Month: August 2021

नवगछिया : नदी का दबाव स्पर पांच एंन पर कटाव का ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर बिन टोली के बीच स्पर संख्या 5 एंन वन पर नदी के जलस्तर घटने के बाद भी दबाव जारी है सपर को रिस्टोर करने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार मेहतो ने बताया कि दलदली जमीन होने के कारण यहां पर थोड़ा सामग्री नहीं टिक पाने के कारण दबाव है। लेकिन हम लोग इसे रिस्टोर करने का प्रयास कर रहे हैं मालूम हो कि 2 दिन पूर्व इस स्पर पर नदी के दबाव के बाद कई मीटर में धसान हो गया था। जिससे स्पर का अस्तित्व खतरे में आ गया था ऐसे यहां पर तत्काल इसे बचाने के लिए विभाग के द्वारा बैंबू रोल एनसी एवं हाथीपाव को […]

नवगछिया में पथ निर्माण विभाग की भी कोई सड़क की हालत खराब ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया अनुमंडल के पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए महादेवपुर घाट व रंगरा सहित कई अन्य सडक बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कई जगह ध्वस्त हुआ है। ऐसे विभाग के द्वारा बाढ़ के बाद तबाही दिख रहा है। विभाग के अभियंताओं की टीम ने भी इन सड़कों का निरीक्षण कर तत्काल जिसे मोटरेवुल करने का निर्देश नवगछिया सहायक अभियंता को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया महादेवपुर सड़क कलबलिया धार के समीप एवं छोटी प्रवक्ता के पास बाढ़ के पानी के दबाव के कारण सीपेज हो. गया था इन दोनों को किसी तरह बचाया गया है वही कटारिया तिरगासड़क रंगरा गांव एवं डुमरिया के बीच में कई जगहों पर बाढ़ के पानी के कारण काफी दबाव […]

नवगछिया : बाढ के कारण इस्माइलपुर प्रखंड टापू में तबदील,ग्रामीण विकास की सभी सडकें कई जगह ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़DESK 040

यातायात बाधित ध्वस्त हुए पुल पुलिया एवं सरक का नवगछियागंगा नदी में आयी इस वर्ष की प्रलंयकारी बाढ ने इस्माइलपुर प्रखंड को टापू में तबदील कर दिया। नवगछिया, परबत्ता व गोपालपुर से सडक मार्ग से जाने का रास्ता पन्द्रह अगस्त से ही भंग है। बताते चलें कि पन्द्रह अगस्त की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच डिमाहा गाँव के निकट 200 मीटर में तटबंध के ध्वस्त होने के कारण प्रखंड आने वाली ग्रामीण विकास विभाग की सडकें कई जगह ध्वस्त होने के कारण टापू में तबदील हो गया है। नवगछिया की ओर से इस्माइलपुर जाने वाली ग्रामीण विकास की सडक जफरू दास टोला में कब्रगाह के . निकट पुलिया सहित करीब 150मीटर में ध्वस्त हो गई है। परबत्ता की […]

नवगछिया : सराफ कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की शासी निकाय के लिए शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर इन दिनों कॉलेज में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। जहां पिछले शिक्षक प्रतिनिधि रहे राज किशोर सिंह का कार्यकाल मई माह में ही समाप्त हो गया था, कोरोना संक्रमण काल के कारण चुनाव नहीं हो सका । जिसकी घोषणा 23 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य द्वारा कर दी गई। वही प्रभारी प्राचार्य ने प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव और प्रोफेसर अमरजीत सिंह को सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी नियुक्त किया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के लिए 23 अगस्त को ही मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिसमें 43 मतदाताओं […]

बिहपुर : रंगभवन से निर्माण से बहुरेंगे रंगमंच के दिन – गोपाल झा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर :- सोनवर्षा गाँव में रंगकर्म लगभग समाप्त हो चुका था ऐसे समय में सोनवर्षा गाँव में रंगभवन का निर्माण होना गाँव के लिये एक बड़ी उपलब्धी है । उक्त बातें समाजसेवी गोपाल झा के द्वारा कन्या इन्टर कॉलेज के मैदान में लाखों की लागत से बने रंगभवन के संपूर्ण निर्माण के. बाद समाजसेवी श्री हरी के द्वारा वॉलीबॉल प्रशिक्षक नीलेश कुमार को चाभी सौंपने के क्रम में कही गई । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री हरी ने कहा गाँव में एक समय था जब नाटक हुआ करता था पर यह परंपरा बंद होता देख दुख होता था । जिसके बार प्रखंड प्रमुख रीमा देवी को यह बताया गया और प्रखंड प्रमुख के द्वारा साकात्मक पहल की गई और […]

बिहपुर : गंगा तट पर लगाएँ पीपल,बरगद,पाकड़,गूलर,नीम के वृक्ष – रामाशीष जी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

*गंगा समग्र उत्तर बिहार का प्रांतिय बैठक बिहपुर :- गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिये कर्तव्य बोध को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्येश्य से गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के तीन जिलों खगड़िया ,नवगछिया एवं कटिहार की बैठक सत्यदेव महाविद्यालय के प्रांगण में की गई । सभा को संबोधीत करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा की यह प्रमाणित हो चुका है की गंगा के तट पर पीपल ,पाकड़,गूलर और नीम के वृक्ष लगाने से तटों की भूमी की धारणा शक्ति और प्राण शक्ति में वृद्धी होती है । आम लोगों के द्वारा गंगा पर किये गये कई सवालों का भी जवाब बैठक में उस्थित लोगो के दी गई गई । बैठक में इस बात पर जोड़ […]