Month: August 2021

बिहपुर : प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी पूरव विदाई एवं नए पदाधीकारी का सम्मान समारोह ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर :-प्रखंड के कन्या विद्यालय चकप्यारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार जी का विदाई समारोह संपन्न सुनील कुमर की अध्यक्षता में की गई । नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाकांत जी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नारायणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थे l मौके पर पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ झा ने सभा का संबोधन करते हुए कहा की पूर्व पदाधिकारी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और बहुत सहयोग मिला है । नए पदाधिकारी से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई । मौके पर प्रखंड के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । DESK 04

ट्रेक्टर के धक्के से प्रावि ढोलबज्जा की शिक्षिका घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: स्कूल जाने के दौरान प्रावि ढोलबज्जा की शिक्षिका प्रियंका कुमारी को ट्रेक्टर से धक्का लगने के बाद वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि- प्रियंका कुमारी अपने आवास तिलकामांझी से पति पुरुषोत्तम चौधरी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रावि ढोलबज्जा जा रही थी. छोटी भटगामा स्थित मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा गांव निवासी बौधी यादव ट्रेक्टर से उसके मोटरसाईकिल के पीछे धक्का लगने के बाद गिरने से उसके सर फटा गए. स्थानीय लोगों की मदद से प्रियंका को ढोलबज्जा पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रियंका को मायागंज रेफर कर दिया है. DESK 04

कदवा के बाढ़ प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग छिड़काव की मांग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवो में पानी घटने के बाद सरांध की बदबू से लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं लोग सर्दी-खांसी व चर्मरोग से पीड़ित होने लगे हैं. वहीं कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत प्रतापनगर, बोड़वा, मुसहरी, बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, पकरा टोला, खैरपुर कदवा पंचायत के. बेलसंडी, गोला टोला, पचगछिया, आश्रय टोला, लक्ष्मीनियां, खैरपुर, मालेग्राम व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला, ढोलबज्जा बस्ती, महादलित मुहल्ले, धोबिनियां बासा मिल्की व भगवानपुर समेत अन्य गांवों में बाढ़ की पानी फंस जाने से दुर्गंध देने लगे हैं. ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी से ब्लीचिंग चूना व गैमेक्सीन के छिड़काव कराने की मांग कर रहे हैं. नवगछिया चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव में 30 अगस्त को होगा जन्माष्ठमी महोत्सव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में 30 अगस्त 2021 की रात्रि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा । बताते चलें कि कोरोना काल के कारण जहां इस वर्ष कोई मेला आयोजन नहीं होगा , वहीं इस बार भी भक्ति जागरण का आयोजन भी नहीं किया जाएगा । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित द्वारा भगवान की पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के दरबार में कई भक्तों द्वारा बाँसुली चढ़ाई जाती हैं । भक्तों का कहना हैं कि इस दरबार में जो भी सच्चे मन […]

29 अगस्त को नवगछिया में होगा पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वाणिज्य परिषद एवं लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के सहयोग से आगामी 29-08-2021 दिन रविवार को शाम 4:30बजे शहर के बाल-भारती पोस्टऑफिस रोड के सभागार में पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस आयोजन में पुलिस जिला नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज अपनी पूरी टीम के. साथ उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवगछिया के नागरिक नगर के हर उस बिंदु पर संवाद कर सकते है,जो नवगछिया प्रशासन के अंर्तगत आता हो। वहीं उक्त जानकारी वाणिज्य परिषद एवं लायन्स क्लव के सुभाष चन्द्र वर्मा के हवाले से दी गयी । DESK 04

इस्माइलपुर के जनप्रतिनिधि पहुंचे इस्माइलपुर प्रखंड सह अंचल कैंप कार्यालय लाभुकों को सुखा राशन कम लोगो को देने को लेकर जताया आक्रोश ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी आ जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय नवगछिया कृषि भवन में चल रहा है जहां पर गुरुवार को इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार मंडल पूर्वी बिठा पंचायत के मुखिया हुलो मंडल जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल अंचल कार्यालय पहुंचकर सुखा राशन वितरण को लेकर के. कम सामग्री देने पर आपत्ति जताया सुजीत मंडल ने बताया कि हम लोगों का पंचायत पूरी तरह से बाहर प्रभावित है लेकिन कुछ लोगों को सामग्री दिया गया है जिससे अन्य लोगों में विरोध होने लगता है जिससे विवाद हो जाता है वहीं जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल मुखिया हुलो मंडल ने कहा कि अगर आपदा के तहत लोगों को लाभ […]

नवगछिया : स्पर संख्या पाँच एन वन में हुआ भारी धसान, मौके पर पहुँचे वरीय अभियंतागण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन पर भारी धसान के साथ कटाव होने से अफरा -तफरी मच गया। यह कटाव बुधवार देर रात का है मौके पर मौजूद अभियंताओं के द्वारा तत्काल आनन -फानन में बालू भरी बोरियों को एनसी में डाल कर धसान को रोकने के प्रयास प्रारंभ किया गया लेकिन घटते जलस्तर के कारण पानी का दबाव इस पर पर आने के कारण उसकी सफलति नहीं हो पा रहा है। इस कटाव की जानकारी मिलते हीजल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता एवं कटिहार के मुख्य अभियंता कटाव स्थल पर पहुंचे जहां पर तत्काल कटे हुए भाग को रोकने का प्रयास प्रारंभ किया गया। जिसके तहत् बाँस का बंडल बना कर व […]

नवगछिया : छह लोगों पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने का कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियाबिजली विभाग व एसटीएफ के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर गोपालपुर थाना में छह लोगों पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार हरनाथचक की निर्मला देवी पति अरुण पासवान, राजकिशोर साह, नीरज कुमार गुप्ता, सिंघिया मकंदपुर के प्रमोद चौधरी, राजीव कुमार चौधरी, विनोद चौधरी पर मामला दर्ज करवाया गया है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पर 33951 रुपये, राजकिशोर साह पर 93151 रुपये, नीरज कुमार गुप्ता पर 34705 रुपये, परमानंद चौधरी पर 62215 रुपये, राजीव कुमार चौधरी पर 43300रुपये एवं विनोद चौधरी पर 50998 रुपये जुर्माना लगाया गया है. गथानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जाँच किया जा रहा है। DESK 04