Month: August 2021

नवगछिया पुलिस जिले में कई पदाधिकारी इधर से उधर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत पुलिस पदाधिकारी के विभिन्न थाना या ओपी में दो वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण करने व वाह्य जिला से योगदान के पश्चात वर्तमान अनुसंधान और विधि-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का नवगछिया के एसपी ने स्थानांतरण किया है. पुअनि विरेन्द्र कुमार को आदर्श थाना नवगछिया से बिहपुर थाना, पुअनि मुकेश कुमार को गोपालपुर थाना, अशोक कुमार को रंगरा ओपी, शिवप्रसाद को आदर्श थाना नवगछिया, कृष्णकांत को खरीक थाना से रंगरा ओपी, सअनि श्रीकांत चौधरी आदर्श थाना से परबत्ता थाना, विश्वनाथ यादव को आदर्श थाना से ढोलबज्जा थाना, अरविन्द कुमार को. गोपालपुर थाना से कदवा ओपी, गणेश प्रसाद को परबत्ता थाना से आदर्श थाना नवगछिया, संजय […]

नवगछिया : वृद्धा पेंशन में मिलने वाला ₹500 गरीबों के लिये बड़ी रकम – उपेंद्र कुशवाहा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में किया गया कुशवाहा का भव्य स्वागत नवगछिया – नवगछिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा वृद्धा पेंशन में मिलने वाले ₹500 मासिक को गरीबों के लिये एक बड़ी रकम बताया. उन्होंने कहा कि संपन्न लोगों के लिये ₹500 कुछ नहीं है लेकिन गरीब के लिये पांच सौ रुपये एक बड़ी रकम है. जिसे वृद्ध पेंशन मिलता है, वह सिर्फ आर्थिक रूप से ही मजबूत नहीं होता है वह सामाज में भी समाज में भी सम्मान पाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इसलिये अगर को गरीब पेंशन या अन्य योजना से वंचित है तो उसके लिये कार्यकर्ता ब्लॉक जरूर जाएं और वैसे लोगों की मदद करें. […]

बिहपुर : वाहन जांच में मिली शराब से लदी टेंपू ,चालक फरार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के अमरपुर मोड़ के नजदीक बिहपुर थाना के द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच के क्रम में शराब से भरी टेम्पू हाथ लगी जबकी चालक फरार होने में कामयाब रहा । मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं एएसआई राघव सिंह सघन वाहन जांच चला रहे थे । इसी क्रम में लत्तीपुर से बिहपुर की ओर आ रही टेंपू प्रशासन को देख टेंपू खड़ा करके भाग गया । टेंपू में कार्टून एवं बोरों में 375 मिली की कुल 280 बोतलें शराब भरकर छुपा कर लाई जा रही थी । टेंपू एवं शराब को गिरफ्त में ले लिया गया । बिहपुर थाना इंस्पैक्टर अमर विश्वास ने कहा की शराब का कारोबार को विफल करने के लिए […]

भागलपुर सदर के डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय गोपालपुर का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश दिये ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियाभागलपुर सदर के डीसीएलआर सह प्रभारी अपर समाहर्ता गृजेश कुमार कुमार ने सोमवार की दोपहर को गोपालपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा का लंबित मामलों के निष्पादन के साथ राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने दाखिल खारिज के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया राजस्व वसूली के लिये उन्होंने शिविर लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि गोपालपुर अंचल में 683 मामले दाखिल खारिज के मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में गोपालपुर अंचल की स्थिति काफी दयनीय है. अतएव अंचलाधिकारी को उन्होंने ततकाल इसका निष्पादन करने को कहा. उन्होंने बताया कि नारायणपुर में 14,खरीक में 14,नवगछिया में 12 व रंगरा मेम 11 मामले दाखिल खारिज के […]

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी,विभिन्न स्परों पर बढा दवाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियागंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से इस्माइलपुर -बिंद टोली स्थित स्पर संख्या पाँच, पाँच एन वन, छह व सात पर भारी दवाब बन गया है।जहाँ जल संसाधन विभाग द्वारा ध्वस्त हुए स्पर संख्या पाँच एन वन को पुनः बालू भरी बोरियों से रीस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्पर संख्या पाँच, छह व सात पर भारी दवाब होने के कारण विभागीय अभियंताओं को परेशान कर दिया है। विभिन्न स्परों पर बाँस व बालू भरी बोरियों से गंगा नदी के वेग को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।अधीक्षण अभियंता ने विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कनीय अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिये। जहान्वी चौक से इस्माइलपुर थाना तक निर्माणाधीन तटबंध […]

बिहपुर : वर्षा का पानी फैला रहा बीमारी ,ग्रमीण परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के धर्मपुर रत्ती पंचायत के जयरामपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में चौधरी टोला ,तिवारी काली स्थान के समीप जल जमाव के कारण काफी विकट स्थिति बनी हुई है ।जयरामपुर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए 4 सड़कों को जोड़ने को जोड़ने वाली इस सड़क पर वर्षा के जलजमाव के कारण काफी बिमारी फैल रही है । स्थानिय निवासी विकास कुमार, रामदेव साह, सोनू साह ,सुधांशु कुमार कुक्कू, अविनाश कुमार चौधरी, शुभम चौधरी, , नीवास चौधरी,बासुकी झा, टुन्नी, आदि बताये हैं की यह सड़क बिहार सरकार के अधिकारी एवं ठिकेदार द्वारा तिवारी काली स्थान के पास कम गिट्टी बालू से सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन सड़क के निर्माण में जल निकासी का ध्यान नही […]

नवगछिया : सड़क ऐसी जो स्वतंत्रता के बाद भी परतंत्रता की बेरियों में जकड़ी हुई है ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रणवीर कश्यप नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 का मुख्य सड़क लगभग 50 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे सभी ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के दोनों तरफ गड्ढे और उसमें भरा बरसात का पानी। जो कि कोई बड़ी सड़क दुर्घटना की ओर ईशारा करते नजर आ रही है। कब कौन सा वाहन चालक गाड़ी लेकर गड्ढे में जाकर गिर जाए ये तो भगवान हीं जानें। इस सड़क से रोजाना 5 हजार व्यक्ति सफर करते हैं। मुखिया हो या वार्ड सदस्य सबों ने इस सड़क के प्राकलित राशि में हाथ धोया है। मालूम हो कि इस सड़क का कई बार फंड भी आया लेकिन वह फंड […]

ढोलबज्जा : दो बच्चे की मां ने तीसरे गैर मर्द से रचाई शादी. थाने में तीन घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामा में पत्नी ने पति को चप्पल से की धुनाई ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: प्यार की भूत जब सर पर परवान चढ़ जाय तो उसमें धोखा देना और रिश्ते को कलंकित करना अब आम बात होते देखने को मिल रहे हैं. चाहे किसी प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी हो या पति-पत्नी की रिश्ता हो. ऐसा हीं कुछ दृश्य रविवार को कदवा ओपी थाने में देखने को मिली. जहां खैरपुर कदवा निवासी लड्डू यादव की पत्नी प्रियंका देवी ने. अपने पति को धोखा देकर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली बनियां गांव निवासी चन्देश्वरी ठाकुर के बेटे मिट्ठू कुमार के साथ भाग कर उससे तीसरी बार शादी रचा ली. घर से भागने के बाद खैरपुर के दुसरे पति लड्डू यादव ने कदवा थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया था कि मेरे पत्नी को मिट्ठू […]

ढोलबज्जा : कदवा में, घर घुस अज्ञात चोरों ने पांच मोबाइल व ₹37000 की चोरी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगछिया चौक समीप, शनिवार की देर रात करीब एक बजे टुनो सिंह के घर अज्ञात चोरों ने घुस कर पांच मोबाइल व ₹37000 की चोरी कर ली. रविवार को नागेश्वर सिंह के बेटे टुनो सिंह ने इसकी लिखित शिकायत कदवा थाने में किया है. आवेदन में टुनो ने कहा है कि- शनिवार की रात हम सभी परिवार खाना खा कर अलग-अलग कमरें में सोने चले गए. देर रात मेरे पास से रेडमी नोट 7 प्रो, विभो वाई 21, माइक्रोमैक्स, समसंग व आईटेल की पांच मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. जिसमें दो मेरा एक भैगना का एक मेरी पत्नी व बहन की मोबाइल है. वहीं मेरे बैडसीट पर टी-शर्ट की पैकेट में रखे […]