Month: August 2021

ढोलबज्जा के लूरी दास टोला में दवाई वितरण कर, ब्लीचिंग का छिड़काव किया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: शुक्रवार को पीएचसी नवगछिया से आए मेडिकल टीम ने ढोलबज्जा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लूरी दास टोला में दवाई का वितरण कर चूना, ब्लीचिंग व गेमैक्सीन का छिड़काव किया. एपीएचसी ढोलबज्जा के एएनएम सोल्टी जायसवाल ने बताया कि लूरी दास टोला में सड़क के दोनों बगल ब्लीचिंग छिड़काव कर, वहां के करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य जांच कर दवाई का भी वितरण किया गया है. जिसमें ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, बुखार व कमजोरी से पीड़ित थे. मौके पर स्वास्थ्य टीम में आयूष चिकित्सक डॉ मो० सलमान, रश्मि कुमारी, एएनएम सोल्टी जायसवाल, मेघनाथ मेहतर व राजू प्रसाद के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04

नवगछिया : पार्षद पति पर फायरिंग मांगी 50 हजार की रंगदारी, उग्र भीड़ ने खदेड़ा मोटरसायकिल छोड़ भागे अपराधी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार में शुक्रवार के संध्या समय मोटरसाइकिल पर सवार एक दर्जन अपराधियो ने मुख्य बाजार के पुरानी सब्जी पट्टी के दुकानकर मोहमद रुस्तम के दुकान पर जाकर बाप बेटे के साथ मारपीट की और गल्ले में रखा पैतीस हजार रुपया छीन लिया। पीड़ित दुकानदार के पुत्र मो0 नोशाद ने बताया दोनो बाप बेटा अपने जाल के दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय धोबिनिया का धन्ना यादव, पवन यादव सहित कई आदमी मेरे दुकान पर आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा मेने जब विरोध किया तो धन्ना यादव ने मेरी कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया पवना यादव ने मेरे अब्बा के कनपट्टी में पिस्टल सटा के गल्ले से पैतीस हजार रुपया निकाल लिया। दुकानदार […]

नवगछिया जीआरपी थाना के मॉडल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरु, एक करोड सोलह लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियाएक करोड सोलह लाख रुपये की लागत नवगछिया जीआरपी थाना के मॉडल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गया। यह जानकारी पुलिस भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्माणाधीन मॉडल थाना भवन तीन मंजिल का होगा. जिसमें सिरिस्ता, अधिकारी कक्ष व बैरक सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेगी। जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मॉडल थाना भवन निर्माण हेतु कुछ दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने हेतु रेलवे को लिखित जानकारी दी जायेगी। से निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं हो मालूम हो कि इस मॉडल भवन के निर्माण को लेकर के कुछ माह पूर्व मिट्टी की जांच हेतु नमूना लेकर के विभाग के द्वारा लेकर के गया […]

नवगछिया : 7300 लोगों के खाते में भेजी गई जीआर राशि ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड के छह पंचायतों के 7300 बाढ पीडित परिवारों को अब तक जीआर राशि प्रति परिवार छह हजार रुपये का हस्तांतरण किया गया है। यह जानकारी वरीय उप समाहर्त्ता सह गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी मो जिया ने दी। उन्होंने बताया कि बाढ के दौरान 15 नावों का परिचालन व ग्यारह सामुदायिक रसोई से बाढ पीडितों को पका हुआ भोजन कराया गया। इस प्रखंड में कुल छह पंचायत पूरी तरह बाढ़ प्रभावित है जिसमें से कई तरह का लाभ दिया गया है वही अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि 2200 प्लास्टिक शीट का वितरण बाढ पीडितों के बीच किया गया। DESK 04

नवगछिया : रक्षाबंधन के दिन गंगा स्नान करने गई महिला की शव बरामद || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार निवासी स्व सत्यनारायण साह की 60-65.वर्षीया पत्नी सरोजनी देवी रक्षाबंधन के अवसर पर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर गंगा स्नान करने गई थी।स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गई।शुक्रवार की सुबह ञानी दास टोली के निकट गंगा घाट पर उक्त महिला का शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना परिजनों ने गोपालपुर थाना पुलिस को दिया। गोपालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सुकटिया बाजार के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने पीडित परिवार को अनुग्रह राशि देने की मांग की। अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि जाँचोपरान्त अनुग्रह राशि दी जायेगी। DESK 04

नवगछिया : दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया संवाद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया: नवगछिया बाजार के स्टेशन में हैलो बदर्श फैशन के संचालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिवार ने नवगछिया एसपी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं। घायल दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता हैं। बताया कि पूर्व के केस उठाने की धमकी देकर थ्रीनट के बट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस संबंध में दुकानदार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे दुकान पर आकर मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी मिथुन कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, देवनंद गुप्ता, विनोद गुप्ता, मक्खातकिया निवासी मश्जिद रोड निवासी बम भोला कुमार साह पत्नी कुसुम कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। मेरे गल्ले से रूपये निकाल लिए। […]

नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में स्पर संख्या पाँच एन का बोल्डर पीचिंग पूरी तरह से धँसा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया गंगा नदी के जलस्तर के बढने व घटने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों पर पानी का भारी दवाब बना हुआ है।स्पर संख्या पाँच एन वन का बोल्डर पीचिंग पूरी तरह से बैठ जाने के कारण अफरा -तफरी मची हुई है।मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष सहित अभियंताओं की फौज दिन रात उक्त स्पर को रीस्टोर करने में लगी है। दो -तीन ठेकेदारों के द्वारा हाथी पाँव, बालू भरी बोरियाँ व बेम्बो रॉल से कार्य करवाया जा रहा है।उक्त स्पर के ध्वस्त होने पर सैदपुर गाँव पर दवाब बढने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।ग्रामीणों के बताया कि यदि जल संसाधन विभाग द्वारा ठेकेदार से समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाया […]

रंगरा : बाढ़ प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग पाउडर और चुना का किया जा रहा है छिड़काव। ताकि मौसमी बीमारी पर लग सके रोक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अब बाढ़ का पानी निकलने के साथ ही लोगों के घरों के आसपास से बदबू देने लगा है जिससे लोगों को घर में रहने में काफी परेशानी हो रही है इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में ब्लीचिंग पाउडर और चुना का सही अनुपात बनाकर छिड़काव करवाया जा रहा हैछिड़काव करवाया जा रहा है. इस संबंध में इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो टीमों को ब्लीचिंग पाउडर और चूना लेकर दो अलग-अलग पंचायतों में भेजा जाएगा जहां पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना का समुचित रूप से . छिड़काव […]

रंगरा पुलिस ने वाहन जांच में चालान काट कर ₹1000 किया राजस्व वसूली|| GS NEWS

नवगछियामास्क और वाहन जाँचराजनीतिDESK 040

रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक और भट्ठा चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। एनएच 31 सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार रंगरा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी एनएच 31सड़क मार्ग पर तेज कर दी गई है। ताकि अपराधिक घटना पर रोक लग सके। इसी के मद्देनजर बीते शुक्रवार को वाहन जांच अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों के कागजात के साथ-साथ बाइक सवार चालक का हेलमेट, मास्क आदि का भी जांच किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने मौक़े पर बाइक सवार चालकों से हेलमेट और मास्क को लेकर कुल ₹1000 का चालान काट कर राजस्व की वसूली की […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव में 30 अगस्त को होगा जन्माष्ठमी महोत्सव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में 30 अगस्त 2021 की रात्रि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा । बताते चलें कि कोरोना काल के कारण जहां इस वर्ष कोई मेला आयोजन नहीं होगा , वहीं इस बार भी भक्ति जागरण का आयोजन भी नहीं किया जाएगा । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित द्वारा भगवान की पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के दरबार में कई भक्तों द्वारा बाँसुली चढ़ाई जाती हैं । भक्तों का कहना हैं कि इस दरबार में जो भी सच्चे मन […]