Month: September 2021

नारायणपुर : आज से मधुरापुर बाजार में टेंपो खड़ी करने पर रोक||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

रात्रि आठ बजे से सुबह नौ बजे तक भारी वाहन की बाजार में एंट्री नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने टेंपो, टोटो और सब्जी विक्रेता के साथ बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आज यानी मंगलवार से मधुरापुर बाजार में टेंपो, ऑटो,टोटो चालक टेंपो पर सवारी को नहीं बैठा सकता है। इसके साथ ही रात्रि आठ बजे से सुबह नौ तक ही भारी वाहनों बालू,गिट्टी, मालवाहक वाहन की एंट्री बाजार में होगी। बैठक में कहा गया कि मधुरापुर इमली पेड़ के वर्मा सेल की जमीन पर,मध्य विद्यालय मधुरापुर बलाहा बजरंगबली मंदिर के पास वर्मा सेल की जमीन पर और मधुरापुर पंडित वाला के पास […]

बिहपुर : भदवी पूर्णिमा पर विभिन्न शिवालयों में हुआ शिव का का जलिभिषेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर :- भदवी पूर्णिमा के अवर पर सवेरे तीन बजे से पूरा प्रखंड शिव के जयघोष से गूँजायमान रहा । भारवी पूर्णिमा के कारण मड़वा ब्रजलेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए जलाभिषेक किया गया । प्रखंड के सोनवर्षा स्थित रामनगर घाट और नन्हकार घाट पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में गंगास्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया । मिनी देवघर के नाम से विख्यात मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम की विशेष मान्यता है । यहाँ ऐसी मान्यता है की भगवान शिव स्वं भादो मास के पूर्णिमा के दिन विराजमान कहते हैं जिसके कारण लोग यहाँ मन्नते लेकर आते हैं । वर्षों मड़वा गांव में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया […]

जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने पर अंचल कार्यालय नारायणपुर में सपरिवार ने किया अनशन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नारायणपुर: सोमवार को बलाहा का दिवाकर कुमार सिंह जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के कारण वर्तमान कानून व्यवस्था से निराश होकर अंचल कार्यालय में पत्नी बेबी देवी,पुत्र वंशराज मौर्या,हंसराज मौर्या,पुत्री लवनयु मौर्या,वैष्णवी मौर्या सपरिवार आमरण अनशन पर बैठ गया था।अनशन की जानकारी दिवाकर ने सीओ को पूर्व में दिया था। इसलिए अंचल कार्यालय नारायणपुर पहुंचकर सपरिवार अनशन किया। इससे पहले दिवाकर ने तीन साल में न्याय पाने के लिए तीन बार आत्मदाह का भी प्रयास किया था लेकिन न्याय नहीं मिला। सोमवार को सीओ अजय कुमार सरकार ने दिवाकर से समस्या जानने के बाद सात दिनों में समाधान करने का अस्वासन देने पर अनशन समाप्त किया गया।लेकिन दिवाकर ने कहा कि इस बार समाधान नहीं हुआ तो सात दिन […]

कदवा में, वैक्सीन के अभाव में 100 लोगों ने लिए टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की शाम तक जिले में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पाने से रविवार को सिर्फ खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी में हीं 100 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं इलाके में दर्जनों लोग टीके के लिए एक दुसरे से संपर्क साधते रहे थे. पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कार्य में मदद कर रहे. शिक्षक सुबोध कुमार ठाकुर व समाजसेवी प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने बताया कि- सोमवार को एपीएचसी ढोलबज्जा, लूरी दास टोला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। DESK 04

ढोलबज्जा : मारपीट से आहत नीतीश ने कर ली थी खुदकुशी, हत्या व आत्महत्या के बीच उल्झी है पुलिस ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां कदवा निवासी किशन मंडल के बेटे नीतीश मंडल के मौत के बाद गांवों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है. जहां हत्या व आत्महत्या के खुलासे को लेकर थाने की पुलिस भी उल्झी हुई है तो वहीं पुलिस शव की खोजबीन व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में लगे हुए हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने भैंसूर को आरोपी बनाते हुए कदवा थाने में आवेदन देकर कहा है कि- सुधिर मंडल व गोनू ने हीं मेरे पति को पीट-पीटकर हत्या के शव को कोसी नदी में बहा दिया. वहीं मृतक की मां डोमनी देवी ने बताई कि- मकई को लेकर भाईयों के बीच मारपीट हुआ, पत्नी भी बराबर […]

नवगछिया के हाई स्कूल में हुआ ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन रविवार को हाई स्कूल नवगछिया में हुआ। टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव) थे। ताइक्वांडो जिला मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बताया कि टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के कोच जेम्स (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), मो नाजिम , खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, आदि उपस्थित थे। टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : – येलो बेल्ट – साकेत यादुकाग्रीन बेल्ट – संजीव कुमार, शिवम कुमार ब्लू बेल्ट – मीनाक्षी कुमारी, अभिनय तन्मय , शिवम सिंहब्लू वन बेल्ट -मेघा कुमारी DESK 04

गोपालपुर के अभिया में धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का विषर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के अभिया बाजार के पूरब टोला के शर्मा टोला में विश्वकर्मा भगवान की स्थापित प्रतिमा का शन्तिपूर्ण विषर्जन रविवार की संध्या अभिया के गंगा घाट पर की गई । विषर्जन के मौके पर सैकड़ों ग्रामीण की मौजूदगी थी, जहां जय बाबा विश्वकर्मा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया था । विषर्जन शोभा यात्रा में युवक एवं बच्चे भजनों पर थिकरतें भी नज़र आये ।मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मंडली के प्रदीप शर्मा कैलाश शर्मा, मुकेश शर्मा, नकुल शर्मा विनय कुमार, कुंदन कुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, सहित शर्मा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे । DESK 04

बिहार के लिए गंगा कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी बोले शकील अहमद ||GS NEWS

बिहारDESK 040

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने नवगछिया के प्रमुख समस्याओं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं की नवगछिया गंगा कोसी के बीच बसा हुआ है अगर नवगछिया के अस्तित्व को बचाना है तो इसके कटाव पर विशेष तौर पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार सरकार के माध्यम से कटाव से बचाव का राशि उपलब्ध कराता है तो केंद्र सरकार भी इस पर सतत निगरानी करें. लेकिन फ्लड फाइटिंग के तहत जो कार्य होता है वह बंदरबांट की तरह हो जाता है जिसके कारण कटाव में सफलता नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर […]

जल्दी बनेगा नवगछिया पूर्ण जिला और भागलपुर में उड़ेंगे जहाज बोले सुशील मोदी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियाबिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सुशील मोदी नवगछिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि नवगछिया पूर्ण राजस्व जिला बनेगा इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि अगर बिहार में जिला का विस्तार या जिला नया बनाने का प्रक्रिया प्रारंभ होगा उसमें सबसे पहले नवगछिया रहेगा पिछले 10 वर्षों में कोई नया जिला का सृजन नहीं किया गया है इसलिए इसे जिला नहीं बनाया जा सका है अगर नया जिला बनाने का कार्य प्रारंभ होगा तो नवगछिया को पहले बनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि भागलपुर में जल्द हवाई जहाज उड़े और यहां के व्यापारियों एवं लोगों को देश विदेश जाने में सहोलित होंगा इसके लिए जल्दी भागलपुर से एक शिष्टमंडल भारत सरकार के […]