Month: September 2021

गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्याशी ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को किया सम्मानित ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी श्री यतेंद्र कुमार पाल से गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्सयाशी संजीव कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं गोपालपुर विधानसभा के कटाव स्थल पर हो रहे कार्यों में हो रहे अनियमितता की शिकायत की गई एवं. नवगछिया में भारी संख्या में जमीनी विवाद पर ध्यान आकृष्ट कराया । अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा आश्वासन दिया गया की थाना पर हो रहे जनता दरबार को अब अपनी देखरेख में अनुमंडल में करवाने का प्रयास करूंगा और भूमि विवाद को अपनी निगरानी में रोकने का पूरा प्रयास करूंगा। DESK 04

रंगरा : विभाग के द्वारा मनमाने पूर्ण तरीके से बिजली काटे जाने को लेकर लोगों में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली विभाग लगातार हीं बिजली देने में कटौती कर रही है। विभाग के द्वारा मनमाने पूर्ण तरीके से बिजली काटे जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप है कि पूरा प्रखंड क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होने के कारण लोगों के घरों के आसपास अभी भी पानी जमा है. जिससे विशेष करके रात में बिजली नहीं रहने के कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जबकि विभाग कोई न कोई बहाना बनाकर 24 घंटे में दर्जनों बार बिजली काट लेती है। कभी-कभी तो घंटों तक बिजली काट ली जाती है। रात में बिजली काटना […]

नवगछिया : जाम लगने के कारण कई ट्रेनों को इमरजेंसी गेट लगाकर निकाला ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर मदन अहिल्या महिला कॉलेज में परीक्षा होने के कारण अचानक छात्राओं की की आवाजाही के साथ-साथ रैक पॉइंट से ट्रक एवं ट्रैक्टर निकलने को लेकर के काफी जाम लग गया। जाम लगभग 2 से ढाई घंटा लगा रहा जाम की सूचना पर नवगछिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक के द्वारा आरपीएफ जीआरपी को केविन पर जाम छुड़ाने के लिए भेजा भी गया जानकारी के अनुसार जाम लग जाने के. बाद कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच इस पूर्वी केबिन पर कई गाड़ी फस गया जिससे किसी तरह से कई ट्रेनों को रोक कर इमरजेंसी गेट लगाकर तत्काल उसे चलाया गया इसमें से मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं दो मालगाड़ी के साथ-साथ एक सवारी गाड़ी भी […]

रंगरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग,चूना व डीडीटी का छिड़काव करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़रंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष आए भीषण बाढ़ के बाद प्रखंड के विभिन्न गांवों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में रंगरा, सधुआ, सहोड़ा, और तीनटंगा दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने एवं लंबे समय तक पानी का ठहराव होने के कारण मच्छर पानी में पनपने लगे है। लोगों को अब संभावित मौसमी बीमारी मलेरिया व डेंगू का डर सताने लगा है। जलजमाव रहने से वैश्विक महामारी के दौरान डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी जनमानस को प्रभावित कर सकती है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के क्षेत्र में फॉगिंग, चूना व डीडीटी का छिड़काव पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है। ऐसे में कोरोना काल के बाद लोगों को […]

नवगछिया : करोड़ों की लागत से बन रहे तटबंध में अनियमितता की शिकायत पर उड़नदस्ता के टीम ने किया जांच ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियापिछले 2 वर्षों से चलने इस्माइलपुर से जहान्वी चौक 10 किलोमीटर लंबा तटबंधकार्य में अनियमितता होने को लेकर के जल संसाधन विभाग के द्वार गठिता 2 सदस्य उड़नदस्ता की टीम के ने सोमवार को जांच किया इस मौके पर अनियमितता की शिकायत करने वाले इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौजूद थे। जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य में तटबंध निर्माण में मिट्टी से अधिक बालू का कार्य करने एवं कई तरह की शिकायत जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से लेकर के बिहार सरकार के मुख्यमंत्री तक को लिखित आवेदन देकर किया था। जिस पर विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उड़नदस्ता के कार्यपालक अभियंता वरुण कुमार के नेतृत्व में दो सदस्य टीम […]

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी रहने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के हाथ -पाँव फूलने लगे हैं। दर्जनों ठेकेदारों के द्वारा बाँस का बंडल डाल कर हो रहे धसान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ बाँस का बंडल व बालू भरी बोरियाँ डाला जा रहा है तो कुछ देर के बाद गंगा नदी की तेज धार में करवाया गया कार्य बह जा रहा है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभागीय अभियंताओं के समक्ष तटबंध को स्पर संख्या छह के निकट बचाना चुनौती से कम नहीं है।हालाँकि मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र मेहता, बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता […]

जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जनता दल यूनाइटेड के ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोनू शर्मा ने खगड़िया, भागलपुर, कटिहार पूर्णिया और मधेपुरा के कार्यकर्ताओं के साथ के जनसंपर्क किया। इस दौरान पुलिस जिला नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने नवगछिया आगमन पर ट्रेडर्स प्रकोष्ठ नवगछिया के जिलाध्यक्ष अंकुश कुमार केडिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर वहां उपस्थित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश सचिव को फूलों की माला पहनाकर एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही जिलाध्यक्ष अंकुश कुमार केडिया ने उन्हें नवगछिया के विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराने का काम किया। DESK 04

Noimg

बिहार के लिए गंगा कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी हो शकील अहमद ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारDESK 040

नवगछियाभारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने नवगछिया के प्रमुख समस्याओं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं की नवगछिया गंगा कोसी के बीच बसा हुआ है अगर नवगछिया के अस्तित्व को बचाना है तो इसके कटाव पर विशेष तौर पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार सरकार के माध्यम से कटाव से बचाव का राशि उपलब्ध कराता है तो केंद्र सरकार भी इस पर सतत निगरानी करें. लेकिन फ्लड फाइटिंग के तहत जो कार्य होता है वह बंदरबांट की तरह हो जाता है जिसके कारण कटाव में सफलता नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर […]

Noimg

बिहपुर : मशरुम पोषक तत्वों का भंडार एवं वैकल्पिक उद्योग – सर्वेश कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित सर्वेश मशरुम उत्पादन केंद्र में बिहपुर, खरीक एवं नारायणपुर के किसानों को मशरुम की ऑर्गेनिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक सर्वेश ने बताया की किसानों को खेती के अलावे मशरुम का उत्पादन वैकल्पिक रुप से करना चाहिये जो कम लागत एवं कम जगह में एक बेहतर लघुउद्योग हो सकता है । शिक्षण शिविर में महिला एवं पुरुष दोनों ने भागीदारी निभाई । नवगछिया प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम , खरीक सहायक प्रबंधक गौरव कुमार , बिहपुर तकनीकी प्रबंधक सन्नी कुमार के द्वारा केंद्र का निरक्षण भी किया गया एवं किसानों को मशरुम उत्पादन की नई तकनीक की जानकारी दी । DESK 04