Month: August 2021

नवगछिया : कटाव पीड़ितों से मिले जिला परिषद गौरव राय ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत चोरहर के मेरचा में हो रहे कोसी नदी के भीषण कटाव का निरीक्षण करने खरीक के जिला परिषद गौरव राय पहुंचे । मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत भयंकर कटाव हो रहा है । सरकार और प्रशासनिक पदाधिकारी को आगे बढ़कर मदद करना चाहिए लेकिन पीड़ित को कोई मदद नहीं मिल पा रहा है अगर जल्द ही कटाव पर काबू नहीं पाया गया तो चोरहर, मेरचा, रतनपुरा गांव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा । वही मौके पर उपस्थित कटाव पीड़ित को आश्वासन देते हुए जिला परिषद ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री सहित वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगें और जल्द ही बचाव कार्य शुरू करने का पूर्ण […]

बिहपुर में युवक नें पत्नी सहित ससुराल वाले पर लगाया मारपीट का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर निवासी गौतम कुमार गौरव ने बिहपुर थाने ने बूढ़ी मां को धक्का मुक्की व गालीगलौज करते हुये 80 हजार मूल्य के गहना, बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात लेकर जाने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी के लिये थाने में आवेदन दिया हैं। जिसनें पत्नी रतनी देवी, ससुर जगदेव सिंह एवं साला विक्रम व कुणाल साकिन कोरचक्का को नामजद आरोपी बनाया हैं। अपने आरोप में उसने बताया हैं की 31 जुलाई को करीब तीन बजे उपरोक्त नामजद मेरे घर आये और मेरी बूढ़ी मां को धक्का- मुक्की व गाली गलौज कर बक्से से 80 हजार का जेवर, . बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात चले गये उसने मां को धमकी दिया गौतम को कह देना […]

नवगछिया : करोड़ों की लागत से बना स्पर संख्या पाँच एन वन ध्वस्त ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पॉलीथिन शीट एवं बंबू रोल डालकर कटाव रोकने का प्रयास जारी रणवीर कश्यप नवगछिया में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो जाने से इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन ताश के पत्ते की तरह धीरे-धीरे गंगा नदी में ध्वस्त हो रहा है। विभाग के द्वारा यहां पर पलट फाइटिंग के तहत बैंबू रोल के साथ पॉलिसी पॉलिसी सीट डालकर कटा रोकने का प्रयास कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सपर पर कटाव 2 दिन से होने लगा था लेकिन विभाग के अभियंता एवं संवेदक के द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण यह इस पर पूरी तरह ध्वस्त हो गया जबकि इस एस पर को मरम्मत करने में लगभग एक करोड़ से अधिक रुपया […]

रंगरा के सिमरिया गांव से पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के सिमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुलशन कुमार और सिमरिया गांव के बीरबल कुमार हैं. रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना थी कि सिमरिया गांव से अवैध देशी शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की . तो दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज […]

नवगछिया : महादेवपुर घाट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – श्रावण मास के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सोमवारी के अवसर पर महोदवपुर गंगा घाट ब्रह्म बाबा स्थान आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगाने तथा महादेवपुर गंगा घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने खरीक के अंचलाधिकारी दिया है. श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को लेकर महादेवपुर गंगा घाट पर रविवार की रात्रि में उत्तरी बिहार से काफी संख्या में मोटर साईकिल, चार पहिया वाहन से शिव भक्त श्रद्धालु गंगा घाट पर स्थान कर जल भरने आये थे. द्वितीयसोमवार एवं श्रावण मास में सभी सोमवारी को लेकर एक दिन पहले रविवार की रात्रि काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. महादेवपुर गंगा घाट पर पर्याप्त रोशनी […]

बिहपुर : बभनगामा में तीन शिप्टों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एक हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा के मीर टोला में दो पक्षों बीच मारपीट की स्थिति को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने तीन शिप्टों में दंडाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी है. जबकि मामले के तूल देने व मारपीट में उग्रता दिखाने को लेकर तत्काल मो आरिफ नाम व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगले आदेश तक के लिए विवादित स्थल पर तीन पाली में दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को आदेश दिया गया है कि ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विशेष निगरानी एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, बिहपुर को अगले आदेश तक उक्त स्थल पर वरीय दण्डाधिकारी का प्रभार […]

नवगछिया : सिर्फ सरकार के चाहने से नहीं होगी शराब बंदी, जनता को भी आगे आना होगा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में जदयू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने नवगछिया में कहा कि सिर्फ सरकार के चाहने से शराबबंदी संभव नहीं है. पूर्ण शराबबंदी के लिये आमलोगों को भी आगे आना चाहिये. उन्होंने कहा कि पुलिस शराब पीने वाले लोगों और इसके अवैध व्यवसाय से जुड़े लोगों पर बखूबी कार्रवाई कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जबरदस्ती करने से जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगा. इसके लिये लोगों को बताना होगा, समझना होगा, पूरे देश मे महिला शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. बिहार में यह प्रयोग सफल रहा है. उपेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत जदयू के […]