Month: September 2021

नवगछिया : झंडापुर के युवक का आम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर एनएच 31 चोरहर ढाला के समीप जोगी कुंवर के ईट प्लांट के पास बदल बाबा स्थान के समीप रविवार की अल सुबह आम के पेड़ में लाल रंग के दुपट्टे से लटकता हुआ एक युवक का शव लोगों ने देखा। वही शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। वही लोगों ने इसकी सूचना झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा वही मृतक युवक की पहचान झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी स्व दयानंद राय के 24 वर्षीय पुत्र तूफानी राय के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार युवक का जिस स्थान पर शव […]

ढोलबज्जा : 10 किग्रा मक्के को लेकर भाई ने बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

शव को कोसी नदी में बहा कर.आरोपित भाई फरार.पुलिस कर रही खोजबीन ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में बीते गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दस किग्रा मक्के के लिए दो सगे भाईयों ने हीं मिल कर छोटे भाई को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतक लक्ष्मीनियां कदवा निवासी किशन मंडल के पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है. वहीं हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपित भाईयों द्वारा कोसी नदी में शव को बहा दिए जाने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कदवा थाने में लिखित आवेदन देते […]

ढोलबज्जा : मेगा वैक्सीनेशन कार्य में कदवा दियारा सबसे आगे ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

कदवा व ढोलबज्जा में, 1180 लोगों ने लिया टीका. ढोलबज्जा: 17 सितंबर को आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कार्य में नवगछिया प्रखंड के कोसी पार के उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा सबसे पंचायत में सबसे आगे रहा है. जहां वैक्सीनेशन कार्य में कदवा व ढोलबज्जा के 1180 लोगों ने टीका लगवाया. उप स्वास्थ्य केन्द्र कदवा दियारा में 350, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा में 330, ढोलबज्जा एपीएचसी में 190, मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में. 80, मरकोश पछियारी टोला में 150, प्राथमिक विद्यालय में 60 व रामपुर में 20 लोगों के कोरोना के टीका लगवाया गया. रविवार को खैरपुर कदवा पंचायत के बेलसंडी कदवा में वैक्सीनेशन कार्य किए जाने की बात बताई जा रही है. वहीं नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शुक्रवार व […]

नवगछिया : प्रथम प्रमुख स्व रामचन्द्र बाबू की मनाई गई पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सैदपुर निवासी गोपालपुर प्रखंड के प्रथम प्रमुख स्व रामचन्द्र बाबू की पुण्यतिथि उनके पुत्र भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह के द्वारा अपने दरवाजे पर पुण्यतिथि समारोह आयोजित कर उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणों व प्रबुद्घ जनों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन चढाया। पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने स्व रामचन्द्र बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व रामचन्द्र बाबू जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों, पीडितों व मजलूमों का आँसू पोछते रहे. इस मौके पर राजपा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो,जदयू नेता चिरंजीवी राय, मुकेश मंडल, वचनेश्वर सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई। DESK 04

नवगछिया : लॉकडाउन के बाद पहली बार मेमू सवारी गाड़ी आज से चलना प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लॉकडाउन के बाद पहली बार मेमू सवारी गाड़ी आज से चलना प्रारंभ।नवगछिया कटिहार बरौनी रेल खंड में कोरोना के कारण बंद पड़ी मेमू पैसेंजर के पुनः परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने मंजूरी देते हुए ट्रेन का समय सारणी जारी कर दिया है जिसमें बताया गया है किगाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक रविवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 03.15 बजे प्रस्थान कर सभ छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक सोमवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 17.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.25 बजे बरौनी पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक सोमवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन […]

प्रगति बाल विद्यालय का उद्घाटन || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

प्रगति बाल विकास योजना के तहत प्रगति बाल बिधायल का उद्घाटन भागलपुर रिजनल मैनेजर पवन कुमार एवं भागलपुर जिला समन्वयक सिम्पल कुमारी द्वारा फ़ीता काटकर किया गया । वहीं कार्यक्रम में मौके पर मुगेंर जिला समन्वयक धनंजय कुमार, झारखंड के गोड्डा जिला समन्वयक दयानंद यादव, भागलपुर प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार मंडल, कृष्णदेव भारती, मुगेंर प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड समन्वयक देव कुमार भारती सहित सिलहन पंचायत के तिलकपुर के कई ग्रामीण मौजूद थे। सिलहन पंचायत के वार्ड नंबर 03 के केन्द्र संख्या PBVY/BH6001/BR2021 के सेविका पद पर मौसम कुमारी एवं सहायक पद पर नितू देवी को नियुक्ति पत्र दे कर पदस्थापित किया गया। इस विद्यालय में तीन वर्ष से छ वर्ष के बच्चे का नामांकन किया […]

बिहपुर : गंगा दियारा क्षेत्र में पुलिस का अपराधियों में आतंक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर -पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं और बिहपुर पुलिस भी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी हैं ।इसी क्रम में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को जमालदी, खैरपुर, लत्तीपुर, नरकटिया, राम नगर सोनवर्षा गंगा में बदमाशों के खिलाफ नदी में नाव से सघन छापेमारी किया । इस दौरान पुलिस के हत्थे बदमाश तो नही चढ़े लेकिन बदमाशों में प्रशासन का खौफ जरुर छा गया है । बिहपुर पुलिस थानाक्षेत्र में बदमाशों की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है । ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जा सकें । इस छापेमारी में एएसआई सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे । DESK 04

नवगछिया : जुगाड़ गाड़ी को ट्रैक्टर के द्वारा टक्कर मारने से चार व्यक्ति घायल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

जुगाड़ गाड़ी को ट्रैक्टर के द्वारा टक्कर मारने से चार व्यक्ति घायल संवाद सहयोगी, नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के बैंक आफ इंडिया के पास एनएच 31 पर जुगाड़ी गाड़ी को ट्रैक्टर के द्वारा टक्कर मारने से चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में कटिहार जिला के फलका निवासी मु. अमीन मंसूरी के पुत्र मु. कुबरान, मु. इबरान, शमीम मंसूरी के पुत्र मु. नईम, मु. उजीर मंसूरी के पुत्र मु. रियान हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। बताया गया कि सभी लोग रुई धुनने वाली जुगाड़ गाड़ी से लक्खीसराय रूई धुनने के लिए जा रहे थे। एनएच 31 पर ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को टक्कर मार दिया। DESK 04

नवगछिया : कुत्ता को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में भाई बहन घायल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

कुत्ता को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में भाई बहन घायल संवाद सहयोगी, नवगछिया: नवगछिया थाना चौक पर कुत्ता को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में भाई बहन घायल हो गए। घायलों में रंगरा ओपी क्षेत्र के साधोपुर निवासी अभय कुमार के पुत्र आशीष कुमार व उसकी बहन खुश्बु कुमारी हैं। आशीष बहन के साथ घर से बाइक लेकर नवगछिया बाजार जा रहा था। नवगछिया थाना चौक के पास कुत्ता को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। भाई बहन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनो घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के उपरांत दोनो को छुट्टी दे दी गई DESK 04

स्वयं सहायता भत्ता योजना से युवाओं को मिल रही मदद: रवि कुमार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सात निश्चय योजना में आर्थिक हल युवाओं को बल के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर 2016 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की थी. जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इस योजना की मदद से विद्यार्थियों को रोजगार की तलाश करने में सहूलियत मिल रही है. बारहवीं पास वैसे युवक-युवती जिनकी आयु पच्चीस वर्ष से कम हो और आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दो वर्ष तक प्रति माह एक हजार रूपए रोजगार की तलाश करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिया जाता है. साथ ही […]