Month: September 2021

नवगछिया : सैदपुर डाकघर मे कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत सैदपुर डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन बुधवार को फीता काटकर किया गया। डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने से यहां के ग्राहक अपने अकाउंट में कहीं से पैसा जमा और निकाल सकते हैं । डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि अब ग्रामीण डाकघरों को भी अत्याधुनिक किया जा रहा है ।ताकि ग्राहक को बैंकों जैसी सुविधा मिले सके। वही मौके पर उप डाकपाल महेश चंद्र झा, प्रशांत आनंद, विधान चंद्र राय ,ग्रामीण कौशिक कुमार सिंह ,नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडकों को ततकाल मोटरेबुल बनाने का सांसद अजय मंडल दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में बाढ से क्षतिग्रस्त हुई सडकों को मोटरेबुल बनाने का निर्देश सांसद अजय मंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।इस्माइलपुर प्रखंड में परबत्ता -इस्माइलपुर सडक के मेघन टोला के पास क्षतिग्रस्त सडक व चंडीस्थान केलाबाडी सडक ,छट्ठू सिंह टोला से । भिट्ठा जाने वाली सडक सहित बाढ से क्षतिग्रस्त सभी सडकों को ततकाल मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया है. सांसद अजय मंडल ने बताया कि डिमाहा गाँव के निकट तटबंध के कटान के कारण इस्माइलपुर प्रखंड की अधिकांश सडकें क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को हो रही कठिनाई को देखते हुए ततकाल सडकों को […]

नवगछिया : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी मौके पर पहुँची 5 दमकल की गाड़ी, 2 घंटे बादआग पर काबू ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया रेलवे स्टेशन के समीप दो लकड़ी के गोदाम में बुधवार सुबह सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गया सुबह का समय होने के कारण नवगछिया बाजार सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी। लेकिन आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जग गए आग लगने की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तत्काल नवगछिया भागलपुर अग्निशमन के . दमकल को सूचना दिया गया तत्काल मौके पर नवगछिया के दो दो दमकल पहुंचकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह नियंत्रण नहीं हो रहा था आग लगने की सूचना कटिहार रेल एसपी को दिया गया जिससे कटिहार एवं पूर्णिया के क्षेत्र से भी दमकल की गाड़ी भेजने लगे […]

रंगरा में पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड कार्यालय परिसर में पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श केंद्र लगाया गया। जिसका उद्घाटन रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं बाल विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं को विशेष करके जो गर्भवती महिला हैं. और बच्चे हैं उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करने का काम करें, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें। सभी गर्भवती और कमजोर महिलाओं को खानपान में हरी सब्जी, दाल , दूध, साग भरपूर मात्रा में लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श […]

बिहपुर : मॉडर्न आंगनबाड़ी सह पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

बिहपुर- बिहपुर बाल विकास परियोजना अन्तर्गत पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया ।मौके पर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र -119 सह पोषण परामर्श केंद्र का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया । एसडीओ ने केंद्र की सेविका पिंकी को शुभकानाएं दी एवं नवगछिया प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया । एसडीओ श्री पाल एवं सीडीपीओ संगीता कुमारी ने पोषण संबधी स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं उसके बाद महिलाओ को कहा की बच्चे के सही देखभाल एवं सही पोषण के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार व महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने में कोई कोर कसर नही रहे । वही सीडीपीओ ने कहा हम बच्चों को बीमार बचपन […]

रंगरा में झाड़ी से निकला अजगर का बच्चा, ग्रामीणों में कोतुहल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के रंगरा गांव के पुवारी टोला में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य दिवाकर सिंह के घर के समीप झारी से एक अजगर का बच्चा निकल गया ।जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच काफी कौतूहल देखा  गया ।अजगर का बच्चा निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छोटे-छोटे बच्चे भी अजगर के बच्चे को देखने के लिए पहुंच गए । अजगर का बच्चा चार फीट लम्बाई का बताया जा रहा है जो चितकबरे रंग का है।पशु चिकित्सक डॉ गोपाल ने बताया कि अजगर प्रजाति का सांप काफी दुर्लभ माना जाता है। यह अधिकांश जंगली एवं पहाड़ी वनक्षेत्र में पाया जाता है।समाजसेवी शक्ति ठाकुर,मुन्नी ठाकुर आदि द्वारा इसे संरक्षित कर रखा गया है।  ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू के […]

रंगरा में परिवार नियोजन को ले आशा कार्यकर्त्ताओं ने निकाली रैली ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में परिवार नियोजन को लेकर आशा कार्यकर्त्ताओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने काम किया। रैली में आशा स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा फैमिली प्लानिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को नारा लगाकर जानकारी दे रहे थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार कर रहे थे। डॉक्टर रंजन ने इस सम्बन्ध में बताया कि परिवार नियोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से रैली निकली गयी। साथ हीं लोगों को परिवार नियोजन के प्रति सकारात्मक पहल के लिए परिवार कल्याण मेला का भी आयोजन किया गया था। DESK 04