्टेरिंग छोड़ खाने लगा खैनी, फोरलेन के रेलिंग से टकरा कर पलटी. एक की मौत दो जख्मी ||NEWS

नवगछियाDESK 040

मनीष कुमार मौर्य ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खैरपुर कदवा समीप, मंगलवार को करीब 10:00 बजे नवगछिया जीरोमाइल की ओर जा रही एक टेंपो फोरलेन की रेलिंग से टकरा कर पलट गई. टेंपो पलटने से उस पर सवार मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गरैया गांव निवासी विसुनदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (45) के पंजरे में रॉड धंसने, बायां पैर व हाथ टूटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने मनोज को उठा कर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. जहां चिकित्सकों ने उपचार कर मनोज को खून की जरूरत बता मायागंज रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक अभी देख-रेख हीं कर […]

नवगछिया : शादी की नीयत से जीजा ने किया साली का अपहरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – थाना क्षेत्र के तेतरी गांव से शादी की नीयत से एक जीजा द्वारा अपनी ही साली का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की के पिता ने नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ठठ्ठा गांव निवासी जयजयराम रजक, उसके भाई रामू रजक समेत अन्य को नामजद किया गया है. अपहृत लड़की के पिता ने कहा कि उसके दामाद के भाई रामू रजक तेतरी गांव आये और बहला फुसक कर उसकी छोटी बेटी को ले कर चले गए. जब खोजबीन के क्रम में वे लोग मानसी गए तो जयजयराम रजक ने कहा कि लड़की उसी के पास है और अब वह उसी […]

नवगछिया टोल प्लाजा पर एक ट्रक पर लोड लाखों रुपये का गांजा जब्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

उत्पाद विभाग और नवगछिया पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई नवगछिया – नवगछिया पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मंगलवार को देर रात नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा से एक ट्रक पर लोड लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है. जबकि मौके से ही ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. देर रात ट्रक से बरामद गांजा की गिनती शुरू कर दी गयी थी. पदाधिकारियों का अनुमान है कि ट्रक पर करीब एक हजार किलो गांजा लोड है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया के रास्ते गांजा का एक बड़ा खेप गुजरने वाला है. सूचना पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने टोल प्लाजा पर देर […]

नवगछिया : सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफल हुई नवगछिया की अंशु ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – टीचर्स कॉलोनी नया टोला नवगछिया वार्ड 23 के निवासी पंकज कुमार दिनकर और बरखा कुमारी की पुत्री अंशु कुमारी ने सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा आसाम की प्रवेश परीक्षा में बाजी मार ली है. अंशु कुमारी सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्रा है. परिणाम सामने आते ही विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने अंशु के घर पहुंच कर उसे मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया है.  विद्यालय के शिक्षक शिक्षक नंदू सर, ट्यूशन टीचर सुरेश कुमार साह ने अंशु के घर जा कर उसे और उसके पाता पिता को बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी है. रामकुमार साहू ने कहा कि विद्यालय एक उचित माहौल देता है और मेहनत की ओर छात्र छत्राओं को अग्रसर करता है और इसके […]

रंगरा थाना परिसर में 410 लीटर देशी और 418 लीटर विदेशी शराब को किया गया बर्बाद  ||GS NEWS

Uncategorizedनवगछियारंगरा चौकDESK 040

दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गयी शराब की बर्बादी, गढ्ढा खोद कर किया गया जमींदोज रंगरा – रंगरा थाना परिसर में मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए देशी और विदेशी शराब को दंडाधिकारी आशीष कुमार की मौजूदगी में बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने रंगरा, इस्माइलपुर, नवगछिया, कदवा और नदी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुल 36 कांडों में बरामद 410 लीटर देशी शराब और 418 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है. थाना परिसर में ही एक गड्ढा खोद कर उसमें शराब को जमीदोज किया गया. मौके पर दंडाधिकारी आशीष कुमार, थनाध्यक्ष माहताब खान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे. DESK 04

रंगरा : चापर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली बाइक ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण चापर गांव जाने वाले रास्ते पर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को तीन हथियारबंद अपराधियों ने सधुवा निवासी सिंटू मंडल की बाइक लूट ली है. मंगलवार को सिंटू मंडल ने लिखित बयान देकर मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है. सिंटू मंडल ने कहा कि सोमवार को वह अपनी भाभी का इलाज करवाने भागलपुर गए थे. इलाज करवाकर वह देर रात भाभी को लेकर अपने घर लौट रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण कच्ची रास्ते पर चापर गांव के पास एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे ओवरटेक करके रोक लिया और हथियार के बल कर बाइक की […]

रंगरा : एक बार फिर यूको बैंक के ग्राहक के खाते से ₹45 हजार गायब, पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा यूको बैंक के ग्राहकों के खाते से रकम गायब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बार रंगरा यूको बैंक के ग्राहक श्यामानंद मंडल के खाते से जालसाजों ने ₹45000 गायब कर दिया है. श्यामानंद मंडल को इस बात की जानकारी तब मिली जब उसने अपना बैंक खाता अपडेट करवाया. गाड़ी कमाई के ₹45000 गायब हो जाने के बाद श्यामानंद फूट फूट कर रो रहे थे. उन्होंने रंगरा थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार उनके ग्रामीण  उपेंद्र मंडल के खाते से. ₹56000, निभा देवी के खाते से ₹16000, पंकज कुमार शर्मा के खाते से ₹15000, विनोद मंडल के खाते से ₹4500, कपिलदेव मंडल के […]

नागराज ने एक घंटे तक कर दिया सड़क जाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर सैदपुर 14 नंबर सड़क के बीचोबीच एक सांप के आ जाने के बाद करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जानकारी मिली है कि सड़क किनारे एक पुराना बक्सा रखा था. आस पास के लोगों को लगा कि जरूर बक्से में कुछ कीमती सामान होगा. य ह सोच कर कुछ लोग बक्से को लेकर अपने घर चले गए. लेकिन जब बक्सा खोला गया तो बक्से में गेहूंवन प्रजाति का सांप था. सांप देखते ही बक्सा खोलने वालों के होश फाख्ता हो गए और आनन फानन में सांप को सड़क पर फेंक दिया. नाग राज ने सड़क पर ही करतब दिखाना शुरू कर दिया. जो भी सड़क से गुजरने का प्रयास करता उस पर […]