August 28, 2021
ढोलबज्जा के लूरी दास टोला में दवाई वितरण कर, ब्लीचिंग का छिड़काव किया ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04ढोलबज्जा: शुक्रवार को पीएचसी नवगछिया से आए मेडिकल टीम ने ढोलबज्जा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लूरी दास टोला में दवाई का वितरण कर चूना, ब्लीचिंग व गेमैक्सीन का छिड़काव किया. एपीएचसी ढोलबज्जा के एएनएम सोल्टी जायसवाल ने बताया कि लूरी दास टोला में सड़क के दोनों बगल ब्लीचिंग छिड़काव कर, वहां के करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य जांच कर दवाई का भी वितरण किया गया है. जिसमें ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, बुखार व कमजोरी से पीड़ित थे. मौके पर स्वास्थ्य टीम में आयूष चिकित्सक डॉ मो० सलमान, रश्मि कुमारी, एएनएम सोल्टी जायसवाल, मेघनाथ मेहतर व राजू प्रसाद के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04