Month: August 2021

ढोलबज्जा : कदवा में, अज्ञात चोरों ने पानी टंकी की ताला तोड़ इन्वर्टर की चोरी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार की रात खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्ग, खैरपुर बाजार के वार्ड नंबर दो में लगे नल-जल योजना की पानी टंकी की ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने इन्वाइर्टर की चोरी कर ली. जिससे मोटर पंप बंद हो जाने से जलापूर्ति ठप पड़े हुए हैं. मोटर पंप संचालिका चन्द्रकला देवी ने इसकी लिखित शिकायत कदवा थाने में आवेदन देकर की है. संचालिका ने आवेदन में कहा है कि- रात में मोटर पंप बंद कर घर चली गई. अगले दिन सुबह आई तो देखा नल-जल के पानी टंकी वाली रूम का ताला टूटी हुई बगल में गिरा हुआ है. रूम के अंदर जाकर देखा तो, मोटर चलाने के लिए लगे इन्वार्टर गायब है. थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि- उक्त बातों […]

नवगछिया : बाबा बिशु राउत सेतु पहुंच पथ पर भैंस से टकराई जुगाड़ गाड़ी, एक महिला घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बाबा बिशु राउत सेतु पहुंच पर शनिवार को देर शाम कोसी नदी की बुढ़िया धार के समीप एक जुगाड़ गाड़ी एक एक भैंस से टकरा गयी. घटना में जुगाड़ गाड़ी पर बैठी कदवा गोला टोला निवासी जंगली मंडल की पत्नी रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कदवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर माया गंज अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों ने बताया कि रीना घास लेने सेतु के पास आयी थी और घास लेकर एक जुगाड़ गाड़ी से वापस घर जा रही थी. अंधेरा होने के कारण […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त, शुरू किया गया मरम्मती कार्य ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – गंगा तटीय इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त हो गया है. जानकारी मिलते ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेंद्र प्रासाद ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय जायजा लिया और तुरंत मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया गया. निर्देश मिलते ही नोज को मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया था. अभियंताओं के अनुसार नोज के पास जमीन दलदली है जिससे बोल्डर क्रेटिंग सिंक कर दिया गया है. जिसे समय रहते मरम्मत कर लिया जाएगा. इधर करोड़ो की लागत से बने स्पर के ध्वस्त हो जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता शीतल प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कराने की मांग सरकार से की है. DESK 04

रंगरा : सहौरा में हुए नौका हादसे के बाद लापता 3 लोगों में से एक लोगों का कुरसेला पुल के समीप मिला शव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

शुक्रवार की दोपहर रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर हुए नौका दुर्घटना के बाद शनिवार को लापता हुए तीन लोगों में से एक लोगों का शव कुरसेला पुल के समीप से बरामद कर लिया  गया है. बरामद शव की पहचान भवानीपुर निवासी 60 वर्षीय महेश्वर यादव के रूप में की गई है. शेष 2 लोग अब भी लापता है. लापता दोनों लोगों की खोज के लिए शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रंगरा पुलिस द्वारा बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. बरामद शव का रविवार को नवगछीया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. महेश्ववरी यादव का शव मिलते ही […]

नवगछिया : ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू में हर्ष ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान लोकसभा में संसदीय दल के नेता नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह को सौंप दी गई. जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ललन सिंह जदयू के मजबूत स्तंभ हैं. उनकी कार्यशैली में संगठन की मजबूती के साथ विपक्षियों के प्रति सटीक रणनीति महत्वपूर्ण है. वहीं जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू जात नहीं जमात की पार्टी है. जदयू में सभी वर्गों की भागीदारी की परंपरा रही है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू में जहां खुशी का माहौल है वहीं विपक्ष में […]

नवगछिया में विद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक में  विभिन्न मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में संकुल स्तरीय प्रधानाचार्यों की बैठक जिला निरीक्षक रमेश चन्द्र शुक्ला की उपस्थिति एवं संकुल प्रमुख शिव शंकर सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विद्यालय खुलने की . पूर्व तैयारी एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार विमर्श के साथ ही पूर्व छात्रों के पंजीयन पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर संकुल के सभी प्रधानाचार्य एवं  संकुल संयोजक दिनेश यादव, स्थानीय समिति के संरक्षक शिव निवास, अध्यक्ष रमेश शुक्ल उपस्थित थे. DESK 04