Month: August 2021

बिहपुर : बभनगामा में दो समुदायों के बीच ट्रैक्टर हटाने की बात पर जमकर चली जमकर हुई मारपीट,नौ लोग घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गाँव में रविवार की सुबह आठ बजे के करीब एक दरवाजे के आगे सड़क पर खडी ट्रैक्टर को हटाने के बात पर दो समुदाय के बीच जमकर लाठी -डंडे व ईट,पत्थर चल गया। जिस कारण दोनो पक्षों के नौ आदमी घायल हो गये। वही घायलों में मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं मोहम्मद अशफाक शामिल हैं। उधर दूसरे पक्ष के विनय चौधरी, रविशंकर चौधरी, मृणाल चौधरी, भोंपू चौधरी, बंटी चौधरी, मंगल चौधरी एवं अंकित चौधरी शामिल हैं। वही समाज के कुछ लोगों द्बारा गलत अफवाह फैला दिया गया। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने डीआईजी,एसपी एसडीपीओ को इस झगड़े की सूचना दी, सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर […]

शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण, पीड़िता की माँ ने रंगरा ओपी में दिया आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की की माँ ने खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत भैरवा गांव के एक युवक पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। रंगरा ओपी में दिए गए अपने आवेदन में लड़की की माँ ने कहा है मेरी बेटी की शादी के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। अपहरण करने वाला युवक अपने बहन के यहां आया जाया करता था। घटना के दिन भी युवक अपने बहन के यहां आया हुआ था। जहां से मौका देख कर मेरी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया। इस अपहरण कांड में युवक […]

बिहपुर : धूम धाम से मना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के 10वां वर्षगांठ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर के रेलवे मैदान पर शनिवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना 10वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया। समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व संचालन मो शमीम मुन्ना कर रहे थे। वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष बिहपुर राजकुमार सिंह थे.मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया.इस मौके पर उत्तम कुमार, मनोज लाल,कल्याण झा, संजय राय, बबलू मोदी,मुकेश पोद्दार,सन्नी पोद्दार अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइट,राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के. अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,रवि राहुल कुमार,नंदनी कुमारी,चांदनी कुमारी,जोति कुमारी ,अविनास कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार ,मुकुल […]

रंगरा : कोसी का जल स्तर में बढ़ोतरी, मंदरौनी पंचायत के निचले इलाके में तेजी से फैल रहा है बाढ़ का पानी ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – कोसी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि से मंदरौनी पंचायत के निचले इलाके में बड़ी तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है. रविवार को कोसी तटीय टोले में जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी फैल गया था. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि करीब चार सौ से ज्यादा परिवार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने कहा कि जल्द ही पंचायत की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. DESK 04

नवगछिया में हुए नौका हादसे में डूबे सुमित यादव का शव काढ़ागोला में बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शुक्रवार को मंदरौनी शिव मंदिर के पास हुए नौका हादसे में डूबे सुमित यादव का शव रविवार को दोपहर बाद कटिहार के काढ़ा गोला कोसी धार से बरामद कर लिया गया है. ग्रामीण स्तर से की गयी खोजबीन में शव को बरामद किया गया है. रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मालूम हो कि नौका हादसे में लापता हुए तीन लोगों में से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. शनिवार को भवानीपुर निवासी महेश्वर यादव का शव कुर्सेला से बरामद किया गया था. जबकि सोहड़ा गांव के निवासी मेदी यादव के शव की तलाश जारी है. इधर मृतक सुमित के चाचा सुशील […]

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों ने ऑनलाइन की मीटिंग अपनें संदेश फोटो को जोड़ा, कहा एक थे एक रहेंगें

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

विगत 2 वर्षों से जिस तरह कोरोना काल ने पूरे भारत में पढ़ाई के साथ-साथ लोगों के मिलने जुलने पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी है उसी बीच 2021 के 1 अगस्त को यानी आज फ्रेंडशिप डे पर दोस्त भी एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं । आपस में चैटिंग कर या सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे को फ़्रेंइडशिप डे की बधाई दे रहे हैं । इसमें खासकर वैसे मित्र जो पढ़ाई के समय बने और फिर पढ़ाई के लिए दूर हो गए ऐसा ही एक अलग कारनामा नजर आया नवगछिया में जहां नवयुवक की टोली ऑनलाइन मीटिंग की फिर अपने संदेश वाले फोटो को जोड़कर एक कोलाज बनाया फिर उसे सोशल मीडिया पर […]

नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज के संस्थापक की मनाई गई 15वीं पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री श्री मदन प्रसाद सिंह एवं संस्थापिका सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अहल्या सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई. महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा यादव कर रही थी. इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि मदन बाबू एवं अहल्या जी ने जो नारी शिक्षा का अलख जलाया है वह दीपक की तरह प्रज्वलित हो रहा है. गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित नवगछिया में अवस्थित यह महाविद्यालय खगड़िया से कटिहार के बीच का एक […]

ढोलबज्जा में, पुलिस को देख वाइक सवार धंधेबाजों ने सड़क किनारे गड्डे में फेंकी शराब की पेटी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी बाबा मंदिर समीप, पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख कदवा से ढोलबज्जा की ओर जा रहे एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात धंधेबाजों ने अंग्रेजी शराब की एक पेटी को सड़क किनारे गड्डे में फेंक कर भाग निकले. जिसकी भनक तक भी ढोलबज्जा पुलिस को नहीं लग पाई. ग्रामीणों ने बताया कि- खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने शराब की एक पेटी फेंके जाने की बात गांव के लोगों को बताया. जहां पुलिस को जाने के बाद देर रात ढोलबज्जा से 8-10 युवकों द्वारा मौके पर पहुंच कर एक-एक बोतल घर ले आने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- शराब की खेप ले […]

ढोलबज्जा : कदवा में, छात्रा से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में कराई समझौता || GS NEWS

ढोलबज्जानारायणपुरDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में कोचिंग से पढ़ाई कर वापस घर जा रही एक छात्रा के साथ मनचले युवक द्वारा छेड़खानी करने के आरोप में वहां के ग्रामीणों ने आरोपी युवक को जम कर धुनाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप था कि- छात्रा पढ़ाई कर भरोसा सिंह टोला के रास्ते अपना घर जा रही थी. जैसे हीं मृत्युंजय राय के घर के समीप पहुंची कि कुछ मनचले युवकों ने साईकिल दुकान पर पहले से खड़ा होकर साईकिल में हवा ले रहे थे. छात्रा आगे बढ़ी तो आरोपी युवक उसके आगे-पीछे कर बेवजह छात्रा को टार्चर करने का प्रयास करने लगा. आरोपी युवक कासीमपुर कदवा व छात्रा पकरा टोला कदवा की बताई जा रही है. छात्रा किसी तरह वहां से निकल कर घर […]